ETV Bharat / bharat

किशनगंज के एक महिला ने पांच बच्ची को दिया जन्म, जानें ऐसा क्यों होता है? - Five Baby Birth In Kishanganj

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 10:42 PM IST

बिहार के किशनगंज में एक महिला ने पांच बच्ची को दिया है. इस खबर को जानने के बाद हर कोई हैरान है. अस्पताल में नवजात को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बन गया है. पढ़ें पूरी खबर.

किशनगंज में पांच बच्ची का जन्म
किशनगंज में पांच बच्ची का जन्म (Etv Bharat)

किशनगंजः आम तौर पर जुड़वा बच्चा के बारे में सुना होगा लेकिन बिहार के किशनगंज में एक महिला ने एक साथ पांच बच्ची को जन्म दिया है. महिला की पांच बच्चियों की एक साथ जन्म देने की बात सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो गए. अस्पताल परिसर में देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है.

परिजनों में उत्साहः आमतौर पर कोई महिला एक बार में 2 या तीन बच्चों को एक साथ जन्म देती है लेकिन 5 बच्चियों के जन्म से हर कोई हैरान है. प्रसूता ताहिरा बेगम है जो किशनगंज जिले के ठाकुरगंज निवासी है. महिला पहले से 1 बच्चे की मां है. बेटा अभी छोटा है. अब एक साथ पांच बच्चियों को जन्म देने के बाद महिला के परिजनों में काफी उत्साह का माहौल है.

दूसरे माह में चार बच्चों के बारे में पता चलाः बच्ची की मां ने बताया कि जब में 2 माह की गर्भवती थी तब उसे पता चला कि पेट में चार बच्चे हैं. उसके बाद डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गई तो पता चला कि मेरे पेट में पांच बच्चे हैं. महिला ने बताया कि इसके बाद उसे डर लगने लगा लेकिन डॉक्टर की देखरेख में उसका प्रसव कराया गया. अब पांचों बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

डॉक्टर के लिए रहा चैलेंजिंगः महिला का प्रसव कराने वाली महिला डॉक्टर ने बताया कि उनके लिए यह काफी चैलेंजिंग था लेकिन सूझबूझ के साथ बच्चों की डिलीवरी करवायी. बच्ची और उसकी मां दोनों स्वस्थ है. एक साथ पांच बच्ची का जन्म होने से अस्पताल के साथ साथ गांव में भी चर्चा का विषय बन गया है.

एक साथ इतने बच्चे कैसे जन्म लेते हैं? इसके बारे में डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यह गर्भाधारण के दौरान ही हो जाता है. उन्होंने बताया कि एक साथ कई अंडे के निषेचन के कारण होता है. उन्होंने बताया कि यह आनुवंशिक कारण से भी होता है. कहा कि दो से तीन बच्चे जन्म लेना नॉर्मल है लेकिन तीन या उससे अधिक बच्चा जन्म लेना पाली जायोग्टिक कहलाता है. डॉ. अनील सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सक हैं.

यह भी पढ़ेंः

किशनगंजः आम तौर पर जुड़वा बच्चा के बारे में सुना होगा लेकिन बिहार के किशनगंज में एक महिला ने एक साथ पांच बच्ची को जन्म दिया है. महिला की पांच बच्चियों की एक साथ जन्म देने की बात सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो गए. अस्पताल परिसर में देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है.

परिजनों में उत्साहः आमतौर पर कोई महिला एक बार में 2 या तीन बच्चों को एक साथ जन्म देती है लेकिन 5 बच्चियों के जन्म से हर कोई हैरान है. प्रसूता ताहिरा बेगम है जो किशनगंज जिले के ठाकुरगंज निवासी है. महिला पहले से 1 बच्चे की मां है. बेटा अभी छोटा है. अब एक साथ पांच बच्चियों को जन्म देने के बाद महिला के परिजनों में काफी उत्साह का माहौल है.

दूसरे माह में चार बच्चों के बारे में पता चलाः बच्ची की मां ने बताया कि जब में 2 माह की गर्भवती थी तब उसे पता चला कि पेट में चार बच्चे हैं. उसके बाद डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गई तो पता चला कि मेरे पेट में पांच बच्चे हैं. महिला ने बताया कि इसके बाद उसे डर लगने लगा लेकिन डॉक्टर की देखरेख में उसका प्रसव कराया गया. अब पांचों बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

डॉक्टर के लिए रहा चैलेंजिंगः महिला का प्रसव कराने वाली महिला डॉक्टर ने बताया कि उनके लिए यह काफी चैलेंजिंग था लेकिन सूझबूझ के साथ बच्चों की डिलीवरी करवायी. बच्ची और उसकी मां दोनों स्वस्थ है. एक साथ पांच बच्ची का जन्म होने से अस्पताल के साथ साथ गांव में भी चर्चा का विषय बन गया है.

एक साथ इतने बच्चे कैसे जन्म लेते हैं? इसके बारे में डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यह गर्भाधारण के दौरान ही हो जाता है. उन्होंने बताया कि एक साथ कई अंडे के निषेचन के कारण होता है. उन्होंने बताया कि यह आनुवंशिक कारण से भी होता है. कहा कि दो से तीन बच्चे जन्म लेना नॉर्मल है लेकिन तीन या उससे अधिक बच्चा जन्म लेना पाली जायोग्टिक कहलाता है. डॉ. अनील सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सक हैं.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.