ETV Bharat / bharat

रिटायर्ड IAS के घर डकैती, बुजुर्ग पत्नी की हत्या; पुलिस की जांच में आया सामने- सुबह 7.30 से 9.30 बजे के बीच वारदात को दिया गया अंजाम - Ex IAS wife murdered - EX IAS WIFE MURDERED

लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्र की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है.सीसीटीवी में दो संदिग्थ कैद हुए हैं.

लखनऊ में पूर्व आईएएस के घर में लूट के बाद पत्नी की हत्या
लखनऊ में पूर्व आईएएस के घर में लूट के बाद पत्नी की हत्या (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 12:49 PM IST

Updated : May 25, 2024, 10:27 PM IST

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी की हत्या की सूचना पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ भी वारदात स्थल पर पहुंचे.
रिटायर्ड आईएएस की पत्नी की हत्या की सूचना पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ भी वारदात स्थल पर पहुंचे. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ : राजधानी में रिटायर्ड IAS देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहनी दुबे (69 वर्ष) की डकैती के बाद उनके घर में हत्या कर दी गई. घटना लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर के सेक्टर 20 की है. शनिवार की सुबह रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे गोल्फ खेलने के लिए गए हुए थे, तभी उनके पीछे घर के अंदर घुसे कुछ अज्ञात लोगों ने लूटपाट करने के बाद उनकी पत्नी की हत्या कर दी. देवेंद्र दुबे को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी. देवेंद्र दुबे पहले रायबरेली में जिलाधिकारी और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं. वहीं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और वारदात के संबंध में पूछताछ की.

अलमारी में रखा सामान फैला हुआ पाया : रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे गोल्फ खेल के जब सुबह अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ पाया. उन्होंने पत्नी को बुलाने के लिए आवाज लगाई पर कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर देखा तो वह बाथरूम के बाहर वह मृत अवस्था में पड़ी हुई थीं. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना के बारे में उनके आने के बाद ही पता चला है. आस-पास के लोगों का कहना है कि कौन आया या गया इसके बारे में सही से जानकारी नहीं है. रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे के दो बेटे प्रांजल और प्रतीक हैं. बताया जा रहा है कि आईएएस की यह दूसरी शादी है. वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से जांच करने में जुटी हुई है. मौके पर ज्वाइंट CP क्राइम आकाश कुलहरि पहुंचे और पूरी घटना की जांच करनी शुरू कर दी. देवेंद्र दुबे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले हैं. वह पीसीएस से प्रमोट हुए थे, अभी वह अपनी पत्नी के साथ इंदिरा नगर में रह रहे थे.


सुबह 7.30 से 9.30 बजे के बीच बदमाशों ने की वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद दो संदिग्ध

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या सुबह 7:30 से 9:30 बजे के बीच की गई है. पुलिस की टीम ने घटनास्थल समेत मकान के आस-पास की भी जांच पड़ताल शाम तक की. पुलिस को मौके से कई संदिग्ध फिंगर प्रिंट भी मिले हैं. जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया. आसपास के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिटायर आईएएस के मकान से निकलते हुए दो संदिग्ध युवकों को देखा गया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि देवेंद्र दुबे के घर पर एक किराएदार भी रहता था जिसने 3 दिन पहले ही मकान खाली किया था, पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की चार टीम लगाकर जांच शुरू कर दी गई. गाजीपुर पुलिस ने रिटायर आईएएस की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या का केस दर्ज कर लिया.

पुलिस चौकी में ड्राइवर को भेज कर दी हत्या की सूचना

रिटायर आईएएस अफसर ने बताया कि पत्नी की हत्या और घर में लूटपाट की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए मोबाइल फोन से 112 डॉयल किया लेकिन फोन नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर रवि को घर से कुछ दूर स्थिति सेक्टर 19 पुलिस चौकी भेजकर पत्नी की हत्या व लूट की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद गाजीपुर पुलिस के साथ ही आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए. कई घंटे तक जांच पड़ताल के बाद दोपहर दो बजे पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित पति और परिवार से मुलाकात कर घटना के बावत जरूरी जानकारी ली.

घर में किसी तरह के संघर्ष का निशान नहीं मिला

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि ने बताया कि शुुरुआती जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर साथ में ले गए. घर का सामान अस्त व्यस्त नहीं था और न ही किसी तरह के संघर्ष के निशान मौके पर मिले हैं. घटनास्थल पर कई फिंगर प्रिंट मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने जांच लिए सुरक्षित कर लिया है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है. कुछ फुटेज में घर से निकलते हुए दो संदिग्ध युवक कमरे में कैद हुए हैं. इसके अलावा घर में दूध देने वाले इमरान के साथ मेड व माली इंद्रपाल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पॉश इलाके में हत्या की वारदात से सहम लोग

