ETV Bharat / education-and-career

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन, माध्यमिक विद्यालय के 22373 पदों के लिए एग्जाम - BPSC TRE 3 Exam - BPSC TRE 3 EXAM

BPSC TRE 3 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तीसरे चरण की परीक्षा का आज चौथा और आखिरी दिन है. 27 जिलों में माध्यमिक विद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 22373 पदों के लिए आज परीक्षा हो रही है. यहां जानें टाइमिंग.

BPSC TRE 3
बीपीएससी टीआरई 3 की परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 9:36 AM IST

पटना: बीपीएससी टीआरई 3 के तहत 87774 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए चल रही परीक्षा आज सोमवार को समाप्त हो रही है. आज परीक्षा के चौथे और आखिरी दिन उच्च माध्यमिक में विभिन्न विषयों के लिए 22373 पदों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन आज के दिन दो शिफ्ट में हो रहा है. प्रथम पाली में 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न तक होगी. उच्च माध्यमिक में सामान्य विद्यालय और अनुसूचित जनजाति कल्याण विद्यालय के कक्षा 11- 12 के लिए सभी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है.

27 जिलों में बनें परीक्षा केंद्र: इसके अलावा दूसरी पाली में 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा 6-10 के लिए कम्प्यूटर और संगीत/कला विषय के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 27 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रहा है.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय: आयोग के निर्देश के अनुरूप परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है. पहली पाली के लिए सुबह 8:30 तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद 1 घंटे के समय में बायोमेट्रिक मिलान और जरूरी डॉक्यूमेंट की चेकिंग होती है.

कदाचार करने वालों पर होगी ये कार्रवाई: बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा है कि यदि कोई अभ्यार्थी परीक्षा में कदाचार करते पाए जाते हैं, पेपर लीक की कोशिश करते हैं, अथवा पेपर लीक की अफवाह फैलाते हैं तो उन्हें आयोग की आगे की परीक्षाओं से अगले 5 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के तहत प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए 581305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 19 जुलाई से शुरू हुई यह परीक्षा आज 22 जुलाई को समाप्त हो रही है.

पटना: बीपीएससी टीआरई 3 के तहत 87774 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए चल रही परीक्षा आज सोमवार को समाप्त हो रही है. आज परीक्षा के चौथे और आखिरी दिन उच्च माध्यमिक में विभिन्न विषयों के लिए 22373 पदों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन आज के दिन दो शिफ्ट में हो रहा है. प्रथम पाली में 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न तक होगी. उच्च माध्यमिक में सामान्य विद्यालय और अनुसूचित जनजाति कल्याण विद्यालय के कक्षा 11- 12 के लिए सभी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है.

27 जिलों में बनें परीक्षा केंद्र: इसके अलावा दूसरी पाली में 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा 6-10 के लिए कम्प्यूटर और संगीत/कला विषय के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 27 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रहा है.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय: आयोग के निर्देश के अनुरूप परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है. पहली पाली के लिए सुबह 8:30 तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद 1 घंटे के समय में बायोमेट्रिक मिलान और जरूरी डॉक्यूमेंट की चेकिंग होती है.

कदाचार करने वालों पर होगी ये कार्रवाई: बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा है कि यदि कोई अभ्यार्थी परीक्षा में कदाचार करते पाए जाते हैं, पेपर लीक की कोशिश करते हैं, अथवा पेपर लीक की अफवाह फैलाते हैं तो उन्हें आयोग की आगे की परीक्षाओं से अगले 5 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के तहत प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए 581305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 19 जुलाई से शुरू हुई यह परीक्षा आज 22 जुलाई को समाप्त हो रही है.

पढ़ें-गणित के परीक्षार्थियों को आसान लगा प्रश्न पत्र तो सोशल साइंस के कैंडिडेट बोले- 'मध्यकालीन इतिहास से पूछे गए अधिक सवाल' - BPSC TRE 3 Exam

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन, प्रारंभिक विद्यालय के 28026 पदों के लिए एग्जाम - BPSC TRE 3 Exam'

TRE 3 के पहले दिन किसी को प्रश्नों ने उलझाया तो कोई बोला जबरदस्त, पेपर लीक रोकने के लिए इस्तेमाल हुआ रंग का प्रश्न पत्र सेट - BPSC Teacher Exam

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों को हिन्दी के प्रश्न ने किया परेशान, रीजनिंग के कुछ प्रश्न ज्यादा घुमावदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.