नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा (preliminary) परीक्षा-2024 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए. यह जानकारी यूपीएससी ने एक आधिकारिक बयान में दी. बयान के मुताबिक यह परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी.
इस संबंध में यूपीएससी ने कहा कि अभ्यर्थियों को बताया है कि परीक्षा के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी सिविल सेवा परीत्रा और भारतीय वन परीक्षा की पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. यूपीएससी के नई दिल्ली में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर खोला गया है, यहां से उम्मीदवार परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही जानकारी हासिल कर सकते हैं.
बता दें कि यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से होने वाली है. इसी परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसके अंतर्गत आईएएस, आईपीएस और आईएफएस शामिल हैं.
इस तरह रिजल्ट चेक करें
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं,
- अब होमपेज पर लिखित परिणाम अनुभाग पर जाएं.
- फिर यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परिणाम 2024 विकल्प (हालांकि लिंक अभी सक्रिय नहीं है) पर क्लिक करें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल पर जाकर (रोल नंबर, पंजीकरण, आदि) दर्ज करें.
- अनिवार्य फील्ड को सबमिट कर दें.
- यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें - 'नेट यूजी' रिजल्ट के बवाल के बीच बड़ी खुशखबरी, 17 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी भर्ती