ETV Bharat / bharat

Bihar Lok Sabha 2nd Phase Voting: बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 6 बजे तक 58.58% मतदान - Voting In Bihar - VOTING IN BIHAR

VOTING ON 5 SEATS OF BIHAR: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के तहत बिहार में 5 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. किशनगंज में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है. यहां पर 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. जिन सीटों पर वोट डाले गए उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं. 2019 में किशनगंज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.

बिहार लोकसभा चुनाव दूसरा चरण
बिहार लोकसभा चुनाव दूसरा चरण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:30 PM IST

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पटना: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. पांच लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को 36 बैरियर लगाकर सील कर दिया गया था. बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई थी.

बिहार में 5 सीटों पर मतदान समाप्त : कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में लोकसभा की सीटों पर चुनाव हुए. इन सीटों पर मतदाताओं ने अपने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया है. सबसे ज्यादा वोटिंग किशनगंज में देखने को मिली है. यहां शाम 6 बजे तक 64 फीसदी मतदान हुआ है.

दूसरा चरण गुड सेकेंड पास : दूसरे चरण में सबसे कम मतदान भागलपुर में हुआ है. यहां पर 51 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि बांका में 54 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं कटिहार में 64.6 फीसदी तो पूर्णिया में 59 .9 प्रतिशत वोटिंग हुई है. किशनगंज में 64.46 फीसदी मतदान बताता है कि यहां पर रिकॉर्ड तोड़ा गया है. पिछली बार पहले चरण में मतदान का प्रतिशत 46 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया था.

126 लोगों की गिरफ्तारी : जिन इलाकों से मतदान के बहिष्कार की खबरें आईं थी वहां मतदान दोबारा होगा या नहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने साफ किया है कि अधिकारी उस इलाके का परीक्षण करके उसकी स्थिति बताएंगे लेकिन चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि बहिष्कार कर देने से चुनाव वहां दोबारा हो ऐसा नहीं होगा. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र् सिंह गंगवार ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 126 लोगों की गिरफ्तारी चुनाव के दौरान की गई है. सभी पर केस दर्ज कर लिया गया है.

  • बिहार में शाम 6 बजे तक बिहार में 58.58 फीसदी वोट डाले गए हैं. किशनगंज में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है किशन64 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि बांका में 54 फीसदी मतदान हुआ है.
  • बिहार में शाम 5 बजे तक 53.03 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 56.12 फीसदी, पूर्णिया में 55.14 फीसदी, कटिहार में 55.54 फीसदी, भागलपुर में 47.26 फीसदी और बाकां में 49.50 फीसदी.
  • बिहार में दोपहर 3 बजे तक 44.24 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 45.58 फीसदी, पूर्णिया में 46.78 फीसदी, कटिहार में 46.76 फीसदी, भागलपुर में 39.49 फीसदी और बाकां में 42.89 फीसदी.
  • बिहार में दोपहर 1 बजे तक 33.80 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 34.65 फीसदी, पूर्णिया में 36.59 फीसदी, कटिहार में 36.59 फीसदी, भागलपुर में 30.29 फीसदी और बाकां में 32.32 फीसदी.
  • बिहार में सुबह 11 बजे 21.68 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 21.94 फीसदी, पूर्णिया में 25.09 फीसदी, कटिहार में 22.65 फीसदी, भागलपुर में 19.27 फीसदी और बाकां में 18.75 फीसदी.
  • बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 9.8 फीसदी रहा. किशनगंज में 7.89 फीसदी, पूर्णिया में 9.36 फीसदी, कटिहार में 13.75 फीसदी, भागलपुर में 9 फीसदी और बाकां में 9.71 फीसदी.
  • पटना कंट्रोल रूम में आ रहे हैं मतदाताओं के अजब-गजब शिकायत. कटिहार के बरारी बूथ संख्या 65 से एक मतदाता में फोन किया है कि टेंट की व्यवस्था नहीं है. हम मतदाता सुबह से ही धूप में लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं.
  • पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका में वोटिंग. सुबह 7 बजे से बिहार की 5 सीटों पर मतदान शुरू.

