ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल पुलिस महानिदेशक ने संदेशखाली का किया दौरा, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक - पश्चिम बंगाल संदेशखाली हिंसा

WB Sandeshkhali Violence, Director General of police WB, पंश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को 24 परगना जिले का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. बता दें यहां की महिलाओं ने टीएमसी के फरार नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने की शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 7:04 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की स्थिति का जायजा लिया, जहां स्थानीय महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था.

संदेशखाली में विरोध शुरू होने के बाद पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार का यह पहला दौरा था. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि वह दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक सुप्रतिम सरकार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संदेशखाली पुलिस थाने गए और वहां बैठक की. राजीव कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 'पहले मुझे इलाके का दौरा करने दीजिए, उसके बाद ही मैं आपसे इस बारे में बात करूंगा.'

संदेशखाली में जारी तनाव के दौरान पुलिस ने वहां अपनी मजबूत उपस्थिति बना रखी है, क्योंकि वहां स्थिति को नियंत्रित करने में उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न करने और जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया था.

पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के परिसर की तलाशी लेने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर कथित तौर पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था. उसके बाद से शाहजहां फरार चल रहा है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की स्थिति का जायजा लिया, जहां स्थानीय महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था.

संदेशखाली में विरोध शुरू होने के बाद पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार का यह पहला दौरा था. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि वह दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक सुप्रतिम सरकार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संदेशखाली पुलिस थाने गए और वहां बैठक की. राजीव कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 'पहले मुझे इलाके का दौरा करने दीजिए, उसके बाद ही मैं आपसे इस बारे में बात करूंगा.'

संदेशखाली में जारी तनाव के दौरान पुलिस ने वहां अपनी मजबूत उपस्थिति बना रखी है, क्योंकि वहां स्थिति को नियंत्रित करने में उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न करने और जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया था.

पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के परिसर की तलाशी लेने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर कथित तौर पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था. उसके बाद से शाहजहां फरार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.