नई दिल्ली: शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत दोनों नेताओं से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बता दें कि संसद के बाहर कल हुई धक्का-मुक्की में घायल हुए दोनों सांसद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट हैं. यह घटना संसद में एनडीए और इंडिया गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बाद हुई. जिसमें दोनों बीजेपी सांसदों के सिर में चोट आई है और उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या भी है.
इसके पहले गुरुवार को केंदीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर दोनों नेताओं से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना था. जिसके बाद आज आरएमएल के डॉक्टरों से भी केंद्रीय कृषि मंत्री ने दोनों सांसदों की सेहत का अपडेट लिया.
आरएमएल के डॉक्टरों ने दोनों सांसदों के हेल्थ का दिया अपडेट : वहीं, आरएमएल के डॉक्टरों ने दोनों सांसदों की सेहत पर शुक्रवार को अपडेट दिया है. घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर आरएमएल के एमएस डॉ अजय शुक्ला ने कहा, “दोनों की हालत बेहतर है. उनका बीपी नियंत्रण में है. फिलहाल वे आईसीयू में हैं. टीम उनकी निगरानी करेगी. सीनियर डॉक्टर उसके बाद निर्णय लेंगे. सीटी स्कैन और एमआरआई दोनों रिपोर्ट सामान्य हैं.
ये भी पढ़ें :