पूर्णिया लोकसभा चुनाव 2024 :

  • पूर्णिया में शाम 5 बजे तक 55.14 % मतदान.
  • पूर्णिया में दोपहर 3 बजे तक 46.78 % मतदान.
  • पूर्णिया में दोपहर 1 बजे तक 34.65 % मतदान.
  • पूर्णिया लोकसभा सीट पर 93 साल की उम्र में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग, मध्य विद्यालय धमदाहा बूथ संख्या 86 पर डाला वोट.
  • पूर्णिया में सुबह 11 बजे तक 25.9 फीसदी मतदान.
  • पूर्णिया सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने मध्य विद्यालय पूर्णियां कोर्ट स्थित बूथ संख्या 118 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • पूर्णिया में सुबह 9 बजे तक 9.36 फीसदी मतदान.
  • पप्पू यादव अपने मत को डालने के लिए बूथ संख्या 125 पर पहुंचे.
  • पूर्णिया के कला भवन पिंक मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी कतार. 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी अपने घर से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची.
  • पूर्णिया के बूथ संख्या 117 एवं 119 पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में लगे. थोड़ी देर में पप्पू यादव भी अपना मत डालने इसी मतदान केंद्र पर पहुचेंगे.
  • पूर्णिया बनमनखी बूथ संख्या 316 से एक मतदाता ने पटना कंट्रोल रूम को फोन कर शिकायत की. मतदाता ने कहा कि यहां न तो पानी की व्यवस्था है और ना ही टेंट की व्यवस्था है.
  • पूर्णिया में सुबह से ही वोटरों में उत्साह, मतदान केन्द्र पर लंबी-लंबी कतार.
  • पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है. यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना. जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना. मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा, मुझे सबसे आशीर्वाद मिला. लोगों ने मुझे खत्म करने की, तंग करने की कोशिश की, हमपर दबाव बनाया गया, कल भी हमें मारने की कोशिश की गई. इतनी मानसिक प्रताड़ना हुई लेकिन जनता का आशीर्वाद.

किशनगंज लोकसभा चुनाव 2024 :

  • किशनगंज में शाम 5 बजे तक 56.12 % मतदान.
  • बूथ नंबर 249, 250, 251 मध्य विद्यालय दौला में मुस्लिम महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह.
  • बूथ नंबर 225 लाइन उर्दू मिडिल स्कूल में 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदान करने पहुंची.
  • किशनगंज में दोहपर 3 बजे तक 45.58 % मतदान.
  • किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अपनी मां और IPS पत्नी नवजोत सिमी के साथ वोट डाला. सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय, धरमगंज स्थित बूथ नंबर 276 पर मताधिकार का प्रयोग किया.
  • किशनगंज में दोपहर 1 बजे तक 34.65 % मतदान.
  • किशनगंज में सुबह 11 बजे तक 21.94% मतदान.
  • बिहार सरकार में भू राजस्व व निबंधन मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, एक बार फिर प्रदानमंत्री मोदी जी की सरकार बनने वाली है.
  • किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के कनकई नदी पार भारत- नेपाल सीमा पर स्थित मतदान केंद्र संख्या 2 पर मतदान के लिए पहुंच रहे वोटर.
  • किशनगंज में बूथ नंबर 248 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरगंज में बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किया मतदान.
  • किशनगंज में सुबह 9 बजे तक 7.89 फीसदी मतदान हुआ.
  • किशनगंज लोकसभा सीट पर 2 ईवीएम में खराबी. शिकायत के बाद बूथ संख्या 205 व 207 पर ईवीएम बदला गया.
  • किशनगंज बूथ नंबर 249 मनोरंजन क्लब में 82 वर्षीय शंकुलता देवी ने किया मतदान.
  • ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र : बूथ संख्या 246, 153, 173, 284 व 263 में मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी, ईवीएम बदले गए.
  • किशनगंज बूथ संख्या 258, नेशनल हाई स्कूल में मुस्लिम महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह.
  • किशनगंज में वोटिंग के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंची एक बुजुर्ग महिला.

