नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के दस वर्ष पूरे हो गए है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह वित्तीय समावेशन का राष्ट्रीय मिशन है. इसका उद्देश्य किफायती तरीके से बुनियादी बचत और जमा खाता, धन-प्रेषण, लोन, बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है. 2014 में शुरू की गई इस योजना ने सफलतापूर्वक 53.1 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले हैं, जिनमें 2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक जमा हुए हैं. उल्लेखनीय रूप से, लगभग 30 करोड़ लाभार्थी महिलाएं हैं, जो समुदायों को सशक्त बनाने पर इस योजना के प्रभाव को दिखाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि आज हम एक महत्वपूर्ण अवसर मना रहे हैं- #10YearsOfJanDhan...जन धन योजना वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और हाशिए के समुदायों को सम्मान देने में सर्वोपरि रही है.
Today, we mark a momentous occasion— #10YearsOfJanDhan. Congratulations to all the beneficiaries and compliments to all those who worked to make this scheme a success. Jan Dhan Yojana has been paramount in boosting financial inclusion and giving dignity to crores of people,… pic.twitter.com/VgC7wMcZE8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हम एक महत्वपूर्ण अवसर मना रहे हैं.. #10YearsOfJanDhan...सभी लाभार्थियों को बधाई और इस योजना को सफल बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों को बधाई.
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana #PMJDY National Mission for Financial Inclusion completes 10 years of successful implementation today.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 28, 2024
Read more in English ➡️ https://t.co/L3ERYZns3B
Read more in Hindi ➡️ https://t.co/joVQuT5rrN#10YearsOfJanDhan#FinancialInclusion pic.twitter.com/Rcf57MkH9s
जनधन योजना के बारे में
2014 में तत्कालीन एनडीए सरकार ने करोड़ों भारतीयों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. 14 अगस्त, 2024 तक, इसके 53.1 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी थे और कुल जमा राशि 2.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी. इनमें से लगभग तीस करोड़ लाभार्थी महिलाएं हैं.