ETV Bharat / bharat

बिलासपुर में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत, बेलतरा विधायक ने की एफआईआर की मांग - Rahul Gandhi in Bilaspur FIR demand

Written complaint against Rahul Gandhi in Bilaspur:बिलासपुर में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत हुई है. बेलतरा विधायक ने राहुल के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. यह पूरा मुद्दा राहुल गांधी के पीएम मोदी के ऊपर जाति को लेकर कही गई बात से जुड़ा हुआ है.

Written complaint against Rahul Gandhi in Bilaspur
बिलासपुर में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:56 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है. जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक सभा में जातिगत टिप्पणी की है.

बेलतरा विधायक ने दर्ज की लिखित शिकायत: दरअसल, बिलासपुर के बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला ने सरकंडा थाने में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शिकायत के अनुसार, "8 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायगढ़ के सभा में पीएम नरेंद्र मोदी खिलाफ जातिगत टिप्पणी की है. इसके साथ ही झूठ बोला है. इसके अलावा सार्वजनिक रूप से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के बारे में कहा गया है कि यह हिंसा और नफरत की राजनीति करते हैं.राहुल गांधी द्वारा विशेष उद्देश्य से प्रधानमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बयान दिया गया है. ये सभी आईपीसी की धारा 153 ए 295,500 और 501 के तहत दंडनीय है."

राहुल के खिलाफ एफआईआर की मांग: इसके साथ ही विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर करने की भी मांग की है. मामले में सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है. रायगढ़ की सभा के दौरान राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ भाषण देने की शिकायत मिली है. बता दें कि राहुल गांधी हाल ही में न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ आए थे. इस दौरान रायगढ़ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया था. इसी मामले में बेलतरा विधायक ने सरकंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़ राहुल गांधी दिल्ली रवाना
राहुल गांधी वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर वायनाड गए, जानिए वजह
दुर्ग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का दिखा क्रिकेटर अवतार, राहुल गांधी पर किया अटैक

बिलासपुर: बिलासपुर में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है. जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक सभा में जातिगत टिप्पणी की है.

बेलतरा विधायक ने दर्ज की लिखित शिकायत: दरअसल, बिलासपुर के बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला ने सरकंडा थाने में राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शिकायत के अनुसार, "8 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायगढ़ के सभा में पीएम नरेंद्र मोदी खिलाफ जातिगत टिप्पणी की है. इसके साथ ही झूठ बोला है. इसके अलावा सार्वजनिक रूप से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के बारे में कहा गया है कि यह हिंसा और नफरत की राजनीति करते हैं.राहुल गांधी द्वारा विशेष उद्देश्य से प्रधानमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बयान दिया गया है. ये सभी आईपीसी की धारा 153 ए 295,500 और 501 के तहत दंडनीय है."

राहुल के खिलाफ एफआईआर की मांग: इसके साथ ही विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर करने की भी मांग की है. मामले में सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है. रायगढ़ की सभा के दौरान राहुल गांधी के द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ भाषण देने की शिकायत मिली है. बता दें कि राहुल गांधी हाल ही में न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ आए थे. इस दौरान रायगढ़ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया था. इसी मामले में बेलतरा विधायक ने सरकंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़ राहुल गांधी दिल्ली रवाना
राहुल गांधी वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर वायनाड गए, जानिए वजह
दुर्ग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का दिखा क्रिकेटर अवतार, राहुल गांधी पर किया अटैक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.