नई दिल्ली : बैंकिंग कर्मचारियों के लिए खुशबरी आ गई. उनके वेतन में 17 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है. इसका निर्णय इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन और बैंक यूनियनों की बैठक में किया गया.
देश के लगभग 8.50 लाख कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. वेतन में वृद्धि को लेकर लंबे समय से बैठक चल रही थी. इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एके गोयल ने मीडिया को बताया कि बैंकिंग कर्मचारियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ेगा और इसको लेकर सहमति बन गई है.
बैंकिंग कर्मचारियों ने वेतन के साथ-साथ फाइव डे वर्किंग की भी मांग की थी. हालांकि, इसे अभी मंजूरी नहीं मिली है. बैठक में यह भी तय हुआ है कि अगली समीक्षा बैठक 2027 में होगी.
फाइव डे वर्किंग को लेकर जब पूछा गया, तो बैंक एसोसिएशन ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर भी वे अपनी मांग जारी रखेंगे. एसोसिएशन ने कहा कि इस मांग को केंद्र सरकार ही पूरी कर सकती है, और उन्हें उम्मीद है कि कभी न कभी उनकी यह मांग भी जरूर पूरी होगी.
इस समय बैंक में महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. बैंकिंग एसोसिएशन चाहता है कि उन्हें सभी शनिवार को छुट्टी मिले. सरकार के सामने इससे पहले भी कई बार इस तरह के प्रस्ताव जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : अब UPI से भारत-नेपाल के बीच लेनदेन शुरू, पेमेंट के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध