करनाल : हरियाणा के करनाल में भारी बरसात के बीच सड़क बनाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियो और ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही बारिश के दौरान बनाई गई सड़क को दोबारा बनाने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से करनाल में ये बनाई जा रही थी.
बारिश के बीच बनाई गई सड़क : हरियाणा की सीएम सिटी करनाल के एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस कदर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में जनता के टैक्स के पैसों को पानी में बहाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से हरियाणा में पीडब्ल्यूडी विभाग सवालों के घेरे में है. आखिर क्यों बारिश के बीच सड़क को बनाया जा रहा था. क्या बनाने वाले चाहते हैं कि जल्द ही सड़क दोबारा से उखड़ जाए ताकि फिर से सड़क बनाने का मौका मिले. आखिर बारिश के बीच सड़क बनाने की ऐसी जल्दबाज़ी करने की कौन सी जरूरत आन पड़ी थी. वीडियो के वायरल होने के बाद से ये तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं.
बारिश के बीच सड़क बनाने की होगी जांच : शनिवार के दिन करनाल में भारी बारिश हुई और बारिश के दौरान ही करनाल में सड़क बनाने का काम भी चलता रहा. सड़क पर बारिश के चलते पानी भरने लगा लेकिन इसके बावजूद भी सड़क बनाने का काम लगातार चलता रहा. साफ है कि ऐसी सड़क की क्वालिटी क्या रही होगी और ये कब तक टिकेगी. भारी बरसात के दौरान बनाई गई सड़क की खबर से पीडब्ल्यूडी में हड़कंप मचा है. विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर दलेल सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है. करनाल में नमस्ते चौक से लेकर मीरा घाटी चौक तक करीब 900 मीटर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की लागत एक करोड़ 75 लाख के करीब है. उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान सड़क बनाना गलत है और विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है. सड़क निर्माण के दौरान विभाग के एसडीओ और जेई भी मौजूद होने चाहिए थे लेकिन वे अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले. दोनों अधिकारियों और ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. दलेल सिंह ने कहा कि बरसात के बीच जो मटैरियल डाला गया है, उसको उखाड़ा जायेगा और दोबारा निर्माण होगा.
"BJP सरकार ने नई टेक्नोलॉजी ईजाद की" : वहीं कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर हरियाणा की बीजेपी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि "हरियाणा में BJP सरकार ने नई टेक्नोलॉजी ईजाद की है. इससे बारिश में सड़क बनाई जाती है. इस टेक्नोलॉजी को नरेंद्र मोदी के नाम से पेटेंट किया जाएगा. टेक्नोलॉजी का नाम होगा- बारिश में सड़क बनाओ, भ्रष्टाचार से पैसा कमाओ".
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : वहीं असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि विभाग ने सड़क बनाने का एक नया तरीका ईजाद किया है. इसमें बारिश में तारकोल बिछाकर सड़क बनाई जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये बीजेपी का भ्रष्टाचार नहीं बल्कि राष्ट्रवाद है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सांड ने 2 बुजुर्गों को उठाकर पटका, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें : मानसून में मच्छरों से हैं परेशान, ये नेचुरल उपाय कर डालेंगे समाधान
ये भी पढ़ें : हरियाणा में HKRN कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाई सैलरी, TGT-PGT टीचरों का सर्विस कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा