खूंटीः जिले का एकमात्र बिरसा कॉलेज खूंटी में इंटर की पढ़ाई बंद होने के विरोध में छात्र अब आंदोलन के मूड में हैं. छात्र नेता प्रकाश टूटी, अमित महतो, अनुज कुमार, सौरभ कुमार साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने इंटर में एडमिशन शुरू कराने की मांग को लेकर आवाज बुलंद करते हुए बुधवार को कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. धरना के बाद सैकड़ों छात्रों ने प्राचार्या के नाम आवेदन लिखकर फिर से इंटर में एडमिशन शुरू कराने का आग्रह किया है.
छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
छात्रों ने कहा कि यदि जल्द कॉलेज में एडमिशन शुरू नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. कॉलेज में इंटर को पढ़ाई की मांग को लेकर छात्र नेता प्रकाश टूटी ने कहा कि लगभग तीन हजार इंटर के छात्र बिरसा कॉलेज में पढ़ते हैं. यहां एडमिशन बंद हो जाने से हजारों छात्र पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे. जिले में बाकी जितने भी कॉलेज हैं, उनमें चुनकर सिर्फ मेधावी छात्रों का ही दाखिला लिया जाता है. साथ ही बाकी के कॉलेजों में सीट भी बहुत कम है.
छात्रों ने आम लोगों से भी मांगा समर्थन
वहीं छात्र नेता सौरभ कुमार साहू ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ बिरसा कॉलेज खूंटी के छात्रों की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह लड़ाई जिले के हर व्यक्ति की लड़ाई है. लगभग हर घर से किसी न किसी सदस्य ने बिरसा कॉलेज खूंटी से शिक्षा प्राप्त की है और आगे भी शिक्षा प्राप्त करेंगे. ऐसे में आम लोगों को भी आगे आकर छात्रों का साथ देना चाहिए, ताकि कॉलेज में इंटर की पढ़ाई फिर से शुरू हो सके.
यूनिवर्सिटी के आदेश पर कॉलेज में इंटर की पढ़ाई है बंदः प्रिंसिपल
इस संबंध में बिरसा कॉलेज के प्रिंसिपल जेरमेन कुल्लू कीड़ो ने कहा कि यूनिवर्सिटी के आदेश पर कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद की गई है. जैसे ही आदेश मिलेगा इंटर पढ़ाई शुरू कराने की पहल की जाएगी. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पढ़ाई बंद होने के कारण नहीं बताया. उन्होंने बताया कि नए एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी से ही रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें-
Ranchi News: रांची में छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
स्वामित्व योजना के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, 5वीं अनुसूची के प्रावधान के पालन की मांग