इंदिरा नगर सेक्टर 30 जिस कॉलोनी में रिटायर आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे का मकान है, वहां आसपास कई प्रशानिक अफसरों के भी मकान हैं. पॉश इलाके में दिन दहाड़े रिटायर आईएएस अफसर के घर में घुसकर लूट व हत्या की वारदात से लोग दहशत में हैं. कॉलोनी में इंट्री के लिए दो गेट हैं, हालांकि इंट्री के दौरान किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं है. कॉलोनी में न ही सेफ्टी के लिए कोई गार्ड तैनात है. हालांकि हर घर सीसीटीवी कैमरे से लैस है, फिर भी सनसनीखेज वारदात ने सबके होश उड़ा दिए. दिन भर रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे के घर प्रशासनिक अफसरों व रिटायर अफसरों का ताता लगा रहा. देवेंद्र दुबे केकेसी कॉलेज के प्रशानिक टीम के मेंबर होने के चलते एजुकेशन विभाग के कई अफसर उनके घर पहुंचे.

रिटायर्ड अफसर की दूसरी पत्नी थीं

रिटायर अफसर देवेंद्र दुबे ने मोहिनी दुबे से दूसरी शादी की थी. उनकी पत्नी की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी थी. उन्होंने 2007 में मोहिनी से शादी की थी. पहली पत्नी से उनके दो बेटे प्रांजल व प्रतीक है. प्रांजल नोएडा में रहता है जबकि प्रतीप अपने परिवार समेत उनसे अलग महानगर में रहता है. देवेंद्र व उनकी पत्नी मोहिनी सेक्टर 20 के मकान में अकेले रहते थे. मोहिनी की हत्या की जानकारी पाकर उनके परिवार के साथ प्रतीक व फैमिली के अन्य मेंबर भी मौके पर पहुंच गए. जेसीपी क्राइम ने दावा किया है कि कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा.

पति ने दी मुखाग्नि

पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी का पोस्टमार्टम शाम 5:00 बजे पूरा हो गया. जिसके बाद परिवार के लोग उनका सब लेकर 5:30 बजे की करीब आवास पर पहुंचे. इसके बाद करीब आधे घंटे के बाद मृतक मोहिनी दुबे का शव लेकर परिवार भैंसाकुंड शमशान घाट के लिए निकल गया. जहां पर शाम 7:00 बजे के करीब उनके पति देवेंद्र नाथ दुबे ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर मोहिनी दुबे के भाई छोटे बेटे प्रतीक के अलावा रिश्तेदार वह आस-पास के लोग मौजूद थे. मोहिनी दुबे का शो पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनके आवास पर पहुंच आसपास के लोगों का ताता उनके घर पर लग गया. हर कोई इस सनसनीखेज घटना को लेकर स्तब्ध था.

यह भी पढ़ें : नशेबाजी का विरोध करने पर युवक ने चचेरे भाई पर ईंट से किया हमला, मौत - Murder Of Cousin

यह भी पढ़ें : आगरा में राजीनामा न करने पर किशोर की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल - Teenager Shot Dead In Agra

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी की हत्या की सूचना पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ भी वारदात स्थल पर पहुंचे.
रिटायर्ड आईएएस की पत्नी की हत्या की सूचना पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ भी वारदात स्थल पर पहुंचे. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ : राजधानी में रिटायर्ड IAS देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहनी दुबे (69 वर्ष) की डकैती के बाद उनके घर में हत्या कर दी गई. घटना लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर के सेक्टर 20 की है. शनिवार की सुबह रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे गोल्फ खेलने के लिए गए हुए थे, तभी उनके पीछे घर के अंदर घुसे कुछ अज्ञात लोगों ने लूटपाट करने के बाद उनकी पत्नी की हत्या कर दी. देवेंद्र दुबे को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी. देवेंद्र दुबे पहले रायबरेली में जिलाधिकारी और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं. वहीं लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और वारदात के संबंध में पूछताछ की.

अलमारी में रखा सामान फैला हुआ पाया : रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे गोल्फ खेल के जब सुबह अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ पाया. उन्होंने पत्नी को बुलाने के लिए आवाज लगाई पर कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर देखा तो वह बाथरूम के बाहर वह मृत अवस्था में पड़ी हुई थीं. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना के बारे में उनके आने के बाद ही पता चला है. आस-पास के लोगों का कहना है कि कौन आया या गया इसके बारे में सही से जानकारी नहीं है. रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे के दो बेटे प्रांजल और प्रतीक हैं. बताया जा रहा है कि आईएएस की यह दूसरी शादी है. वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से जांच करने में जुटी हुई है. मौके पर ज्वाइंट CP क्राइम आकाश कुलहरि पहुंचे और पूरी घटना की जांच करनी शुरू कर दी. देवेंद्र दुबे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले हैं. वह पीसीएस से प्रमोट हुए थे, अभी वह अपनी पत्नी के साथ इंदिरा नगर में रह रहे थे.


