Vande Metro Train Routes in MP: देशभर में इसी साल के जुलाई माह से करीब 124 शहरों के बीच वंदे भारत मेट्रो रेल सेवा को जोड़ा जाएगा. मध्यप्रदेश के कई शहरों को भी वंदे भारत मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है. ये ट्रेन बड़े शहरों से शुरू होकर 150 से 250 किलोमीटर के दायरे में आने वाले शहरों को भी जोड़ेगी. मध्यप्रदेश में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल, जबलपुर, इंदौर से शुरू हो सकती है. भोपाल से ये ट्रेन इटारसी रूट पर शुरू हो सकती है. इस रूट पर होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल और भोपाल से सागर के बीच और उज्जैन रूट पर भी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन फर्राटा भरती दिखाई देगी.
Took a test ride on the Metro coach, indigenously built by BEML.
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) March 9, 2024
📍Bengaluru pic.twitter.com/ULuDsDwmCy
दो शहरों के बीच अपडाउन करने वालों को मिलेगी राहत
इंदौर से ओंकारेश्वर, खंडवा के साथ ही इंदौर से उज्जैन भोपाल रूट भी पर मेट्रो ट्रेन शुरू होने की संभावना है. जबलपुर से सागर, दमोह और कटनी, मैहर, सतना रूट पर मेट्रो रेल शुरू की जा सकती है. आसान सफर के लिए मेट्रो की खास डिजाइन कम दूरी के बीच चलने वाली वंदे भारत मेट्रो से शहरों के बीच अप डाउन करने वाले यात्रियों का सफर फटाफट और आरामदायक तरीके से पूरा होगा. कम दूरी की इस मेट्रो रेल को खासतौर से डिजाइन किया जा रहा है.
वंदे भारत ट्रेन में सिटिंग के अलावा खड़े होने के लिए जगह
इस ट्रेन के डिब्बों में सिटिंग के अलावा यात्रियों के खड़े होने के लिए भी पर्याप्त जगह होगी. ताकि सीट न मिलने पर आसानी से खड़े होकर भी सफर किया जा सके. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं होंगे. सिटिंग भी इस तरह से होगी कि इसमें यात्री आरामदायक तरीके से बैठकर यात्रा कर सकें. इसमें सिंगल-सिंगल सीट न होकर दोनों तरफ लंबी सीट होंगी. खास बात ये है कि ट्रेन पूरी तरह से एसी होगी. इस ट्रेन के डोर ऑटोमेटिक होंगे. चार्जिंग प्वाइंट, सीसीटीवी की सुविधा मिलेगी. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलने से सबसे ज्यादा फायदा लंबे रूट की ट्रेनों को मिलेगा. इन ट्रेनों में यात्रियों का बोझ कम होगा और लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को आसानी से रिजर्व सीट उपलब्ध हो सकेगी.
मध्य प्रदेश के 9 शहरों की कैसी होगी 3 वंदे मेट्रो
भोपाल समेत राज्य के 6 बड़े शहरों के लिए 3 रुट्स पर मेट्रों ट्रेन्स चलाने के पीछ वजह है यहां यात्रियों का प्रेशर, साथ ही बढ़िया कपैसिटी. इन 6 शहरों के लिए जो 3 ट्रेन सेट्स तैयार हो रहे हैं वो काफी स्लीक होंगे. कलर की बात करें तो ये मेटैलिक ब्लैक के साथ व्हाइट और सैफ्रन कलर की होंगी. इनमें एयर कंडिशन्ड श्रेणियां होंगी जिनमें पैसेंजर्स की यात्रा काफी सुविधाजनक होगी. इसके अलावा इन ट्रेन्स में महिलाओं और विकलांग लोगों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं इन्सटॉल की जा रही हैं. चुनाव बाद इन्हे पटरियों पर उतारने की योजना है.