मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 176 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 73,679 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.01 फीसदी के बढ़त के साथ 22,335 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, टीसीएस, मारुती सुजुकी टॉप गेरन के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज, सीपला, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 से 2 फीसदी गिर कर बंद हुए. क्षेत्रीय मोर्चे पर, आईटी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए और रियल्टी सूचकांक लगभग 4 फीसदी नीचे कारोबार किए.
बता दें कि आज के कारोबार के दौरान क्षेत्रीय मोर्चे पर, आईटी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक लाल रंग में बंद हुए, रियल्टी सूचकांक लगभग 3.5 फीसदी नीचे, पीएसयू बैंक और मीडिया सूचकांक 2 फीसदी नीचे, जबकि पूंजीगत सामान, एफएमसीजी, स्वास्थ्य देखभाल,मेटल और बिजली सूचकांक 1 फीसदी गिरे.
भारतीय रुपया सोमवार के 82.76 के मुकाबले मंगलवार को 82.77 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 96 अंकों के उछाल के साथ 73,628 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,362 पर खुला.