मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 759 अंकों के उछाल के साथ 79,802.79 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.91 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,131.10 पर बंद हुआ. लगभग 2241 शेयरों में बढ़त हुई, 1564 शेयरों में गिरावट आई और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, सिप्ला, सन फार्मा, एमएंडएम, अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर रहे.
- भारतीय रुपया गुरुवार के 84.49 के बंद स्तर की तुलना में शुक्रवार को 84.49 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार किए, जबकि पिछले सत्र में इसमें लगभग दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 143 अंकों के उछाल के साथ 79,187.67 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,967.45 पर खुला.