मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 318 अंकों की उछाल के साथ 73,094.34
पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,218.00 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज, एम एंड एम, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सिप्ला, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किया. 175 करोड़ रुपये Q4 PAT के सह-पोस्ट के बाद जोमैटो का स्टॉक 4 फीसदी गिर गया. जेफरीज ने जोमैटो पर 230 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है.
सेक्टोरल सूचकांकों में, निफ्टी मेटल 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद निफ्टी रियल्टी और ऑटो का स्थान रहा, जो 1.5 फीसदी ऊपर रहे. निफ्टी पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस 0.7 फीसदी ऊपर रहे. हारने वालों में निफ्टी फार्मा 0.35 फीसदी नीचे रहा.
बता दें कि आज एनएसई एसएमई पर विनसोल इंजीनियरिंग 387 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुई है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 119 अंकों की उछाल के साथ 72,896.10
पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,149.20 पर ओपन हुआ.