ETV Bharat / business

सोनी के साथ मर्जर रद्द के बाद जी के शेयरों में 27 फीसदी की गिरावट आई - जी शेयर की कीमत

Zee Share Price- सोनी के साथ विलय रद्द होने के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. कंपनी के शेयर 27.38 फीसदी के गिरावट के साथ 168.05 रुपये पर कारोबार कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर... Zee-Sony डील खत्म, नहीं होगा मर्जर, निवेशक रूठे, जानें क्या हुआ जी के शेयरों का हाल

Stock Market (File Photo)
शेयर बाजार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:05 PM IST

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन जी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर 27.38 फीसदी के गिरावट के साथ 168.05 रुपये पर कारोबार कर रहे है. सोनी के ओर जी के साथ मर्जर को रद्द करने के बाद कंपनी के शेयरों में गिराव दर्ज की गई है.

इसके साथ ही दो साल से अधिक समय तक काम में रहने के बाद सोमवार को सोनी के साथ प्रस्तावित 10 बिलियन डॉलर के विलय को रद्द करने के बाद कई ब्रोकरेज ने जी एंटरटेनमेंट के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है. इसके अतिरिक्त, सोनी ने 90 मिलियन डॉलर अधिक मूल्य की समाप्ति शुल्क की भी मांग की है.

जी के शेयरों में इससे पहले 2019 में प्रमोटर गिरवी संकट के दौरान कई गुना गिरावट देखी गई थी. 2021 में सोनी के साथ विलय की घोषणा के बाद, शेयर 347.8 रुपयेकी कीमत को फिर से हासिल करने में कामयाब नहीं हुए, जो विलय की घोषणा से एक दिन पहले 21 दिसंबर, 2021 का समापन मूल्य था.

सीएलएसए ने घटाया जी का रेटिंग
बता दें कि ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जी को पहले खरीदें से डाउनग्रेड करके सेल कर दिया है. इसने अपना मूल्य लक्ष्य भी पहले के 300 रुपये से घटाकर 198 रुपये कर दिया है. सीएलएसए का मानना है कि जी का मूल्यांकन 18 गुना के विलय अनुमान से घटकर अगस्त 2021 के मूल्य-से-आय के 12 गुना के स्तर पर आ गया है.

2019 के अभूतपूर्व प्रमोटर शेयर गिरवी संकट के बाद से जी का कॉरपोरेट गवर्नेंस अधिक फोकस में रहा है. इसमें जी के प्रमोटर ने कई हिस्सेदारी की बिक्री के साथ लोन चुकाया, जिससे प्रमोटर की शेयरधारिता पहले के 42 फीसदी से गिरकर 4 फीसदी हो गई. ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी स्टार के कथित विलय के साथ इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, ZEE फोकस में

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन जी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर 27.38 फीसदी के गिरावट के साथ 168.05 रुपये पर कारोबार कर रहे है. सोनी के ओर जी के साथ मर्जर को रद्द करने के बाद कंपनी के शेयरों में गिराव दर्ज की गई है.

इसके साथ ही दो साल से अधिक समय तक काम में रहने के बाद सोमवार को सोनी के साथ प्रस्तावित 10 बिलियन डॉलर के विलय को रद्द करने के बाद कई ब्रोकरेज ने जी एंटरटेनमेंट के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है. इसके अतिरिक्त, सोनी ने 90 मिलियन डॉलर अधिक मूल्य की समाप्ति शुल्क की भी मांग की है.

जी के शेयरों में इससे पहले 2019 में प्रमोटर गिरवी संकट के दौरान कई गुना गिरावट देखी गई थी. 2021 में सोनी के साथ विलय की घोषणा के बाद, शेयर 347.8 रुपयेकी कीमत को फिर से हासिल करने में कामयाब नहीं हुए, जो विलय की घोषणा से एक दिन पहले 21 दिसंबर, 2021 का समापन मूल्य था.

सीएलएसए ने घटाया जी का रेटिंग
बता दें कि ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जी को पहले खरीदें से डाउनग्रेड करके सेल कर दिया है. इसने अपना मूल्य लक्ष्य भी पहले के 300 रुपये से घटाकर 198 रुपये कर दिया है. सीएलएसए का मानना है कि जी का मूल्यांकन 18 गुना के विलय अनुमान से घटकर अगस्त 2021 के मूल्य-से-आय के 12 गुना के स्तर पर आ गया है.

2019 के अभूतपूर्व प्रमोटर शेयर गिरवी संकट के बाद से जी का कॉरपोरेट गवर्नेंस अधिक फोकस में रहा है. इसमें जी के प्रमोटर ने कई हिस्सेदारी की बिक्री के साथ लोन चुकाया, जिससे प्रमोटर की शेयरधारिता पहले के 42 फीसदी से गिरकर 4 फीसदी हो गई. ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी स्टार के कथित विलय के साथ इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, ZEE फोकस में
Last Updated : Jan 23, 2024, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.