ETV Bharat / bharat

बनारस एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम, 30 मिनट तक खड़े रहे शारजाह से आए 186 यात्री

VARANASI AIRPORT DISARRANGEMENT : लॉक काटकर यात्रियों को निकाला गया बाहर. एक यात्री ने एक्स पर ट्वीट कर साझा की परेशानी.

शारजहां से आए यात्रियों को गेट खुलने का करना पड़ा इंतजार.
शारजहां से आए यात्रियों को गेट खुलने का करना पड़ा इंतजार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:27 AM IST

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार की रात एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम हो गई. इससे शारजाह से पहुंचे यात्रियों को लगभग 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. बाद में लॉक को काटकर गेट को खोला गया. इसके बाद यात्री निकल पाए. बाद में नया लॉक लगाकर गेट को सही भी कराया गया. वहीं एक यात्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीर के साथ इस लापरवाही के बारे में जानकारी दी.

एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक यात्रियों को करना पड़ा इंतजार.
एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक यात्रियों को करना पड़ा इंतजार. (Photo Credit; ETV Bharat)

रविवार की शाम को एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शारजाह से कुल 186 यात्रियों को लेकर शाम 5:50 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा. प्लेन से उतरने के बाद यात्री अराइवल गेट पर पहुंचे. वे काफी देर तक गेट खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन गेट नहीं खुला. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि गेट की चाबी ही नहीं मिल रही है. करीब 30 मिनट के बाद लॉक को काटकर गेट खोला गया. इसके बाद यात्री निकल पाए.

इस दौरान विमान के एक यात्री ने वहां की वर्तमान स्थिति की तस्वीर के साथ अपने एक्स अकाउंट पर परेशानी को साझा कर दिया. लिखा कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यह हाल है. इमीग्रेशन के पहले सुरक्षाकर्मी हॉल के गेट का लॉक आधे घंटे से नहीं खोल पा रहे हैं. हालांकि इस बारे में जब एयरपोर्ट निर्देशक पुनीत गुप्ता से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि गेट के लॉक की चाबी कहीं गुम हो गई.

इससे गेट खोलने में दिक्कत हुई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसकी भी जांच करवाई जाएगी. फिलहाल लॉक को काटकर सभी को बाहर निकाला गया. बाद में गेट का लॉक भी सही करवा दिया गया. किसी को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा : बिना टिकट पति और बच्चों के पास मुंबई जाने की जिद पर अड़ गई थी महिला

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार की रात एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम हो गई. इससे शारजाह से पहुंचे यात्रियों को लगभग 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. बाद में लॉक को काटकर गेट को खोला गया. इसके बाद यात्री निकल पाए. बाद में नया लॉक लगाकर गेट को सही भी कराया गया. वहीं एक यात्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीर के साथ इस लापरवाही के बारे में जानकारी दी.

एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक यात्रियों को करना पड़ा इंतजार.
एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक यात्रियों को करना पड़ा इंतजार. (Photo Credit; ETV Bharat)

रविवार की शाम को एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शारजाह से कुल 186 यात्रियों को लेकर शाम 5:50 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा. प्लेन से उतरने के बाद यात्री अराइवल गेट पर पहुंचे. वे काफी देर तक गेट खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन गेट नहीं खुला. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि गेट की चाबी ही नहीं मिल रही है. करीब 30 मिनट के बाद लॉक को काटकर गेट खोला गया. इसके बाद यात्री निकल पाए.

इस दौरान विमान के एक यात्री ने वहां की वर्तमान स्थिति की तस्वीर के साथ अपने एक्स अकाउंट पर परेशानी को साझा कर दिया. लिखा कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यह हाल है. इमीग्रेशन के पहले सुरक्षाकर्मी हॉल के गेट का लॉक आधे घंटे से नहीं खोल पा रहे हैं. हालांकि इस बारे में जब एयरपोर्ट निर्देशक पुनीत गुप्ता से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि गेट के लॉक की चाबी कहीं गुम हो गई.

इससे गेट खोलने में दिक्कत हुई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसकी भी जांच करवाई जाएगी. फिलहाल लॉक को काटकर सभी को बाहर निकाला गया. बाद में गेट का लॉक भी सही करवा दिया गया. किसी को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा : बिना टिकट पति और बच्चों के पास मुंबई जाने की जिद पर अड़ गई थी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.