मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ 80,065.16 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,415.55 पर बंद हुआ.
दोनों बेंचमार्क इंट्रा-डे सौदों में सपाट कारोबार किए. इसमें व्यापक बाजारों ने कमजोर प्रदर्शन किया.
- बैंक निफ्टी सेक्टोरल पैक में बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर सितंबर तिमाही के अपेक्षा से कम लाभ के कारण 5 फीसदी गिरावट आई.
- एल्युमीनियम निर्माता हिंडाल्को कमजोर मांग परिदृश्य के कारण शेयरों में गिरावट आई.
- निफ्टी एफएमसीजी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा और एचयूएल, आईटीसी, नेस्ले में भारी बिकवाली के बीच इसमें लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी बैंक ने 0.6 फीसदी की अच्छी बढ़त दर्ज की.
गुरुवार को मामूली बढ़त के बाद भारतीय बेंचमार्क सूचकांक लाभ और हानि के बीच झूलते रहे. लगातार विदेशी निकासी और सुस्त आय के कारण तीन सत्रों में गिरावट के बाद यह स्थिति बनी रही.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 97 अंकों की उछाल के साथ 80,179.47 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,461.70 पर खुला.