ETV Bharat / bharat

बिना माइक मोबाइल की रोशनी में मोदी पर गरजीं प्रियंका, क्यों कहा- रायबरेली ने इंदिरा को दी थी सजा? - Priyanka Gandhi Vadra

Priyanka Gandhi Vadra Public Meeting Without Mic: कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. मोबाइल की रोशनी में प्रियंका गांधी की नुक्कड़ सभा इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. रात को मोबाइल की टिमटिमाती लाइट और बिना माइक के प्रियंका गांधी मौजूदा सरकार और पीएम मोदी पर खूब गरजीं.

Etv Bharat
बिना माइक के नुक्कड़ सभा को मोबाइल फोन की रोशनी में संबोधित करतीं प्रियंका गांधी वाड्रा. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 1:00 PM IST

बिना माइक के नुक्कड़ सभा को मोबाइल फोन की रोशनी में संबोधित करतीं प्रियंका गांधी वाड्रा. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

रायबरेली: Public Meeting in Mobile Torch Light: प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों अमेठी और रायबरेली में डेरा डाले हैं. कांग्रेस नेता दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रही हैं. साथ ही गलियों में घूम-घूमकर नुक्कड़ सभाएं भी कर रही हैं. सुबह से सभाएं करने का उनका सिलसिला शुरू होता है जो रात के अंधेरे तक चलता रहता है.

रात 7:30 बजे के बाद माइक से सभा करने की नहीं है इजाजत: रात के अंधेरे में जब किसी मुहल्ले में प्रियंका गांधी नुक्कड़ सभा के लिए जाती हैं तो बिना माइक के भीड़ को संबोधित करती हैं. गाड़ी में माइक होते हुए भी वह उसका प्रयोग क्यों नहीं कर रहीं? इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी कहती हैं कि रात 7:30 बजे के बाद माइक की परमीशन नहीं है. चुनाव आयोग की सख्त गाइडलाइन है.

भीड़ ने प्रियंका की नुक्कड़ सभा को मोबाइल टॉर्च की रोशनी से किया रोशन: इसके बाद वह गाड़ी की छत पर खड़े होकर बिना माइक के भीड़ को संबोधित करती हैं. इस दौरान भीड़ अपने मोबाइल फोन की टॉर्च से सभा को रोशन करते हुए दिखती है. भीड़ से जुगनू की तरह टिमटिमाती मोबाइल टॉर्च की लाइटों के बीच प्रियंका गांधी बिना माइक के भाजपा और पीएम मोदी पर गरजती हुई नजर आती हैं.

ये सब कल यानी बुधवार की रात रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के बछरावां में देखने को मिला. जुगनू जैसी टिमटिमाती लाइटों के बीच प्रियंका गांधी के बिना माइक के सभा को संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

रायबरेली ने इंदिरा गांधी को दिया था दंड: वीडियो में प्रियंका गांधी बिना माइक के कहती हैं कि 'आपने हमेशा इस देश की राजनीति को दिशा दिखाई है. जब आपको कुछ ऐसा लगा कि नीति गलत है तो आपने इंदिरा गांधी जैसी हस्ती को, जो प्रधानमंत्री थीं, उनको भी आपने दंड दिया. उनको आपने हराया. ये आपकी परंपरा रही है. लेकिन, इंदिरा गांधी ने आपसे सीखा है. जब आपने हराया तो वह नाराज नहीं हुईं. आप पर गुस्सा नहीं निकाला, जैसा आजकल के नेता करते हैं. जनता कुछ कह रही है, मुझसे गलती हुई है तो मुझे सीखना है, मुझे सुधरना है. तीन साल बाद जब वह फिर से चुनाव लड़ने आईं, तो आपने उनको फिर से जिताया.'

पीएम मोदी पर गरजीं प्रियंका गांधी: मौजूदा सरकार पर बरसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज इस देश में जो सरकार है उसने आपको पूरी तरह से नकारा है. प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े कायर हैं. उनसे कोई सवाल पूछता है तो वह उसे गिरफ्तार करा लेते हैं. संसद से निकाल देते हैं. आज किसान गरीबी की दलदल में फंसा है. हर सामान पर जीएसटी लगी है. हर सामान महंगा है.

