ETV Bharat / business

बीजिंग को पीछे छोड़ एशिया के अरबपतियों की राजधानी बनी मुंबई - Asia billionaire capital Mumbai - ASIA BILLIONAIRE CAPITAL MUMBAI

Hurun India Rich List 2024- हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई एशिया की 'अरबपतियों की राजधानी' बन गई है. मुंबई में अब इसमें चीन की राजधानी बीजिंग से भी अधिक अरबपति व्यक्ति हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Hurun India Rich List 2024
मुंबई (प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2024, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई अब चीन की राजधानी बीजिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है. 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, मुंबई भारत के सबसे अमीर शहरों में भी टॉप पर है, जिसके बाद नई दिल्ली और हैदराबाद का स्थान है.

राज्य के संदर्भ में, महाराष्ट्र 470 एन्ट्रेंट्स के साथ सबसे आगे है, जबकि दिल्ली में 213 एन्ट्रेंट्स हैं. गुजरात 129 एन्ट्रेंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक अगले तीन स्थानों पर हैं. बता दें कि धनी लोगों के लिए पसंदीदा आवासों की शीर्ष 20 सूची में कोई भी नया राज्य शामिल नहीं हुआ है.

लेटेस्ट हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, भारत में अरबपतियों की संख्या में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो पहली बार 300 के आंकड़े को पार करते हुए रिकॉर्ड 334 अरबपतियों तक पहुंच गई है. 13 साल पहले सूची की शुरुआत के बाद से यह छह गुना है. पिछले साल देश में हर पांच दिन में एक अरबपति बना.

लिस्ट के अनुसार, भारत में वर्तमान में 334 अमेरिकी डॉलर अरबपति हैं. जबकि पिछले वर्ष 2023 में यह संख्या 259 थी. इसमें कहा गया है कि भारत में 334 अरबपति हैं, जो पिछले साल की तुलना में 75 अधिक हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: मुंबई अब चीन की राजधानी बीजिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है. 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, मुंबई भारत के सबसे अमीर शहरों में भी टॉप पर है, जिसके बाद नई दिल्ली और हैदराबाद का स्थान है.

राज्य के संदर्भ में, महाराष्ट्र 470 एन्ट्रेंट्स के साथ सबसे आगे है, जबकि दिल्ली में 213 एन्ट्रेंट्स हैं. गुजरात 129 एन्ट्रेंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक अगले तीन स्थानों पर हैं. बता दें कि धनी लोगों के लिए पसंदीदा आवासों की शीर्ष 20 सूची में कोई भी नया राज्य शामिल नहीं हुआ है.

लेटेस्ट हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, भारत में अरबपतियों की संख्या में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो पहली बार 300 के आंकड़े को पार करते हुए रिकॉर्ड 334 अरबपतियों तक पहुंच गई है. 13 साल पहले सूची की शुरुआत के बाद से यह छह गुना है. पिछले साल देश में हर पांच दिन में एक अरबपति बना.

लिस्ट के अनुसार, भारत में वर्तमान में 334 अमेरिकी डॉलर अरबपति हैं. जबकि पिछले वर्ष 2023 में यह संख्या 259 थी. इसमें कहा गया है कि भारत में 334 अरबपति हैं, जो पिछले साल की तुलना में 75 अधिक हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.