कटिहार लोकसभा चुनाव 2024 :

  • कटिहार में शाम 5 बजे तक 55.54 % मतदान.
  • कटिहार में दोहपर 3 बजे तक 46.76 % मतदान.
  • कटिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.37% मतदान.
  • कटिहार सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने अपने गांव बलरामपुर विधानसभा के करीमगंज में डाला वोट.
  • कटिहार में सुबह 11 बजे तक 22.65% मतदान.
  • कटिहार में पूर्व सांसद अशफाक करीम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने परिवार के साथ कटिहार लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 74 पर मतदान किया.
  • कटिहार में सुबह 9 बजे तक 13.75% मतदान.
  • कटिहार के बूथ नंबर 128/129 की EVM में खराबी.
  • नगर निगम में पिंक बूथ बनाया गया हैं. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और हेल्प डेस्क लगाए गए है.
  • कटिहार नगर निगम मतदान केन्द्र, जहां एक भी मतदाता वोटिंग शुरू होने के बाबजूद नहीं पहुंचे हैं.

भागलपुर लोकसभा चुनाव 2024 :

  • भागलपुर में शाम 5 बजे तक 47.26% मतदान.
  • भागलपुर में दोपहर 3 बजे तक 39.49% मतदान.
  • भागलपुर में दोपहर 1 बजे तक 30.29 % मतदान.
  • भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मतदान करने के बाद कहा- कोई टीस नहीं है जी, 5 बार विधायक रहा, 2 बार सांसद रहा. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है. मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं. भ्रष्टाचार पर जो प्रहार हो रहा है, हिंदू सावधान हो जाओ.
  • भागलपुर में सुबह 11 बजे तक 19.27% मतदान.
  • भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत एक गांव और कहलगांव विधानसभा के गांव में लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट बहिष्कार कर दिया है.
  • भागलपुर में सुबह 9 बजे तक 9% मतदान.
  • भागलपुर प्रत्याशी अजित शर्मा की बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा वोट डालने पहुंची
  • नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जपतेली गांव में 8:30 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा.
  • भागलपुर: मतदान केंद्र 156 प्राथमिक विद्यालय उर्दू मिया टोला रंगरा पर वोट डालने आए युवा वोटर ने कहा कि, हमें पढ़ा लिखा सांसद चाहिए अब अपने क्षेत्र में विकास को लेकर हमें बदलाव चाहिए.
  • भागलपुर: गोपालपुर विधानसभा के मध्य विद्यालय रंगरा में हुई वोटिंग शुरू. कई वोटर की शिकायत रंगरा गांव के वार्ड 9 के बीएलओ ने दिया वोटर स्लीप.

बांका लोकसभा चुनाव 2024 :

  • बांका में शाम 5 बजे तक 49.5 % मतदान.
  • बांका में दोपहर 3 बजे तक 42.89% मतदान.
  • बांका में दोपहर 1 बजे तक 32.32 % मतदान.
  • बांका में सुबह 11 बजे तक 18.75% मतदान.
  • बांका में सुबह 9 बजे तक 9.71% मतदान.
  • बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने अपने गांव जीतारपुर में मतदात किया. लोगों से मतदान करने की अपील की.
  • बांका लोकसभा के सुल्तानगंज विधानसभा के बूथ संख्या 192 पर मतदान का बहिष्कार.
  • बांका में 103 नंबर बूथ पर EVM में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू.

बिहार में 5 सीटों पर मतदान: दूसरे चरण में सीमांचल के तीन और अंग प्रदेश के दो सीट पर चुनाव हो रहे हैं. पूर्णिया किशनगंज कटिहार भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 50 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें की तीन महिला है और 47 पुरुष है. 16 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है. पांच प्रत्याशी जेडीयू के और कांग्रेस के तीन प्रत्याशी भाग्यराज मार रहे हैं तो आरजेडी के दो उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होना है. चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर तैयारी की गई है.