प्रियंका गांधी बोलीं, अब जाग जाओ जो ये अंधेरा है ना आपका भविष्य भी अंधेरे में है. आज जो नीति बनाई जा रही है, आप के तहत नहीं बनती. यह संदेश पूरे देश में जाना चाहिए कि रायबरेली की जनता ने आप को दिशा दिखाई है.

ये भी पढ़ेंः दस प्वाइंट में समझें रायबरेली-अमेठी की जुबानी जंग का सार, 103 साल पुराने इतिहास से लेकर पाकिस्तान की चाहत तक

बिना माइक के नुक्कड़ सभा को मोबाइल फोन की रोशनी में संबोधित करतीं प्रियंका गांधी वाड्रा. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

रायबरेली: Public Meeting in Mobile Torch Light: प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों अमेठी और रायबरेली में डेरा डाले हैं. कांग्रेस नेता दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रही हैं. साथ ही गलियों में घूम-घूमकर नुक्कड़ सभाएं भी कर रही हैं. सुबह से सभाएं करने का उनका सिलसिला शुरू होता है जो रात के अंधेरे तक चलता रहता है.

रात 7:30 बजे के बाद माइक से सभा करने की नहीं है इजाजत: रात के अंधेरे में जब किसी मुहल्ले में प्रियंका गांधी नुक्कड़ सभा के लिए जाती हैं तो बिना माइक के भीड़ को संबोधित करती हैं. गाड़ी में माइक होते हुए भी वह उसका प्रयोग क्यों नहीं कर रहीं? इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी कहती हैं कि रात 7:30 बजे के बाद माइक की परमीशन नहीं है. चुनाव आयोग की सख्त गाइडलाइन है.

भीड़ ने प्रियंका की नुक्कड़ सभा को मोबाइल टॉर्च की रोशनी से किया रोशन: इसके बाद वह गाड़ी की छत पर खड़े होकर बिना माइक के भीड़ को संबोधित करती हैं. इस दौरान भीड़ अपने मोबाइल फोन की टॉर्च से सभा को रोशन करते हुए दिखती है. भीड़ से जुगनू की तरह टिमटिमाती मोबाइल टॉर्च की लाइटों के बीच प्रियंका गांधी बिना माइक के भाजपा और पीएम मोदी पर गरजती हुई नजर आती हैं.

ये सब कल यानी बुधवार की रात रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के बछरावां में देखने को मिला. जुगनू जैसी टिमटिमाती लाइटों के बीच प्रियंका गांधी के बिना माइक के सभा को संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

रायबरेली ने इंदिरा गांधी को दिया था दंड: वीडियो में प्रियंका गांधी बिना माइक के कहती हैं कि 'आपने हमेशा इस देश की राजनीति को दिशा दिखाई है. जब आपको कुछ ऐसा लगा कि नीति गलत है तो आपने इंदिरा गांधी जैसी हस्ती को, जो प्रधानमंत्री थीं, उनको भी आपने दंड दिया. उनको आपने हराया. ये आपकी परंपरा रही है. लेकिन, इंदिरा गांधी ने आपसे सीखा है. जब आपने हराया तो वह नाराज नहीं हुईं. आप पर गुस्सा नहीं निकाला, जैसा आजकल के नेता करते हैं. जनता कुछ कह रही है, मुझसे गलती हुई है तो मुझे सीखना है, मुझे सुधरना है. तीन साल बाद जब वह फिर से चुनाव लड़ने आईं, तो आपने उनको फिर से जिताया.'

पीएम मोदी पर गरजीं प्रियंका गांधी: मौजूदा सरकार पर बरसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज इस देश में जो सरकार है उसने आपको पूरी तरह से नकारा है. प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े कायर हैं. उनसे कोई सवाल पूछता है तो वह उसे गिरफ्तार करा लेते हैं. संसद से निकाल देते हैं. आज किसान गरीबी की दलदल में फंसा है. हर सामान पर जीएसटी लगी है. हर सामान महंगा है.

प्रियंका गांधी बोलीं, अब जाग जाओ जो ये अंधेरा है ना आपका भविष्य भी अंधेरे में है. आज जो नीति बनाई जा रही है, आप के तहत नहीं बनती. यह संदेश पूरे देश में जाना चाहिए कि रायबरेली की जनता ने आप को दिशा दिखाई है.

ये भी पढ़ेंः दस प्वाइंट में समझें रायबरेली-अमेठी की जुबानी जंग का सार, 103 साल पुराने इतिहास से लेकर पाकिस्तान की चाहत तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.