ETV Bharat / education-and-career

बिहार की पंचायतों में 3800 पदों के लिए जल्द होगी भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी? - BIHAR JOB

बिहार में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. बिहार पंचायती राज विभाग की ओर से बहाली निकाली गयी है.

बिहार में नौकरी
बिहार में नौकरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2024, 10:29 AM IST

पटनाः बिहार में नौकरी की बहार है. राज्य के पंचायतों में कचहरी सचिव और न्याय मित्र के 3810 रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी. प्रदेश की 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद है. न्याय मित्र के भी 7623 पद हैं. लेकिन वर्तमान स्थिति में 6117 कचहरी सचिव और 5319 न्याय मित्र कार्यरत हैं. कचहरी सचिव के 15006 पद और न्याय मित्र के 2304 पद पर जल्द बहाली आने वाली है. पंचायती राज विभाग की ओर से इस बहाली को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

शैक्षणिक योग्यता: इस बहाली में आरक्षण रोस्टर के अनुसार कचहरी सचिव और न्याय मित्र को एक फिक्स मानदेय मिलेगा. कचहरी सचिव के लिए न्यूनतम फ्रैक्शन एक योग्यता इंटरमीडिएट पास होना है जबकि न्याय मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता लॉ ग्रेजुएट होना है. ग्राम कचहरी और न्याय मित्र की बहाली की प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से होती है. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंक और आरक्षण पोस्ट के आधार पर यह चयन प्रक्रिया पूरी होती है.

कितना मिलेगा वेतन: पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने जानकारी दी है कि कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों पर दिसंबर तक भर्ती कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान समय में कचहरी सचिव को ₹6000 का मानदेय का भुगतान होता है जबकि न्याय मित्र को ₹7000 प्रति माह मानदेय का भुगतान होता है.

क्या होता है कामः ग्राम कचहरी में कचहरी सचिव रजिस्टर को मेंटेन करने के साथ-साथ सरपंच के कार्य में मदद करते हैं. न्याय मित्र कचहरी में सरपंच को न्यायिक मामले में सलाह देते हैं. पंचायत स्तर पर छोटे-मोटे विवाद के निपटारा में इनका बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है. कचहरी सचिव और न्याय मित्र लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं.

जिले में खाली पदः बिहार के पूर्वी चंपारण में सबसे ज्यादा कचहरी सचिव का पद खाली है. वहीं मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा न्याय मित्र का पद खाली है. इसके अलावे अन्य जिलों में भी बहाली की जाएगी. जिले में खाली पदों की संख्या इस प्रकार है.

जिलान्याय मित्रकचहरी सचिव
पूर्वी चंपारण146129
पटना9166
पश्चिमी चंपारण6359
मुजफ्फरपुर 15862
नालंदा6468
पूर्णिया 4732
मधुबनी 154 67
कटिहार8053
गोपालगंज 7648
जमुई 3743
गया 8752
अररिया8050
बेगूसराय6543
भागलपुर 7241

यह भी पढ़ेंः नौकरी बदलते ही EPFO आपको देगा स्पेशल फीचर, चुटकियों में होंगे मालामाल - EPFO Account

पटनाः बिहार में नौकरी की बहार है. राज्य के पंचायतों में कचहरी सचिव और न्याय मित्र के 3810 रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी. प्रदेश की 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद है. न्याय मित्र के भी 7623 पद हैं. लेकिन वर्तमान स्थिति में 6117 कचहरी सचिव और 5319 न्याय मित्र कार्यरत हैं. कचहरी सचिव के 15006 पद और न्याय मित्र के 2304 पद पर जल्द बहाली आने वाली है. पंचायती राज विभाग की ओर से इस बहाली को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

शैक्षणिक योग्यता: इस बहाली में आरक्षण रोस्टर के अनुसार कचहरी सचिव और न्याय मित्र को एक फिक्स मानदेय मिलेगा. कचहरी सचिव के लिए न्यूनतम फ्रैक्शन एक योग्यता इंटरमीडिएट पास होना है जबकि न्याय मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता लॉ ग्रेजुएट होना है. ग्राम कचहरी और न्याय मित्र की बहाली की प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से होती है. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंक और आरक्षण पोस्ट के आधार पर यह चयन प्रक्रिया पूरी होती है.

कितना मिलेगा वेतन: पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने जानकारी दी है कि कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों पर दिसंबर तक भर्ती कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान समय में कचहरी सचिव को ₹6000 का मानदेय का भुगतान होता है जबकि न्याय मित्र को ₹7000 प्रति माह मानदेय का भुगतान होता है.

क्या होता है कामः ग्राम कचहरी में कचहरी सचिव रजिस्टर को मेंटेन करने के साथ-साथ सरपंच के कार्य में मदद करते हैं. न्याय मित्र कचहरी में सरपंच को न्यायिक मामले में सलाह देते हैं. पंचायत स्तर पर छोटे-मोटे विवाद के निपटारा में इनका बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है. कचहरी सचिव और न्याय मित्र लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं.

जिले में खाली पदः बिहार के पूर्वी चंपारण में सबसे ज्यादा कचहरी सचिव का पद खाली है. वहीं मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा न्याय मित्र का पद खाली है. इसके अलावे अन्य जिलों में भी बहाली की जाएगी. जिले में खाली पदों की संख्या इस प्रकार है.

जिलान्याय मित्रकचहरी सचिव
पूर्वी चंपारण146129
पटना9166
पश्चिमी चंपारण6359
मुजफ्फरपुर 15862
नालंदा6468
पूर्णिया 4732
मधुबनी 154 67
कटिहार8053
गोपालगंज 7648
जमुई 3743
गया 8752
अररिया8050
बेगूसराय6543
भागलपुर 7241

यह भी पढ़ेंः नौकरी बदलते ही EPFO आपको देगा स्पेशल फीचर, चुटकियों में होंगे मालामाल - EPFO Account

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.