93 लाख 96298 मतदाता करेंगे मतदान: आयोग के अनुसार सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 93 लाख 96298 मतदाता है. जिसमें की 48 लाख 81437 पुरुष हैं जबकि 45 लाख 14555 महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 हैं जो पहली बार वोटिंग करने वाले हैं. उनकी संख्या 1 करोड़ 37 लाख 773 है जबकि 20 से 29 वर्ष के बीच मतदाताओं की संख्या 20 लाख 86853 है. 100 साल से ऊपर के 2379 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता भागलपुर में है जिनकी संख्या 19 लाख 83 हजार 31 है. सबसे कम मतदाता वाला लोकसभा क्षेत्र किशनगंज है. जहां मतदाताओं की संख्या 18 लाख 29994 है.

5436 मतदान केंद्रों पर वोटिंग: सभी पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए 5436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र की संख्या 4878 है तो शहरी क्षेत्र में 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भागलपुर में 1072 कटिहार में 1025 किशनगंज में 1007 और पूर्णिया में 983 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बांका जिले में 1349 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

55000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती: दूसरे चरण को चुनाव को लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. कुल मिलाकर 55000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ता और नदियों में नाव के जरिए पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. सबसे हॉट सीट पूर्णिया बन गया है. निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की मौजूदगी ने तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. पप्पू यादव का मुकाबला जदयू के संतोष कुशवाहा से है जबकि राष्ट्रीय जनता दल की बीमा भारती तीसरा कौन बनाने की कोशिश कर रही हैं.

किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला: किशनगंज का मुकाबला भी दिलचस्प है और वहां कांग्रेस पार्टी के वर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद को कड़ी चुनौती मिल रही है. एआइएमआइएम के अख्तर इनाम और जदयू के मास्टर मुजाहिद मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं. अख्तरुल इमान के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने कैंप किया हुआ है तो मास्टर मुजाहिद के लिए पूरा जेडीयू और भाजपा का कुनबा लगा हुआ है. किशनगंज के नतीजे चौका देने वाले आ सकते हैं. कटिहार सीट सबसे ज्यादा मतदान के लिए जाना जाता है और वहां के मतदाता चौंकाने वाले फैसले भी करते हैं. इस बार जेडीयू के दुलारचंद गोस्वामी को कांग्रेस पार्टी के नेता तारीक अनवर चुनौती दे रहे हैं.

कटिहार में कांग्रेस-जेडीयू की जंग: कटिहार में एनडीए और इंडिया के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. भागलपुर लोकसभा सीट को अजीत शर्मा ने चर्चा में ला दिया है. कांग्रेस पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा स्थानीय हैं और उनका मुकाबला जदयू के अजय मंडल के साथ है. अजय मंडल दो बार से सांसद हैं अजय मंडल के लिए जेपी नड्डा राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार किए हैं तो अजीत शर्मा के लिए राहुल गांधी ने वोट मांगा है. अजीत शर्मा की पुत्री भी फिल्म स्टार के रूप में उनके साथ देते दिख रही हैं.

बांका में 2 यादव प्रत्याशियों में मुकाबला: बांका लोकसभा सीट पर जदयू के गिरधारी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश यादव की प्रतिष्ठा दाव पर है गिरधारी यादव वर्तमान में सांसद हैं और उनसे मुकाबला के लिए जयप्रकाश यादव सामने हैं. जयप्रकाश यादव लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाते हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें शिकस्त मिली थी. गिरधारी यादव बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीते थे और इस बार भी उनका पलड़ा भारी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:

दूसरे चरण में जदयू की अग्निपरीक्षा, तारिक अनवर पप्पू यादव और जावेद इकबाल के भाग्य का होगा फैसला - Lok Sabha Election 2024

'सीमांचल में ओवैसी फैक्टर': NDA-INDIA को पहुंचेगा लाभ या फिर AIMIM बुलंद करेगा अपना 'इकबाल' - lok sabha election 2024

किशनगंज लोकसभा सीट से आज तक सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी की हुई है जीत, AIMIM ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय - Lok Sabha Election 2024

पप्पू की बगावत किस पर पड़ेगी भारी, त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, जानिए पूर्णिया लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

Bhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - lok sabha election 2024

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पटना: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. पांच लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को 36 बैरियर लगाकर सील कर दिया गया था. बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई थी.

बिहार में 5 सीटों पर मतदान समाप्त : कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में लोकसभा की सीटों पर चुनाव हुए. इन सीटों पर मतदाताओं ने अपने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया है. सबसे ज्यादा वोटिंग किशनगंज में देखने को मिली है. यहां शाम 6 बजे तक 64 फीसदी मतदान हुआ है.

दूसरा चरण गुड सेकेंड पास : दूसरे चरण में सबसे कम मतदान भागलपुर में हुआ है. यहां पर 51 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि बांका में 54 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं कटिहार में 64.6 फीसदी तो पूर्णिया में 59 .9 प्रतिशत वोटिंग हुई है. किशनगंज में 64.46 फीसदी मतदान बताता है कि यहां पर रिकॉर्ड तोड़ा गया है. पिछली बार पहले चरण में मतदान का प्रतिशत 46 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया था.

126 लोगों की गिरफ्तारी : जिन इलाकों से मतदान के बहिष्कार की खबरें आईं थी वहां मतदान दोबारा होगा या नहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने साफ किया है कि अधिकारी उस इलाके का परीक्षण करके उसकी स्थिति बताएंगे लेकिन चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि बहिष्कार कर देने से चुनाव वहां दोबारा हो ऐसा नहीं होगा. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र् सिंह गंगवार ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 126 लोगों की गिरफ्तारी चुनाव के दौरान की गई है. सभी पर केस दर्ज कर लिया गया है.

  • बिहार में शाम 6 बजे तक बिहार में 58.58 फीसदी वोट डाले गए हैं. किशनगंज में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है किशन64 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि बांका में 54 फीसदी मतदान हुआ है.
  • बिहार में शाम 5 बजे तक 53.03 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 56.12 फीसदी, पूर्णिया में 55.14 फीसदी, कटिहार में 55.54 फीसदी, भागलपुर में 47.26 फीसदी और बाकां में 49.50 फीसदी.
  • बिहार में दोपहर 3 बजे तक 44.24 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 45.58 फीसदी, पूर्णिया में 46.78 फीसदी, कटिहार में 46.76 फीसदी, भागलपुर में 39.49 फीसदी और बाकां में 42.89 फीसदी.
  • बिहार में दोपहर 1 बजे तक 33.80 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 34.65 फीसदी, पूर्णिया में 36.59 फीसदी, कटिहार में 36.59 फीसदी, भागलपुर में 30.29 फीसदी और बाकां में 32.32 फीसदी.
  • बिहार में सुबह 11 बजे 21.68 फीसदी वोटिंग हुई है. किशनगंज में 21.94 फीसदी, पूर्णिया में 25.09 फीसदी, कटिहार में 22.65 फीसदी, भागलपुर में 19.27 फीसदी और बाकां में 18.75 फीसदी.
  • बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 9.8 फीसदी रहा. किशनगंज में 7.89 फीसदी, पूर्णिया में 9.36 फीसदी, कटिहार में 13.75 फीसदी, भागलपुर में 9 फीसदी और बाकां में 9.71 फीसदी.
  • पटना कंट्रोल रूम में आ रहे हैं मतदाताओं के अजब-गजब शिकायत. कटिहार के बरारी बूथ संख्या 65 से एक मतदाता में फोन किया है कि टेंट की व्यवस्था नहीं है. हम मतदाता सुबह से ही धूप में लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं.
  • पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका में वोटिंग. सुबह 7 बजे से बिहार की 5 सीटों पर मतदान शुरू.

पूर्णिया लोकसभा चुनाव 2024 :

  • पूर्णिया में शाम 5 बजे तक 55.14 % मतदान.
  • पूर्णिया में दोपहर 3 बजे तक 46.78 % मतदान.
  • पूर्णिया में दोपहर 1 बजे तक 34.65 % मतदान.
  • पूर्णिया लोकसभा सीट पर 93 साल की उम्र में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग, मध्य विद्यालय धमदाहा बूथ संख्या 86 पर डाला वोट.
  • पूर्णिया में सुबह 11 बजे तक 25.9 फीसदी मतदान.
  • पूर्णिया सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने मध्य विद्यालय पूर्णियां कोर्ट स्थित बूथ संख्या 118 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • पूर्णिया में सुबह 9 बजे तक 9.36 फीसदी मतदान.
  • पप्पू यादव अपने मत को डालने के लिए बूथ संख्या 125 पर पहुंचे.
  • पूर्णिया के कला भवन पिंक मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी कतार. 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी अपने घर से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची.
  • पूर्णिया के बूथ संख्या 117 एवं 119 पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में लगे. थोड़ी देर में पप्पू यादव भी अपना मत डालने इसी मतदान केंद्र पर पहुचेंगे.
  • पूर्णिया बनमनखी बूथ संख्या 316 से एक मतदाता ने पटना कंट्रोल रूम को फोन कर शिकायत की. मतदाता ने कहा कि यहां न तो पानी की व्यवस्था है और ना ही टेंट की व्यवस्था है.
  • पूर्णिया में सुबह से ही वोटरों में उत्साह, मतदान केन्द्र पर लंबी-लंबी कतार.
  • पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है. यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना. जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना. मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा, मुझे सबसे आशीर्वाद मिला. लोगों ने मुझे खत्म करने की, तंग करने की कोशिश की, हमपर दबाव बनाया गया, कल भी हमें मारने की कोशिश की गई. इतनी मानसिक प्रताड़ना हुई लेकिन जनता का आशीर्वाद.

किशनगंज लोकसभा चुनाव 2024 :

  • किशनगंज में शाम 5 बजे तक 56.12 % मतदान.
  • बूथ नंबर 249, 250, 251 मध्य विद्यालय दौला में मुस्लिम महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह.
  • बूथ नंबर 225 लाइन उर्दू मिडिल स्कूल में 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदान करने पहुंची.
  • किशनगंज में दोहपर 3 बजे तक 45.58 % मतदान.
  • किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अपनी मां और IPS पत्नी नवजोत सिमी के साथ वोट डाला. सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय, धरमगंज स्थित बूथ नंबर 276 पर मताधिकार का प्रयोग किया.
  • किशनगंज में दोपहर 1 बजे तक 34.65 % मतदान.
  • किशनगंज में सुबह 11 बजे तक 21.94% मतदान.
  • बिहार सरकार में भू राजस्व व निबंधन मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, एक बार फिर प्रदानमंत्री मोदी जी की सरकार बनने वाली है.
  • किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के कनकई नदी पार भारत- नेपाल सीमा पर स्थित मतदान केंद्र संख्या 2 पर मतदान के लिए पहुंच रहे वोटर.
  • किशनगंज में बूथ नंबर 248 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरगंज में बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किया मतदान.
  • किशनगंज में सुबह 9 बजे तक 7.89 फीसदी मतदान हुआ.
  • किशनगंज लोकसभा सीट पर 2 ईवीएम में खराबी. शिकायत के बाद बूथ संख्या 205 व 207 पर ईवीएम बदला गया.
  • किशनगंज बूथ नंबर 249 मनोरंजन क्लब में 82 वर्षीय शंकुलता देवी ने किया मतदान.
  • ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र : बूथ संख्या 246, 153, 173, 284 व 263 में मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी, ईवीएम बदले गए.
  • किशनगंज बूथ संख्या 258, नेशनल हाई स्कूल में मुस्लिम महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह.
  • किशनगंज में वोटिंग के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंची एक बुजुर्ग महिला.

कटिहार लोकसभा चुनाव 2024 :

  • कटिहार में शाम 5 बजे तक 55.54 % मतदान.
  • कटिहार में दोहपर 3 बजे तक 46.76 % मतदान.
  • कटिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.37% मतदान.
  • कटिहार सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने अपने गांव बलरामपुर विधानसभा के करीमगंज में डाला वोट.
  • कटिहार में सुबह 11 बजे तक 22.65% मतदान.
  • कटिहार में पूर्व सांसद अशफाक करीम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने परिवार के साथ कटिहार लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 74 पर मतदान किया.
  • कटिहार में सुबह 9 बजे तक 13.75% मतदान.
  • कटिहार के बूथ नंबर 128/129 की EVM में खराबी.
  • नगर निगम में पिंक बूथ बनाया गया हैं. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और हेल्प डेस्क लगाए गए है.
  • कटिहार नगर निगम मतदान केन्द्र, जहां एक भी मतदाता वोटिंग शुरू होने के बाबजूद नहीं पहुंचे हैं.

भागलपुर लोकसभा चुनाव 2024 :

  • भागलपुर में शाम 5 बजे तक 47.26% मतदान.
  • भागलपुर में दोपहर 3 बजे तक 39.49% मतदान.
  • भागलपुर में दोपहर 1 बजे तक 30.29 % मतदान.
  • भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मतदान करने के बाद कहा- कोई टीस नहीं है जी, 5 बार विधायक रहा, 2 बार सांसद रहा. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है. मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं. भ्रष्टाचार पर जो प्रहार हो रहा है, हिंदू सावधान हो जाओ.
  • भागलपुर में सुबह 11 बजे तक 19.27% मतदान.
  • भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत एक गांव और कहलगांव विधानसभा के गांव में लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट बहिष्कार कर दिया है.
  • भागलपुर में सुबह 9 बजे तक 9% मतदान.
  • भागलपुर प्रत्याशी अजित शर्मा की बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा वोट डालने पहुंची
  • नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जपतेली गांव में 8:30 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा.
  • भागलपुर: मतदान केंद्र 156 प्राथमिक विद्यालय उर्दू मिया टोला रंगरा पर वोट डालने आए युवा वोटर ने कहा कि, हमें पढ़ा लिखा सांसद चाहिए अब अपने क्षेत्र में विकास को लेकर हमें बदलाव चाहिए.
  • भागलपुर: गोपालपुर विधानसभा के मध्य विद्यालय रंगरा में हुई वोटिंग शुरू. कई वोटर की शिकायत रंगरा गांव के वार्ड 9 के बीएलओ ने दिया वोटर स्लीप.

बांका लोकसभा चुनाव 2024 :

  • बांका में शाम 5 बजे तक 49.5 % मतदान.
  • बांका में दोपहर 3 बजे तक 42.89% मतदान.
  • बांका में दोपहर 1 बजे तक 32.32 % मतदान.
  • बांका में सुबह 11 बजे तक 18.75% मतदान.
  • बांका में सुबह 9 बजे तक 9.71% मतदान.
  • बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने अपने गांव जीतारपुर में मतदात किया. लोगों से मतदान करने की अपील की.
  • बांका लोकसभा के सुल्तानगंज विधानसभा के बूथ संख्या 192 पर मतदान का बहिष्कार.
  • बांका में 103 नंबर बूथ पर EVM में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू.

बिहार में 5 सीटों पर मतदान: दूसरे चरण में सीमांचल के तीन और अंग प्रदेश के दो सीट पर चुनाव हो रहे हैं. पूर्णिया किशनगंज कटिहार भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 50 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें की तीन महिला है और 47 पुरुष है. 16 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है. पांच प्रत्याशी जेडीयू के और कांग्रेस के तीन प्रत्याशी भाग्यराज मार रहे हैं तो आरजेडी के दो उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होना है. चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर तैयारी की गई है.

