ETV Bharat / bharat

क्रिसमस और नए साल को खास बना देंगे उत्तराखंड के ये सुंदर पर्यटक स्थल, अभी लोगों की नजरों से हैं दूर - UTTARAKHAND UNKNOWN TOURIST PLACES

उत्तराखंड में ऐसे खूबसूरत पर्यटक स्थल हैं जो क्रिसमस- नए साल के जश्न के लिए मुफीद हैं, जानिए अनदेखे- अनछुए पर्यटक स्थलों के बारे में

UTTARAKHAND UNKNOWN TOURIST PLACES
उत्तराखंड टूरिज्म (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

देहरादून (किरनकांत शर्मा): क्रिसमस और नए साल के मौके पर हर कोई चाहता है कि जाने वाले साल को अच्छे से विदा किया जाए. आने वाले साल का स्वागत भी पूरे जोश के साथ किया जाए. नए साल के मौके पर अमूमन लोग घर से बाहर जाकर इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. अगर आप भी क्रिसमस और नए साल के मौके पर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि उत्तराखंड की वादियों में साल का आगाज करें, तो आपके जेहन में नैनीताल और मसूरी के अलावा एक या दो ऐसे और पर्यटक स्थल ही आते होंगे. आज हम आपको उत्तराखंड के कुछ अनदेखे और अनछुए पर्यटक स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां पर आप भीड़भाड़ से दूर नए साल का आगाज कुदरत की गोद में सेलिब्रेट कर सकते हैं.

ऋषिकेश में मिले भीड़ तो ये स्थान है सबसे बेहतर: सबसे पहले बात कर लेते हैं ऋषिकेश की. अमूमन लोग ऋषिकेश में गंगा किनारे बैठकर, घूमकर वापस चले जाते हैं. नए साल के मौके पर इन जगहों पर अच्छी खासी भीड़ रहती है. अगर आप चाहते हैं कि नए साल का सेलिब्रेशन कम समय में और बेहतर तरीके से किया जाए, तो ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित शिवपुरी में जा सकते हैं.

Uttarakhand Unknown tourist places
उत्तराखंड के अनदेखे, अनछुए पर्यटक स्थलों का आनंद लीजिए (PHOTO- ETV BHARAT)

ऋषिकेश से लगभग 35 मिनट का सफर तय करके आप जब शिवपुरी पहुंचने हैं, तो आपको एक तरफ गंगा की धारा दिखाई देगी और दूसरी तरफ होटल, रिसॉर्ट, बंजी जंपिंग और अलग-अलग एक्टिविटी के साधन आपके यहां पर मिल जाएंगे. आप यहां पर नए साल के मौके पर फैमिली और कपल दोनों के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं. होटल और होमस्टे के अलावा यहां पर जो सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आता है वह है यहां का कैंपसाइट. गंगा की लहरों के नजदीक बने कैंप, क्रिसमस और नए साल के मौके पर बोनफायर यहां आने वाले पर्यटकों के टूर को यादगार बना देते हैं. यहां पर आप ऋषिकेश की भीड़ से दूर बेहतरीन समय बिता सकते हैं.

ऋषिकेश और राजधानी के नजदीक ये है बेहद खूबसूरत जगह: ऋषिकेश और राजधानी देहरादून के ही नजदीक ही एक और ऐसी जगह है, जहां पर बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं. अब इस स्थान पर स्थानीय और आसपास के लोगों की भीड़ अचानक बढ़ने लगी है. देहरादून के नजदीक मालदेवता स्थित पिकनिक प्वाइंट पर बीते कुछ समय में ही अच्छे खासे लग्जरी होटल और रिजॉर्ट बन गए हैं. यहां पर आप दो पर्वतों के बीच से बहती हुई नदी के किनारे क्रिसमस और नए साल के जश्न को दोगुना एन्जॉय कर सकते हैं. खास बात यह है कि राजधानी देहरादून और ऋषिकेश से यह इलाका बेहद नजदीक है. बीते दो से तीन सालों में इस जगह को लोगों ने खूब पसंद किया है. नदी किनारे बने होटल रेस्टोरेंट और छोटे-छोटे कैंप पर्यटकों को खूब भा रहे हैं. लिहाजा नए साल के मौके पर अगर आपको लगता है कि आप भीड़ भाड़ से अलग एक बेहतर टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो यह स्थान भी आपके लिए मुफीद साबित हो सकता है.

