समस्तीपुर: अगर आप विदेश में नौकरी करना चाहते है तो, यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल श्रम संसाधन विभाग में मॉरीशस में नौकरी को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया है. जिला श्रम संसाधन विभाग ने इसको लेकर आगामी 27 अगस्त के दोपहर दो बजे तक का समय दिया है, अभ्यर्थी अपना आवेदन श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
नौकरी के लिए ये हुनर है जरूरी: इसका लाभ उन्ही आवेदकों को दिया जायेगा जिनका बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होगा. वैसे जिनका निबंधन अभी तक नहीं हुआ वह निर्धारित तारीख से पहले अपना निबंधन जिला नियोजनालय में करवा सकते है. जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह के तरफ से जारी इस नियोजन को लेकर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिनके पास कपड़ो की सिलाई करने का हुनर है, उनके लिए मॉरीशस में निजी संस्था रोजगार उपलब्ध कराएगी.
कितना होगा वेतन?: आवेदक को मॉरीशस में निजी संस्था के नियम और शर्तो के अनुरूप काम करना होगा. वहीं इच्छुक आवेदक को अंग्रेजी भाषा बोलने, लिखने और समझने का ज्ञान जरूरी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, सूट सिलने वाले को 25000 मासिक और भोजन भत्ता, वहीं पैंट-शर्ट सिलने वाले को 20000 मासिक वेतन और भोजन भत्ता मॉरीशस के रुपये में दिया जाएगा.
याद से ले जाएं ये जरूरी कागजात: गौरतलब हो कि इसको लेकर इच्छुक अभ्यर्थी को नौकरी के लिए आवेदन करते समय निबंधन प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से चाहिए होगा. वहीं इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा औरअन्य प्रमाण-पत्रों का फोटो कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र जमा करना होगा.