नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में लड़की के साथ रेप के मामले में कानूनी कार्रवाई न किए जाने के चलते गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा साइबर क्राइम थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना 113 पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं आरोपी को हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है .
फ़रियाद न सुनने के मामले में थाना प्रभारी हुए निलंबित : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी की मीडिया सेल प्रभारी सुबोध तोमर ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत की घटना के सम्बन्ध में लड़का और लड़की पूर्व से परिचित है, दोनो जनपद बुलंदशहर के रहने वाले है. नोएडा की एक कंपनी में साथ-साथ कार्य करते हैं तथा दोनो के आपस में अच्छे संबंध थे. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर थाना सेक्टर-113 नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है. संज्ञान में आने के बाद विधिक कार्यवाही न करने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर विजय गौतम को निलंबित किया गया है.
पीड़िता की नहीं हुई सुनवाई : रेप की शिकार एक पीड़िता अपनी समस्या को लेकर गुरुवार को सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने गई, जहां पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया कि एक युवक द्वारा उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया और उसका वीडियो भी बनाया गया है, जिसे वायरल किए जाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है.
पीड़िता की सुनवाई और मदद के साथ ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करके साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने पीड़िता को थाना 113 भेज दिया और खुद के थाने का मामला न होना बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया. पूरे मामले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई तो उनके द्वारा मामले की जांच की गई, जिसमें साइबर क्राइम थाना प्रभारी को दोषी पाया गया , जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :