हिसार: जिले के एक प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक से मंगलवार को आग लग गई. बस चालक की सावधानी से गाड़ी में बैठे सभी टीचरों को तत्परता से बाहर निकाला गया. देखते ही देखते थोड़ी देर में बस आग के गोले में तब्दील हो गई. हादसे में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
गाड़ी से धुआं निकलते देख चालक ने दिखाई तत्परता : स्कूल के शिक्षकों ने मौके से आग की सूचना डायल 112 पर दी. कुछ ही देर में मौके पर दमकल कर्मी और पुलिस टीम पहुंची. दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार निजी स्कूल बस दोपहर को हांसी से होते हुए हिसार आ रही थी. डाटा गांव के पास पहुंचते ही बस में कुछ जलने की गंध आने लगी. गाड़ी से धुआं निकलते देख चालक ने अंदर बैठे सभी स्टाफ को नीचे उतार दिया. सभी लोग गाड़ी से दूर जा कर खड़े हुए गए.
बस में कोई स्टूडेंट नहीं था: स्कूल प्रबंधन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बस में सभी टीचर सुरक्षित नीचे उतर गए थे. चालक दलबीर का कहना है कि उनके पास बस के पूरे कागजात हैं. इसकी पासिंग भी करवाई थी और आग बुझाने का यंत्र भी लगा हुआ था. पुलिस जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने कहा कि बस में कोई स्टूडेंट नहीं था. सिर्फ स्कूल के कर्मी मौजूद थे.