मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 192 अंकों के गिरावट के साथ 74,845 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी के गिरावट के साथ 22,688 पर खुला. आज बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एनटीपीसी, एल एंड टी, डिविस लैब्स, टाटा मोटर्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, Kotakbank गिरावट के साथ रेड जोन में कारोबार कर रहे है.
अमेरिकी मार्च मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से अधिक गर्म आए, मार्च तक वर्ष के लिए उपभोक्ता कीमतों में 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई. इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में यथास्थिति बनाए रखने, ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचा रखने और इस साल तीन के बजाय दो दरों में कटौती का सहारा लेने की संभावना बढ़ गई है. बता दें कि कल (गुरूवार) को ईद को लेकर शेयर बाजार बंद था.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 354 अंकों के उछाल के साथ 75,038 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.49 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,753 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड, बीपीसीएल, हिंडल्कों, कोटक महिन्द्रा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, मारुती सुजकी, डिविस लैब्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया. ऑटो और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहे. वहीं, निफ्टी बैंक पहली बार 49,000 के पार कर गया.