जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में मंदिर के अंदर सीढ़ियों पर मची भगदड़ के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. मामला 12 अगस्त की रात का है जब बाबा सिद्धनाथ मंदिर की सीढ़ियों पर सोमवार के दिन जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु जा रहे थे. लेकिन सीढ़ियों पर भीड़ ज्यादा होने के चलते भगदड़ मच गई.
मंदिर की सीढ़ी पर मची चीख पुकार : लोगों की चीख पुकार से श्रद्धालु अधीर हो गए कुछ घबराकर भागने लगे. इसी क्रम में जो गिरा उसके ऊपर से लोग गुजरते गए. सीढ़ी खड़ी होने की वजह से संभलने का भी मौका नहीं मिला. इस हादसे में ज्यादातर महिलाएँ और बच्चे ज्यादा जख्मी हुए. कुछ लोगों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके 8 लोगों की जान जाने से नहीं बचाया जा सका.
भीड़ कंट्रोल करने का मैनेजमेंट नदारत : मंदिर की सीढ़ियों पर जिस तरह से हालत बने उसे देखकर लगता है कि श्रद्धालुओं को लाइन में लगाकर क्राउड मैनेजमेंट ठीक ढंग से नहीं किया गया. हर साल जब ऐसे हालात बनते हैं तो फिर जिम्मेदारों से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. एक श्रद्धालु ने बाताया कि रात के करीब 12 बजे लगभग 15000 श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंच गए. जिसके कारण अफरातफरी मची और यह घटना घट गई.
हादसे पर क्या कहते हैं महंत : बाबा सिद्धनाथ मंदिर के महंत अभिमन्यु सिंह ने बताया कि ''श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. डाकबम का एक समूह आया और सबसे पहले दर्शन करना चाह रहा था. इसी में लाठी से इधर-उधर करने लगा जिसके कारण भगदड़ मच गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए जिन्हें लोगों ने किसी तरह निकालकर अस्पताल पहुंचाया.''
हादसे पर शुरू हुई सियासत : इस घटना के बाद कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना पर दुख व्यक्त किया पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है की घटना कैसे घटी घटना का कारण क्या है सभी बिंदु पर जांच किया जा रहा है जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें-
- Watch Video: सावन के मौके पर भागलपुर में मची भगदड़, गंगा घाट पर डूबने से बचे कई लोग - Stampede In Bhagalpur
- आखिर क्यों मचती है भगदड़ और कैसे मरते हैं लोग?.. जानें वैज्ञानिक कारण - Jehanabad Stampede
- बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से लेकर हाथरस तक... देश में कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, यहां दिखा मौत का तांडव - Jehanabad Stampede