हैदराबाद : ये है सोमवार, 18 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के दो दिन बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, छह राज्यों में गृह सचिव को हटाने का आदेश. पश्चिम बंगाल के DGP को तत्काल प्रभार से हटाया.
- तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके के बीच सीट बंटवारे पर बन गई सहमति. बता दें, 39 में से 10 सीटों पर राज्य में लड़ेगी कांग्रेस. महाराष्ट्र में सीटों पर अभी नहीं बनी सहमति.
- राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर पीएम मोदी ने दिया जवाब. कहा- मेरे लिए हर मां-बेटी शक्ति का रूप है, इनकी रक्षा मैं जान की बाजी लगाकर करूंगा. दरअसल, राहुल गांधी ने एक दिन पहले कहा था कि वह शक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद राहुल गांधी ने फिर से सफाई दी है.
- सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के छह बागी कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने 29 फरवरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार एएम सिंघवी को वोट न देने के लिए पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था.
- बेंगलुरु में अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजाने के कारण दुकानदार की पिटाई करने का आरोप. पुलिस बोली- मामले की की जा रही है जांच.
- मंत्री पद की शपथ दिलाने से राज्यपाल का इनकार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची तमिलनाडु सरकार, सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल से पोनमुडी को मंत्री पद की शपथ दिलाने की अपील की थी.
- पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान के ऊपर किया एयरस्ट्राइक. आठ आतंकियों को मार गिराने का किया दावा. इसपर अफगानिस्तान ने दी कड़ी प्रतिक्रिया.
- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 104 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 72,748 पर क्लोज हुआ. वहीं निफ्टी में भी तेजी देखी गई.
- महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता है. इस जीत के बाद तमाम क्रिकेटरों ने आरसीबी की महिला टीम को बधाई दी है.
- ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना रोशन की 'इश्क विश्क रिबाउंड' 28 जून को सिनेमाघरों में देगी दस्तक. अब बहन की फिल्म देखने को बेताब हुए ऋतिक रोशन. कहा- इंतजार नहीं कर सकता.