कोलकाता: पश्चिम बंगाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ईडी ने आज शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीमों ने 3 जगहों पर रेड मारी की. ईडी की टीम हावड़ा, सोनारपुर और हुगली पहुंची हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के रिश्तेदारों के घर छापेमारी की गई है.
ED raids underway at the residence of former principal of Kolkata's RG Kar Medical College Sandip Ghosh and a few other places in Kolkata. ED had registered a case of PMLA in the financial irregularities case. Ghosh is presently in the custody of CBI: Sources
— ANI (@ANI) September 6, 2024
बता दें, 9 अगस्त को सुबह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ फिर उसके बाद हत्या कर दी गई. घटना के आरोपी संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है. इस रेप-मर्डर केस के विरोध में देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. कोलकाता में एक छात्र संघ ने भी नबन्ना मार्च निकाल कर विरोध किया था. इसके लिए पूरे शहर में करीब 6 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. पुलिस ने नबन्ना मार्च को तितर-बितर के लिए लाठीचार्ज की और आंसूगैस के गोले छोड़े.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Enforcement Directorate raid underway at the residence of former principal of Kolkata's RG Kar Medical College Sandip Ghosh; latest visuals from his residence. pic.twitter.com/JSKSRNXzHS
— ANI (@ANI) September 6, 2024
छात्र संघ की मांग है कि पीड़िता को न्याय मिले, रेप के दोषी को मौत की सजा दी जाए और सीएम ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें. वहीं, गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनको रुपये देने की पेशकश की थी. इसके साथ-साथ जबतक पीड़िता का अंतिम संस्कार नहीं हुआ तब तक करीब 300 से 400 पुलिसकर्मी उनको घेरे थे और जैसे ही अंतिम संस्कार हुआ वैसे ही सारे पुलिसकर्मी मौके से भाग गए. उन्होंने कहा कि पुलिस साथ देने के लिए होती है ना कि संवेदनहीनता दिखाने के लिए.