ETV Bharat / bharat

अडाणी ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का किया वादा - Gautam Adani

author img

By IANS

Published : Jul 31, 2024, 6:47 PM IST

Wayanad landslide: केरल के वायनाड में तबाही के बाद आज दूसरे दिन राहत-बचाव अभियान तेज कर दिया गया है. राज्य में दो दिन का राजकीय शोक है. इस दुर्भाग्यपूर्ण आपदा से सभी दुखी हैं. इस बीच, उद्योगपति गौतम अडाणी ने भी दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Adani extends helping hand to Wayanad landslide victims
अडाणी ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ (AP)

नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने केरल के वायनाड लैंडस्लाइड में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अडाणी समूह आपदा की इस घड़ी में केरल के साथ खड़ा है. इसके साथ ही गौतम अडाणी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की.

उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वायनाड में हुई दुखद मौत से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. अडाणी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है. हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं. बता दें कि केरल की वायनाड में 30 जुलाई की सुबह भूस्खलन हुआ, जिससे अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में वायनाड हादसे पर बताया कि एनडीआरएफ की चार टीम, आर्मी के चार कालम, नेवी की एक टीम, तटरक्षक बलों की तीन यूनिट, अग्निशमन सेवाओं, राज्य पुलिस स्थानीय इमरजेंसी रिस्पांस टीम समेत लगभग 1,200 कर्मी राहत और बचाव अभियान में 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार को 145 करोड़ की राशि भी प्रदान कराई गई है.

उन्होंने बताया कि बचाव और खोज कार्य में सेना के डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा आर्मी की डीसी सेंट्रल कन्नूर की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं. त्रिवेंद्रम की 91 इन्फेंट्री ब्रिगेड की दो टुकड़ियों को रवाना कर दिया गया है. भारतीय आर्मी के दो हेलीकॉप्टर और नेवी का एक हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में विशेष रूप से लगे हैं. सेना की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों को चिकित्सा प्रदान कर रही है.

भारतीय नौसेना के जहाज को क्षतिग्रस्त पुल के दूसरी ओर बचाव और भूमि मार्ग से आवाजाही प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है. प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त संसाधन भेजे जा रहे हैं. गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष 24 घंटे से निगरानी कर रहे हैं और राज्य को प्रत्येक संभव सहायता प्रदान की जा रही है. 31 जुलाई को स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से 145 करोड़ की राशि राज्य सरकार को प्रदान कराई गई है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने केरल के वायनाड लैंडस्लाइड में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अडाणी समूह आपदा की इस घड़ी में केरल के साथ खड़ा है. इसके साथ ही गौतम अडाणी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की.

उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वायनाड में हुई दुखद मौत से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. अडाणी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है. हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं. बता दें कि केरल की वायनाड में 30 जुलाई की सुबह भूस्खलन हुआ, जिससे अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में वायनाड हादसे पर बताया कि एनडीआरएफ की चार टीम, आर्मी के चार कालम, नेवी की एक टीम, तटरक्षक बलों की तीन यूनिट, अग्निशमन सेवाओं, राज्य पुलिस स्थानीय इमरजेंसी रिस्पांस टीम समेत लगभग 1,200 कर्मी राहत और बचाव अभियान में 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार को 145 करोड़ की राशि भी प्रदान कराई गई है.

उन्होंने बताया कि बचाव और खोज कार्य में सेना के डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा आर्मी की डीसी सेंट्रल कन्नूर की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं. त्रिवेंद्रम की 91 इन्फेंट्री ब्रिगेड की दो टुकड़ियों को रवाना कर दिया गया है. भारतीय आर्मी के दो हेलीकॉप्टर और नेवी का एक हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में विशेष रूप से लगे हैं. सेना की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों को चिकित्सा प्रदान कर रही है.

भारतीय नौसेना के जहाज को क्षतिग्रस्त पुल के दूसरी ओर बचाव और भूमि मार्ग से आवाजाही प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है. प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त संसाधन भेजे जा रहे हैं. गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष 24 घंटे से निगरानी कर रहे हैं और राज्य को प्रत्येक संभव सहायता प्रदान की जा रही है. 31 जुलाई को स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से 145 करोड़ की राशि राज्य सरकार को प्रदान कराई गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.