ETV Bharat / education-and-career

BBOSE ने आवेदन करने की प्रक्रिया में किया बदलाव, अब ऑफलाइन के बदले ऑनलाइन होगा सारा काम - BBOSE Application Process - BBOSE APPLICATION PROCESS

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड यानी बीबोस ने आवेदन करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब ऑफलाइन के बदले ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. इसके लिए विभाग के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. पढ़ें पूरी खबर.

BBOSE ने आवेदन करने की प्रक्रिया में किया बदलाव
BBOSE ने आवेदन करने की प्रक्रिया में किया बदलाव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 6:32 AM IST

पटनाः बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड यानी बीबोस अकादमिक सत्र को नियमित करने के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. अब विद्यार्थी माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक में नामांकन अथवा निबंध ऑनलाइन मोड में ही करेंगे. विद्यार्थी इसके लिए विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन अथवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा अब विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन मोड से ही प्राप्त करेंगे.

आवेदन पत्र में त्रुटि का सुधार ऑनलाइनः बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी. बताया कि जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक में नामांकन अथवा निबंध करा लिया है. इसके बाद आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है तो इसका भी निराकरण बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही होगा. किसी भी प्रकार के त्रुटि निराकरण के लिए बीबोस कार्यालय पटना में आने की आवश्यकता नहीं होगी. इस कार्य के लिए किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क करना भी प्रतिबंधित है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लेगी परीक्षाः बीबोस की ओर से बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र जून 2023 और दिसंबर 2023 की लंबित परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जून 2024 में संपन्न करा लिया जाएगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

जून 2024 की परीक्षा इसी साल होगीः परीक्षा सत्र को नियमित करने के लिए जून 2024 की परीक्षा का आयोजन भी इसी वर्ष जून के महीने में करा लिया जाएगा. छात्रों की सुविधा के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम की सभी पुस्तक ऑनलाइन बोर्ड के वेबसाइट पर ए-बुक के रूप में उपलब्ध है. इसके साथ ही जून 2025 सत्र के लिए नामांकन और आवेदन प्रपत्र भरा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः

पटनाः बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड यानी बीबोस अकादमिक सत्र को नियमित करने के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. अब विद्यार्थी माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक में नामांकन अथवा निबंध ऑनलाइन मोड में ही करेंगे. विद्यार्थी इसके लिए विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन अथवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा अब विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन मोड से ही प्राप्त करेंगे.

आवेदन पत्र में त्रुटि का सुधार ऑनलाइनः बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी. बताया कि जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक में नामांकन अथवा निबंध करा लिया है. इसके बाद आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है तो इसका भी निराकरण बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही होगा. किसी भी प्रकार के त्रुटि निराकरण के लिए बीबोस कार्यालय पटना में आने की आवश्यकता नहीं होगी. इस कार्य के लिए किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क करना भी प्रतिबंधित है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लेगी परीक्षाः बीबोस की ओर से बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र जून 2023 और दिसंबर 2023 की लंबित परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जून 2024 में संपन्न करा लिया जाएगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

जून 2024 की परीक्षा इसी साल होगीः परीक्षा सत्र को नियमित करने के लिए जून 2024 की परीक्षा का आयोजन भी इसी वर्ष जून के महीने में करा लिया जाएगा. छात्रों की सुविधा के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम की सभी पुस्तक ऑनलाइन बोर्ड के वेबसाइट पर ए-बुक के रूप में उपलब्ध है. इसके साथ ही जून 2025 सत्र के लिए नामांकन और आवेदन प्रपत्र भरा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.