वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के प्रस्तावक के तौर पर 4 लोगों को रखने की तैयारी की गई है. हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग और यूनिक नाम जोड़कर प्रस्तावक सूची तैयार करने की कवायद की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को 18 नामों की सूची भेजी गई है. इसके पहले बीजेपी की तरफ से वाराणसी में कुल 50 विशिष्ट जनों की सूची तैयार की गई थी. आला कमान ने इस पर कैंची चलाने के बाद अब 18 नाम की सूची फाइनल की है. इस 18 नामों में वाराणसी के विशिष्टजनों में संगीतकार, पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोग, व्यापारी, किसान और नाविक समाज के साथ ही चाय और पान वाले भी शामिल किए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के मुताबिक फाइनल 18 नाम की सूची जो संगठन की तरफ से तैयार की गई है, उसमें पद्मश्री सम्मानित शास्त्री गायिका सोमा घोष, पद्मश्री से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित राजेश्वर आचार्य, आधुनिक तकनीक से खेती-बाड़ी करने के लिए पद्म पुरस्कार पा चुके किसान चंद्रशेखर, प्रधानमंत्री मोदी की पसंदीदा चाय बेचने वाले विश्वनाथ प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू चाय वाले, नाविक समाज से जुड़े कुछ लोग और कुछ अन्य शामिल किए गए हैं. इस नामों में लंका स्थित पान की दुकान के मालिक केशव चौरसिया भी शामिल हैं. वह प्रधानमंत्री मोदी को पान खिला चुके हैं.
फिलहाल लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय और दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर से फाइनल होनी है. यहां से जो नाम थे वह भेजे जा चुके हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का कहना है कि प्रस्तावकों को फाइनल करने की जिम्मेदारी आला कमान की है. वह ही तय करेंगे कि किसको प्रस्तावक के तौर पर रखना है और सख्या कितनी रहेगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में नामांकन के दौरान प्रस्तावों को रिपीट नहीं किया था. दोनों बार नए प्रस्तावक पीएम मोदी के बने थे. 2014 में प्रस्तावक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार को अपना प्रस्तावक बनाया था.
इसी कड़ी में साल 2019 में साइंटिस्ट रमाशंकर पटेल, मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री अन्नपूर्णा शुक्ला, डोम राजा जगदीश चौधरी, पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में शामिल सुभाष गुप्ता को प्रस्तावक बनाया था. इस बार प्रस्तावकों की सूची लगभग फाइनल है. माना जा रहा है कि आज वाराणसी में ही सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने इस पर फाइनल मुहर भी लग जाएगी. हो सकता है अमित शाह प्रस्तावकों से मुलाकात भी करें.
वहीं इस लिस्ट के अलावा एनडीए गठबंधन के नेताओं और बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी की लिस्ट भी फाइनल है. इसमें पीएम मोदी के नामांकन के दौरान 2019 की तरह ही एक अद्भुत नजारा दिखाई देने वाला है. उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र दक्षिण भारत से लेकर पंजाब तक के बड़े नेता पीएम मोदी के नामांकन में दिखाई दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी बोले- मैं सत्ता के बीच पैदा हुआ हूं, इसलिए सत्ता मेरे लिए नशा नहीं, मदद करने का है माध्यम