नई दिल्ली: रिलायंस जियो और एयरटेल ने कुछ प्लान के लिए अपने डेटा पैक की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है. इसके वजह से प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स को अधिक पेमेंट करना होगा. नए रेट आज (3 जुलाई) से लागू हो गए हैं.
नए दाम बढ़ोतरी भारत में दो सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों के लाखों यूजर्स को प्रभावित करती है. रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक योजनाएं पेश करना जारी रखेंगे. जियो और एयरटेल ने अपने रिवाइज प्लान की कीमतों को जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी कंपनियों ने पहले ही दे दी थी.
जियो के नए प्लान
रिलायंस जियो के पास दो वार्षिक प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें से एक की कीमत 1,559 रुपये और दूसरे की कीमत 2,999 रुपये है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद, 1,559 रुपये वाला प्लान 1899 रुपये पर उपलब्ध होगा और 2,999 रुपये वाला प्लान 3,599 रुपये पर मौजूद होगा.
प्लान | पहले | अब |
2GB/दिन (28 दिन) | 299 रुपये | 349 रुपये |
1.5GB/दिन (28 दिन) | 299 रुपये | 239 रुपये |
3GB/दिन (28 दिन) | 399 रुपये | 449 रुपये |
1.5GB/दिन (84 दिन) | 666 रुपये | 799 रुपये |
2GB/दिन (84 दिन) | 719 रुपये | 859 रुपये |
3GB/दिन (84 दिन) | 999 रुपये | 1199 रुपये |
2.5GB/दिन (365 दिन) | 2999 रुपये | 3599 रुपये |
एयरटेल का नया प्लान
कंपनी ने कहा कि एयरटेल ने अपनी कई लोकप्रिय योजनाओं में नई कीमतें पेश की हैं. इसका उद्देश्य बेहतर सेवा पेशकशों के बीच संतुलन बनाना है.
प्लान | पहले | अब |
1GB/दिन (28 दिन) | 265 रुपये | 299 रुपये |
1.5GB/दिन (28 दिन) | 299 रुपये | 349 रुपये |
2GB/दिन (28 दिन) | 359 रुपये | 409 रुपये |
1.5GB/दिन (84 दिन) | 719 रुपये | 859 रुपये |
2GB/दिन (84 दिन) | 839 रुपये | 979 रुपये |
2.5GB/दिन (365 दिन) | 2999 रुपये | 3599 रुपये |