बनारस एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम, 30 मिनट तक खड़े रहे शारजाह से आए 186 यात्री - VARANASI AIRPORT DISARRANGEMENT
VARANASI AIRPORT DISARRANGEMENT : लॉक काटकर यात्रियों को निकाला गया बाहर. एक यात्री ने एक्स पर ट्वीट कर साझा की परेशानी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 4, 2024, 7:27 AM IST
वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार की रात एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम हो गई. इससे शारजाह से पहुंचे यात्रियों को लगभग 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. बाद में लॉक को काटकर गेट को खोला गया. इसके बाद यात्री निकल पाए. बाद में नया लॉक लगाकर गेट को सही भी कराया गया. वहीं एक यात्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीर के साथ इस लापरवाही के बारे में जानकारी दी.
रविवार की शाम को एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शारजाह से कुल 186 यात्रियों को लेकर शाम 5:50 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा. प्लेन से उतरने के बाद यात्री अराइवल गेट पर पहुंचे. वे काफी देर तक गेट खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन गेट नहीं खुला. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि गेट की चाबी ही नहीं मिल रही है. करीब 30 मिनट के बाद लॉक को काटकर गेट खोला गया. इसके बाद यात्री निकल पाए.
@AAI_Official @AAIVNSAIRPORT @airsewa_MoCA @airsewa_MoCAs
— IamGroot (@sverma4) November 3, 2024
This is the situation at Varanasi airport just before immigration. Reason: Security personnel not able to open lock of gate for immigration hall😝😝. Its since last half n hour pic.twitter.com/j31euqv1UD
इस दौरान विमान के एक यात्री ने वहां की वर्तमान स्थिति की तस्वीर के साथ अपने एक्स अकाउंट पर परेशानी को साझा कर दिया. लिखा कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यह हाल है. इमीग्रेशन के पहले सुरक्षाकर्मी हॉल के गेट का लॉक आधे घंटे से नहीं खोल पा रहे हैं. हालांकि इस बारे में जब एयरपोर्ट निर्देशक पुनीत गुप्ता से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि गेट के लॉक की चाबी कहीं गुम हो गई.
इससे गेट खोलने में दिक्कत हुई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसकी भी जांच करवाई जाएगी. फिलहाल लॉक को काटकर सभी को बाहर निकाला गया. बाद में गेट का लॉक भी सही करवा दिया गया. किसी को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा : बिना टिकट पति और बच्चों के पास मुंबई जाने की जिद पर अड़ गई थी महिला