पटनाः बिहार में 'खान सर' को लेकर बवाल मचा है. चर्चा है कि शुक्रवार को नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. 6 दिसंबर को Khan Global Studies नाम के X हैंडल पर इसको लेकर पोस्ट किया गया. इसमें खान सर की तस्वीर के साथ लिखा गया, 'छात्रों के अधिकार के लिए लड़ने वाले खान सर गिरफ्तार हुए हैं.'
एक्शन के बाद पोस्ट डिलीटः इसी अकाउंट से एक और पोस्ट किया गया, जिसमें खान सर की गिरफ्तारी की खबर चलायी जा रही थी. हालांकि जब पटना पुलिस ने इसका खंडन किया कि 'खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई है' तो उक्त अकाउंट से गिरफ्तारी संबंधित पोस्ट को 7 दिसंबर की सुबह डिलीट कर दिया गया.
पुलिस ने क्या कहा?: इधर, पटना पुलिस ने इस मामले को तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ बताया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है. इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ अनु कुमारी ने भी कहा गया है कि खान सर की गिरफ्तारी अफवाह है.
आज दिनांक 07.12.24 की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज ( @kgs_live ) नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 7, 2024
पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई… pic.twitter.com/nVeULIKTPN
इसलिए पुलिस ले गयीः दरअसल, पुलिस ने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर मजिस्ट्रेट से मिले. उन्होंने छात्रों को समझने का आश्वासन दिया. उनके आग्रह पर कि 'उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ा गया' पुलिस वाहन से अटल पथ के पास पहुंचाया गया ना की कोई गिरफ्तारी की गयी थी.
'गिरफ्तारी के बाद रिहाई': पुलिस के इस खंडन के बाद Khan Global Studies ने एक ओर पोस्ट किया है, जिसमें जानकारी दी गयी है कि खान सर को बीपीएससी की नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद रिहा कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि गिरफ्तारी ही नहीं हुई तो रिहाई कैसे होगी? पुलिस एक ओर इससे इनकार कर रही है. वहीं, Khan Global Studies पहले गिरफ्तारी की खबर पोस्ट की फिर उसे डिलीट कर रिहाई की सूचना दी.
Dear Students,
— Khan Global Studies (@kgs_live) December 7, 2024
आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि Khan Sir को BPSC की Notification जारी होने के तुरंत बाद रिहा कर दिया गया है, और उनकी सेहत अब स्थिर है।
Khan Sir ने हमेशा छात्रों के हितों का समर्थन किया है और आगे भी करते रहेंगे।
BPSC की Notification इस बात का प्रमाण…
हिरासत और गिरफ्तारी में अंतर? : दरअसल जब पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए किसी व्यक्ति को थाने लाती है. उसे हिरासत कहा जाता है. ऐसे में उस व्यक्ति को हाजत (लॉकअप) में नहीं रखा सकता और न ही उससे जोर जबरदस्ती कर सकती है. उसके साथ मारपीट भी नहीं कर सकती हैं. पुलिस उस व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ देती है.
आखिर क्या होती है गिरफ्तारी?: गिरफ्तारी यानी किसी व्यक्ति पर कोई आरोप लगाया जाता है. या किसी आपराधिक मामले में शामिल होता है या पुलिस को उस पर कोई संदेह होता है तो ऐसे मामले में उस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करती है. इसके लिए वारंट की जरूरत होती है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, शुक्रवार को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. अभ्यर्थियों की मांग की थी कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन हटाया जाए. इस दौरान काफी बवाल भी हुआ. छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी की. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के समर्थन में खान सर, गुरु रहमान आदि नजर आए. खान सर अभ्यर्थियों की आवाज को बुलंद कर रहे थे.
खान सर का बीपीएससी पर आरोपः 'नॉर्मलाइजेशन नहीं सहेंगे, छात्र एकता जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए खान सर ने बीपीएससी पर कई आरोप लगाए. कहा कि 'बीपीएससी बैठक में जबरदस्ती हमलोगों के ऊपर नॉर्मलाइजेशन थोप रहा था.' खान सर ने मांग की है कि बैठक के दौरान जो भी बातें हुई उसका ऑफिसियल वीडियो जारी किया जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. दरअसल, इसी दौरान खबर फैल गयी कि खान सर की गिरफ्तारी कर ली गयी.
'हमें हिरासत में ले लीजिए': प्रदर्शन के दौरान खान सर पुलिस पदाधिकारी से भी घिरे दिख रहे हैं. वीडियो में खान सर बोलते दिख रहे हैं वे बीपीएससी कार्यालय जाएंगे, लेकिन पुलिस पदाधिकारी उन्हें महिला थाना के पास रोक दिया गया. इसपर खान सर ने कहा कि 'अगर नहीं जाएंगे तो बच्चे बात नहीं मानेंगे. हमलोगों की भी मजबूरी है. आप हमें हिरासत में ले या कुछ भी करें हम बच्चों के लिए जाएंगे. हमारे लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी बच्चे हैं.'
बीपीएससी नोटिफिकेशनः इधर, इस घटना के बाद बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में स्पष्ट है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जा रहा है. इसके बाद भी आने वाली परीक्षा में इसे लागू किया जाएगा या नहीं इसकी सूचना प्रकाशित नहीं की गयी है. परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि 13 दिसंबर को एकल पाली में 12 बजे से दोहपर 2 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी.
क्या है नॉर्मलाइजेशनः एक्सपर्ट की मानें तो परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करता है कि नॉर्मलाइजेशन लागू होगा या नहीं. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर अगर दो पाली में परीक्षा होती है तो इसे लागू किया जा सकता है. दो पालियों में परीक्षा कराकर सभी परीक्षार्थियों का एवरेज निकाल कर अंक बराबर किया जाता है.
कहां होगी समस्या? माना कि अगर पहली पाली में प्रश्न कठिन होंगे और दूसरी में आसान है. इससे स्पष्ट है कि पहली पाली के अभ्यर्थियों को कम अंक आएंगे. अत: दोनों पाली को मिलाकर एवरेज निकाल अंक सामान रूप से सभी को दिया जाएगा. लेकिन इसमें समस्या है कि ज्यादा प्रश्न सही बनाने वाले छात्रों को उतना ही नंबर आएगा जितना कम प्रश्न या गलत प्रश्न हल करने वालों को आएगा.
यह भी पढ़ेंः
हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध
आखिरकार BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन हुआ सफल, नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा