रायगढ़: रायगढ़ में जमीन विवाद को लेकर आप नेता पर बीजेपी कार्यकर्ता पर फायरिंग का आरोप है . इस घटना में बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया है. पुलिस ने वारदात की पुष्टि की है और जांच में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के नेता अमर अग्रवाल ने कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मार दी और उसे घायल कर दिया. पूरी वारदात खरसिया इलाके की है.
"घटना दोपहर 12:30 बजे हुई जब राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में पीड़ित गोपाल गिरी की जमीन का सीमांकन चल रहा था. आरोपी अमर अग्रवाल ने एयरगन से गोपाल गिरि पर एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई. इस फायरिंग से गोपाल गिरी को सिर में चोट लगी है. उसके बाद आरोपी अमर अग्रवाल मौके से भाग गया. आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है": प्रभात पटेल, एसडीओपी, खरसिया
रायगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता पर फायरिंग: घायल बीजेपी नेता को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस आरोपी आप नेता की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है. उसे पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी आप नेता अमर अग्रवाल पर FIR: फायरिंग के आरोपी आप नेता अमर अग्रवाल पर रायगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. आईपीसी की धारा 307, 506 और 294 के तहत पुलिस ने केस बनाया है. अमर अग्रवाल आम आदमी पार्टी के टिकट पर साल 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ चुका है. इस चुनाव में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था.