नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सभी 11 जिला अदालतों में शुक्रवार से पुराने लंबित ट्रैफिक चालान का निस्तारण कराने के लिए ईवनिंग कोर्ट की शुरुआत की गई है. अब हर कार्य दिवस में शाम को 5 बजे से 7 बजे तक इवनिंग कोर्ट कार्य करेंगे.
राउज एवेन्यू कोर्ट में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज मनमोहन ने कहा;''हम अगर विदेश में जाते हैं तो वहां की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या और लोगों के द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने की स्थिति देखने को नहीं मिलती. दिल्ली में बड़ी संख्या में ट्रैफिक चालान कटते हैं. दिल्ली में वर्ष 2021 तक के लंबित ट्रैफिक चालानों की संख्या 2 करोड़ से अधिक है. इन कोर्ट के शुरू होने से लोग आसानी से ट्रैफिक चालान का निस्तारण अपनी सुविधानुसार घर के नजदीक स्थित कोर्ट में करा सकते हैं.''
एक्टिंग चीफ जस्टिस दिल्ली हाई कोर्ट जस्टिस विभू भाखरू ने कहा कि ईवनिंग कोर्ट ट्रैफिक चालान की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. इसके लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के सहयोग से एक ऐसा डाटाबेस तैयार किया गया, जिससे आसानी से लोग अपने ट्रैफिक चालान का निस्तारण करा सकें. दिल्ली पुलिस और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ मिलकर के ये डाटाबेस तैयार किया गया है.
प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज (मुख्यालय) संजय गर्ग ने कहा कि अभी हमने दिल्ली के सभी 11 जिला अदालतों में एक-एक इवनिंग कोर्ट ट्रैफिक चालान की शुरुआत की है, जिनमें प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बजे तक 200 चालान का निपटारा आज से शुरू हो गया है. इस तरह से फिलहाल 11 कोर्ट में 200 के हिसाब से प्रतिदिन 2200 चालान का निपटारा होगा. इसके बाद हम कोर्ट की संख्या बढाने पर विचार करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा चालान का निपटारा हो सके.
संजय गर्ग ने बताया कि अभी 31 दिसंबर 2021 से पहले के लंबित चालान के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई है. बाकी वर्ष 2022, 23 और 24 के ट्रैफिक चालान के निस्तारण के लिए वर्चुअल कोर्ट काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर महीने दिल्ली में करीब 6 लाख ट्रैफिक चालान कटते हैं. मौजूदा समय में अगर अभी तक के लंबित ट्रैफिक चालानों की बात करें तो इनकी संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है. ईवनिंग कोर्ट में ट्रैफिक चालान का निस्तारण करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर इवनिंग कोर्ट के नाम से दिए गए लिंक से संबंधित वाहन स्वामी अपने चालान को कोर्ट और समय सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उस समय पर संबंधित कोर्ट में उपस्थित होकर अपने चालानों का निस्तारण करा सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली के सात कोर्ट परिसर में 11 जिलों के जिला न्यायालय संचालित हैं. इनमें कड़कड़डूमा कोर्ट कांप्लेक्स, पटियाला हाउस कोर्ट परिसर, तीसरी हजारी कोर्ट कांप्लेक्स, साकेत कोर्ट कांप्लेक्स, रोहिणी कोर्ट कांप्लेक्स, द्वारका कोर्ट परिसर और राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: