मुंबई: प्रतिबंधित क्षेत्र में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में एटीएस ने मझगांव डॉक से एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह एक तरह का हनी ट्रैप है और इस मामले में एटीएस ने आरोपी और उसके संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मझगांव डॉक पर एक 31 वर्षीय स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर को गिरफ्तार किया है. एटीएस का आरोप है कि युवक एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव महिला को प्रतिबंधित क्षेत्र मझगांव डॉक यार्ड के बारे में संवेदनशील जानकारी प्रदान कर रहा था. एटीएस प्रमुख सदानंद दाते ने बताया कि नवी मुंबई एटीएस ने यह कार्रवाई की है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.
संवेदनशील जानकारी लीक: गिरफ्तार आरोपी का नाम कल्पेश बाइकर (31) है. आतंकवाद निरोधी दस्ते से मिली जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई की यूनिट को खुफिया सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध पाकिस्तान स्थित खुफिया ऑपरेटर के संपर्क में है और उसने भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में गोपनीय और संवेदनशील जानकारी प्रदान की है. इस जानकारी के आधार पर संदिग्ध की तलाश की गई और उससे पूछताछ की गई.
पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई: आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. उन्होंने बताया कि नवंबर 2021 से मई 2023 के बीच उसकी मुलाकात फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए एक पाकिस्तानी लड़की से हुई. इसके बाद आरोपी युवक पाकिस्तानी लड़की के कहे अनुसार उसे संवेदनशील सूचनाएं देने लगा.
जांच से पता चला है कि आरोपी ने भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र के बारे में इस युवती को समय-समय पर गोपनीय जानकारी प्रदान की. इस मामले में आरोपी कल्पेश बाइकर समेत उसके संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की आगे की जांच नवी मुंबई यूनिट कर रही है.