ETV Bharat / business

ICICI बैंक और यस बैंक के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, अब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है जेब - Service Charges on Savings Accounts - SERVICE CHARGES ON SAVINGS ACCOUNTS

SAVINGS ACCOUNTS- यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक 1 मई से सेविंग अकाउंट पर सर्विसिंग शुल्क में बदलाव करेंगे. क की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शेड्यूल 1 मई, 2024 से प्रभावी होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: प्राइवेट क्षेत्र के यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 1 मई से अपने बचत खाता सर्विसिंग शुल्क में बदलाव करेंगे. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शेड्यूल 1 मई, 2024 से प्रभावी होगा. बता दें कि यस बैंक ने कुछ खाते भी बंद कर दिए हैं. इसके अलावा, दोनों बैंकों ने चुनिंदा खाता प्रकारों को बंद करने का निर्णय लिया है.

आईसीआईसीआई बैंक

  • मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (एमएबी), नकद लेनदेन शुल्क, एटीएम इंटरचेंज शुल्क आदि कुछ अलग-अलग बैंकिंग सेवाएं हैं जिन्हें आईसीआईसीआई बैंक संशोधित करेगा.
  • बैंक द्वारा कई खाते, जैसे एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, प्रिविलेज अकाउंट्स एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, एसेट लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट और ऑरा सेविंग्स अकाउंट आदि बंद कर दिए जाएंगे.

आईसीआईसीआई बैंक के नियमित बचत खाते के संशोधित शुल्क हैं,

  • आईएमपीएस - बाहरी लेनदेन- बैंक लेनदेन राशि के आधार पर लेअर शुल्क लगाएगा, जो लेनदेन मूल्य के आधार पर प्रति लेनदेन 2.50 से 15 रुपये तक होगा.
  • नकद लेनदेन शुल्क- आईसीआईसीआई बैंक थर्ड पार्टी के लेनदेन सहित घरेलू और गैर-घरेलू शाखाओं में लेनदेन के लिए शुल्क समायोजित करेगा.
  • डेबिट कार्ड की वार्षिक फीस- 200 रुपये प्रति वर्ष (ग्रामीण स्थानों के लिए 99 रुपये प्रति वर्ष)
  • चेक बुक- एक साल में 25 चेक पेज के लिए शून्य और उसके बाद 4 रुपये प्रति पेज

यस बैंक
यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, निम्नलिखित साइटें बंद कर दी जाएंगी

  • एक्सएलआरईटी एसए, सेविंग्स एडवांटेज/हां ग्रेस/सेविंग्स एक्सक्लूसिव, यस सेविंग्स सेलेक्ट/हां समृद्धि, प्राइम/एसेंट/क्रेस्ट, हां सम्मान, और सेविंग्स प्रो.

यस बैंक विभिन्न बचत खाता प्रकारों में अपनी मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (एएमबी) आवश्यकताओं को भी संशोधित करेगा,

  • बचच खाता यस एसेंस एसए, प्रो प्लस और यस रेस्पेक्ट एसए के लिए 25,000 रुपये के एएमबी की जरुरत होगी, अधिकतम शुल्क 750 रुपये होगा.
  • बचत खाता PRO 10,000 रुपये का AMB अनिवार्य करेगा, साथ ही अधिकतम शुल्क 750 रुपये होगा.
  • बचत मूल्य/किसान एसए के लिए 5000 रुपये, अधिकतम शुल्क 500 रुपये है.
  • माई फर्स्ट यस के लिए 2500 रुपये, अधिकतम शुल्क 250 रुपये है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: प्राइवेट क्षेत्र के यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 1 मई से अपने बचत खाता सर्विसिंग शुल्क में बदलाव करेंगे. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शेड्यूल 1 मई, 2024 से प्रभावी होगा. बता दें कि यस बैंक ने कुछ खाते भी बंद कर दिए हैं. इसके अलावा, दोनों बैंकों ने चुनिंदा खाता प्रकारों को बंद करने का निर्णय लिया है.

आईसीआईसीआई बैंक

  • मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (एमएबी), नकद लेनदेन शुल्क, एटीएम इंटरचेंज शुल्क आदि कुछ अलग-अलग बैंकिंग सेवाएं हैं जिन्हें आईसीआईसीआई बैंक संशोधित करेगा.
  • बैंक द्वारा कई खाते, जैसे एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, प्रिविलेज अकाउंट्स एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, एसेट लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट और ऑरा सेविंग्स अकाउंट आदि बंद कर दिए जाएंगे.

आईसीआईसीआई बैंक के नियमित बचत खाते के संशोधित शुल्क हैं,

  • आईएमपीएस - बाहरी लेनदेन- बैंक लेनदेन राशि के आधार पर लेअर शुल्क लगाएगा, जो लेनदेन मूल्य के आधार पर प्रति लेनदेन 2.50 से 15 रुपये तक होगा.
  • नकद लेनदेन शुल्क- आईसीआईसीआई बैंक थर्ड पार्टी के लेनदेन सहित घरेलू और गैर-घरेलू शाखाओं में लेनदेन के लिए शुल्क समायोजित करेगा.
  • डेबिट कार्ड की वार्षिक फीस- 200 रुपये प्रति वर्ष (ग्रामीण स्थानों के लिए 99 रुपये प्रति वर्ष)
  • चेक बुक- एक साल में 25 चेक पेज के लिए शून्य और उसके बाद 4 रुपये प्रति पेज

यस बैंक
यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, निम्नलिखित साइटें बंद कर दी जाएंगी

  • एक्सएलआरईटी एसए, सेविंग्स एडवांटेज/हां ग्रेस/सेविंग्स एक्सक्लूसिव, यस सेविंग्स सेलेक्ट/हां समृद्धि, प्राइम/एसेंट/क्रेस्ट, हां सम्मान, और सेविंग्स प्रो.

यस बैंक विभिन्न बचत खाता प्रकारों में अपनी मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (एएमबी) आवश्यकताओं को भी संशोधित करेगा,

  • बचच खाता यस एसेंस एसए, प्रो प्लस और यस रेस्पेक्ट एसए के लिए 25,000 रुपये के एएमबी की जरुरत होगी, अधिकतम शुल्क 750 रुपये होगा.
  • बचत खाता PRO 10,000 रुपये का AMB अनिवार्य करेगा, साथ ही अधिकतम शुल्क 750 रुपये होगा.
  • बचत मूल्य/किसान एसए के लिए 5000 रुपये, अधिकतम शुल्क 500 रुपये है.
  • माई फर्स्ट यस के लिए 2500 रुपये, अधिकतम शुल्क 250 रुपये है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.