सुबह 7.30 से 9.30 बजे के बीच बदमाशों ने की वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद दो संदिग्ध

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या सुबह 7:30 से 9:30 बजे के बीच की गई है. पुलिस की टीम ने घटनास्थल समेत मकान के आस-पास की भी जांच पड़ताल शाम तक की. पुलिस को मौके से कई संदिग्ध फिंगर प्रिंट भी मिले हैं. जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया. आसपास के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिटायर आईएएस के मकान से निकलते हुए दो संदिग्ध युवकों को देखा गया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि देवेंद्र दुबे के घर पर एक किराएदार भी रहता था जिसने 3 दिन पहले ही मकान खाली किया था, पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की चार टीम लगाकर जांच शुरू कर दी गई. गाजीपुर पुलिस ने रिटायर आईएएस की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या का केस दर्ज कर लिया.

पुलिस चौकी में ड्राइवर को भेज कर दी हत्या की सूचना

रिटायर आईएएस अफसर ने बताया कि पत्नी की हत्या और घर में लूटपाट की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए मोबाइल फोन से 112 डॉयल किया लेकिन फोन नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर रवि को घर से कुछ दूर स्थिति सेक्टर 19 पुलिस चौकी भेजकर पत्नी की हत्या व लूट की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद गाजीपुर पुलिस के साथ ही आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए. कई घंटे तक जांच पड़ताल के बाद दोपहर दो बजे पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित पति और परिवार से मुलाकात कर घटना के बावत जरूरी जानकारी ली.

घर में किसी तरह के संघर्ष का निशान नहीं मिला

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि ने बताया कि शुुरुआती जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर साथ में ले गए. घर का सामान अस्त व्यस्त नहीं था और न ही किसी तरह के संघर्ष के निशान मौके पर मिले हैं. घटनास्थल पर कई फिंगर प्रिंट मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने जांच लिए सुरक्षित कर लिया है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है. कुछ फुटेज में घर से निकलते हुए दो संदिग्ध युवक कमरे में कैद हुए हैं. इसके अलावा घर में दूध देने वाले इमरान के साथ मेड व माली इंद्रपाल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पॉश इलाके में हत्या की वारदात से सहम लोग

इंदिरा नगर सेक्टर 30 जिस कॉलोनी में रिटायर आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे का मकान है, वहां आसपास कई प्रशानिक अफसरों के भी मकान हैं. पॉश इलाके में दिन दहाड़े रिटायर आईएएस अफसर के घर में घुसकर लूट व हत्या की वारदात से लोग दहशत में हैं. कॉलोनी में इंट्री के लिए दो गेट हैं, हालांकि इंट्री के दौरान किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं है. कॉलोनी में न ही सेफ्टी के लिए कोई गार्ड तैनात है. हालांकि हर घर सीसीटीवी कैमरे से लैस है, फिर भी सनसनीखेज वारदात ने सबके होश उड़ा दिए. दिन भर रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे के घर प्रशासनिक अफसरों व रिटायर अफसरों का ताता लगा रहा. देवेंद्र दुबे केकेसी कॉलेज के प्रशानिक टीम के मेंबर होने के चलते एजुकेशन विभाग के कई अफसर उनके घर पहुंचे.

रिटायर्ड अफसर की दूसरी पत्नी थीं

रिटायर अफसर देवेंद्र दुबे ने मोहिनी दुबे से दूसरी शादी की थी. उनकी पत्नी की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी थी. उन्होंने 2007 में मोहिनी से शादी की थी. पहली पत्नी से उनके दो बेटे प्रांजल व प्रतीक है. प्रांजल नोएडा में रहता है जबकि प्रतीप अपने परिवार समेत उनसे अलग महानगर में रहता है. देवेंद्र व उनकी पत्नी मोहिनी सेक्टर 20 के मकान में अकेले रहते थे. मोहिनी की हत्या की जानकारी पाकर उनके परिवार के साथ प्रतीक व फैमिली के अन्य मेंबर भी मौके पर पहुंच गए. जेसीपी क्राइम ने दावा किया है कि कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा.

पति ने दी मुखाग्नि

पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी का पोस्टमार्टम शाम 5:00 बजे पूरा हो गया. जिसके बाद परिवार के लोग उनका सब लेकर 5:30 बजे की करीब आवास पर पहुंचे. इसके बाद करीब आधे घंटे के बाद मृतक मोहिनी दुबे का शव लेकर परिवार भैंसाकुंड शमशान घाट के लिए निकल गया. जहां पर शाम 7:00 बजे के करीब उनके पति देवेंद्र नाथ दुबे ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर मोहिनी दुबे के भाई छोटे बेटे प्रतीक के अलावा रिश्तेदार वह आस-पास के लोग मौजूद थे. मोहिनी दुबे का शो पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनके आवास पर पहुंच आसपास के लोगों का ताता उनके घर पर लग गया. हर कोई इस सनसनीखेज घटना को लेकर स्तब्ध था.

यह भी पढ़ें : नशेबाजी का विरोध करने पर युवक ने चचेरे भाई पर ईंट से किया हमला, मौत - Murder Of Cousin

यह भी पढ़ें : आगरा में राजीनामा न करने पर किशोर की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल - Teenager Shot Dead In Agra

Last Updated : May 25, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.