93 लाख 96298 मतदाता करेंगे मतदान: आयोग के अनुसार सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 93 लाख 96298 मतदाता है. जिसमें की 48 लाख 81437 पुरुष हैं जबकि 45 लाख 14555 महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 हैं जो पहली बार वोटिंग करने वाले हैं. उनकी संख्या 1 करोड़ 37 लाख 773 है जबकि 20 से 29 वर्ष के बीच मतदाताओं की संख्या 20 लाख 86853 है. 100 साल से ऊपर के 2379 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता भागलपुर में है जिनकी संख्या 19 लाख 83 हजार 31 है. सबसे कम मतदाता वाला लोकसभा क्षेत्र किशनगंज है. जहां मतदाताओं की संख्या 18 लाख 29994 है.

5436 मतदान केंद्रों पर वोटिंग: सभी पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए 5436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र की संख्या 4878 है तो शहरी क्षेत्र में 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भागलपुर में 1072 कटिहार में 1025 किशनगंज में 1007 और पूर्णिया में 983 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बांका जिले में 1349 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

55000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती: दूसरे चरण को चुनाव को लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. कुल मिलाकर 55000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ता और नदियों में नाव के जरिए पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. सबसे हॉट सीट पूर्णिया बन गया है. निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की मौजूदगी ने तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. पप्पू यादव का मुकाबला जदयू के संतोष कुशवाहा से है जबकि राष्ट्रीय जनता दल की बीमा भारती तीसरा कौन बनाने की कोशिश कर रही हैं.

किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला: किशनगंज का मुकाबला भी दिलचस्प है और वहां कांग्रेस पार्टी के वर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद को कड़ी चुनौती मिल रही है. एआइएमआइएम के अख्तर इनाम और जदयू के मास्टर मुजाहिद मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं. अख्तरुल इमान के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने कैंप किया हुआ है तो मास्टर मुजाहिद के लिए पूरा जेडीयू और भाजपा का कुनबा लगा हुआ है. किशनगंज के नतीजे चौका देने वाले आ सकते हैं. कटिहार सीट सबसे ज्यादा मतदान के लिए जाना जाता है और वहां के मतदाता चौंकाने वाले फैसले भी करते हैं. इस बार जेडीयू के दुलारचंद गोस्वामी को कांग्रेस पार्टी के नेता तारीक अनवर चुनौती दे रहे हैं.

कटिहार में कांग्रेस-जेडीयू की जंग: कटिहार में एनडीए और इंडिया के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. भागलपुर लोकसभा सीट को अजीत शर्मा ने चर्चा में ला दिया है. कांग्रेस पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा स्थानीय हैं और उनका मुकाबला जदयू के अजय मंडल के साथ है. अजय मंडल दो बार से सांसद हैं अजय मंडल के लिए जेपी नड्डा राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार किए हैं तो अजीत शर्मा के लिए राहुल गांधी ने वोट मांगा है. अजीत शर्मा की पुत्री भी फिल्म स्टार के रूप में उनके साथ देते दिख रही हैं.

बांका में 2 यादव प्रत्याशियों में मुकाबला: बांका लोकसभा सीट पर जदयू के गिरधारी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश यादव की प्रतिष्ठा दाव पर है गिरधारी यादव वर्तमान में सांसद हैं और उनसे मुकाबला के लिए जयप्रकाश यादव सामने हैं. जयप्रकाश यादव लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाते हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें शिकस्त मिली थी. गिरधारी यादव बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीते थे और इस बार भी उनका पलड़ा भारी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:

दूसरे चरण में जदयू की अग्निपरीक्षा, तारिक अनवर पप्पू यादव और जावेद इकबाल के भाग्य का होगा फैसला - Lok Sabha Election 2024

'सीमांचल में ओवैसी फैक्टर': NDA-INDIA को पहुंचेगा लाभ या फिर AIMIM बुलंद करेगा अपना 'इकबाल' - lok sabha election 2024

किशनगंज लोकसभा सीट से आज तक सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी की हुई है जीत, AIMIM ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय - Lok Sabha Election 2024

पप्पू की बगावत किस पर पड़ेगी भारी, त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, जानिए पूर्णिया लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

Bhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 26, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.