ETV Bharat / bharat

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख होंगे - Vice Admiral Dinesh K Tripathi

Vice Admiral Dinesh K Tripathi : वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को नौसेना स्टाफ का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया, जो 30 अप्रैल, 2024 को कार्यभार संभालेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Vice Admiral Dinesh K Tripathi
वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख होंगे
author img

By PTI

Published : Apr 19, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली : वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है क्योंकि वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. त्रिपाठी, जो वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, 30 अप्रैल, 2024 को कार्यभार संभालेंगे. बता दें, वाइस एडमिरल त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.

रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ने वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, जो वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, को 30 अप्रैल, 2024 की दोपहर से अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. बता दें, 15 मई, 1964 को बम, वाइस एडमिरल त्रिपाठी को 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था.

संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ के क्षेत्र में उनकी लगभग 30 वर्षों की लंबी और विशिष्ट सेवा रही है. नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले, उन्होंने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया था. वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है. उन्होंने आईएनएस विनाश की कमान संभाली है.

उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है, जिसमें पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी, नौसेना संचालन के निदेशक, प्रमुख निदेशक नेटवर्क सेंट्रिक संचालन और नई दिल्ली में नौसेना योजनाओं के प्रधान निदेशक शामिल हैं. रियर एडमिरल के रूप में, उन्होंने पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया.

उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया है. सैनिक स्कूल रीवा और एनडीए खडकवासला के पूर्व छात्र, वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने नेवल वॉर कॉलेज, गोवा और नेवल वॉर कॉलेज यूएसए से कोर्स किया है. वह अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौ सेना मेडल (एनएम) के प्राप्तकर्ता हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है क्योंकि वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. त्रिपाठी, जो वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, 30 अप्रैल, 2024 को कार्यभार संभालेंगे. बता दें, वाइस एडमिरल त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.

रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ने वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, जो वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, को 30 अप्रैल, 2024 की दोपहर से अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. बता दें, 15 मई, 1964 को बम, वाइस एडमिरल त्रिपाठी को 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था.

संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ के क्षेत्र में उनकी लगभग 30 वर्षों की लंबी और विशिष्ट सेवा रही है. नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले, उन्होंने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया था. वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है. उन्होंने आईएनएस विनाश की कमान संभाली है.

उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है, जिसमें पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी, नौसेना संचालन के निदेशक, प्रमुख निदेशक नेटवर्क सेंट्रिक संचालन और नई दिल्ली में नौसेना योजनाओं के प्रधान निदेशक शामिल हैं. रियर एडमिरल के रूप में, उन्होंने पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया.

उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया है. सैनिक स्कूल रीवा और एनडीए खडकवासला के पूर्व छात्र, वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने नेवल वॉर कॉलेज, गोवा और नेवल वॉर कॉलेज यूएसए से कोर्स किया है. वह अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौ सेना मेडल (एनएम) के प्राप्तकर्ता हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.