Uttarakhand Unknown tourist places
उत्तराखंड क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए परफेक्ट जगह है (PHOTO- ETV BHARAT)

लैंसडाउन में अभी कर लें बुकिंग: पौड़ी जिले में भी दो ऐसे स्थान हैं, जहां पर पर्यटक अगर एक बार पहुंचे, तो दोबारा इसी जगह पर आने का उनका मन करता है. बात अगर लैंसडाउन की करें, तो इस जगह पर वैसे तो पर्यटकों की संख्या सीजन में अच्छी खासी रहती है, लेकिन अगर आप समय से क्रिसमस और नए साल के मौके पर यहां पर होटल या होमस्टे में बुकिंग करवा लेते हैं, तो यह स्थान भी आपको बेहद पसंद आएगा. बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और बेहद ठंडा मौसम यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. अंग्रेजों के जमाने की बनी इमारतें और आसपास बनी छोटी-छोटी झीलें पर्यटकों को खूब भाती हैं. नए साल के मौके पर इस जगह पर भी पर्यटकों के लिए कई तरह के प्रोग्राम रखे जाते हैं.

खिर्सू की खूबसूरती और शांत वादी: पौड़ी गढ़वाल में ही श्रीनगर या लैंसडाउन के रास्ते ही एक और जगह पर आप पहुंच सकते हैं. यहां तक जाने के लिए भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा. भीड़भाड़ से दूर एक अच्छी शाम बिताने के लिए पौड़ी जिले का खिरसू सबसे अच्छा विकल्प है. उत्तराखंड में जब बर्फबारी होती है तो इस जगह पर भी आपको बर्फबारी देखने के लिए मिल जाएगी. वैसे तो अभी तक यहां पर गढ़वाल मंडल विकास निगम का एक गेस्ट हाउस था, लेकिन इस जगह की खूबसूरती और आसपास की सुंदर वादियों को देखते हुए कई लोगों ने इस जगह पर अच्छा खासा इन्वेस्ट किया है. अब इस स्थान पर होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और होमस्टे बनकर तैयार हो गए हैं. यहां पर भी आप उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों और ठंडे मौसम का आनंद ले सकते हैं.

हर की दून के रास्ते में मिलेगी खास जगह: राजधानी देहरादून से ही गुजरते हुए आप अगर उत्तरकाशी की तरफ जाएंगे तो एक और स्थान आपको नए साल के मौके पर बेहद अलग और मनमोहन लगेगा. इस स्थान का नाम है हर की दून. उत्तरकाशी जिले के यमुना और उसकी सहायक नदी के पास ये घाटी वैसे तो अपनी ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन नए साल और क्रिसमस के जश्न की तैयारी इसके आसपास भी खूब चल रही है. उत्तरकाशी जिले के हर्षिल या हर की दून में जाकर पर्यटक नए साल का जश्न मना सकते हैं. यहां पर भी होटल और रेस्टोरेंट व्यापारियों ने पर्यटकों के स्वागत के लिए कई तरह की व्यवस्था कर रखी है. यह उन इलाकों में से एक है, जहां पर बीते दिनों सबसे पहले बर्फबारी हुई थी. आसपास की घाटी लोगों का मन मोह लेती है. ऐसे में यह स्थान भी आपको भीड़ भाड़ से अलग तो रखेगा ही, साथ ही साथ एक अलग अनुभव का एहसास भी कराएगा.

Uttarakhand Unknown tourist places
उत्तराखंड में नदी किनारे कई पर्यटक स्थल हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

नैनीताल के नजदीक यहां की शाम होती है बेहद खास: अगर आप कुमाऊं के नैनीताल पर्यटक स्थल की तरफ जाना चाहते हैं और अगर आपको लगे कि भीड़भाड़ से अलग नैनीताल का ही आनंद लेना है, तो नैनीताल के पास ही एक ऐसा स्थान है. यहां पर आपको नैनी झील की तरह ही आनंदित करने वाली एक झील तो मिलेगी ही, साथ ही साथ नए साल के जश्न का पूरा का पूरा मजा आपको सरिता ताल में भी मिलेगा. नैनीताल से इस स्थान की दूरी ज्यादा नहीं है. यहां पर टैक्सी और टू व्हीलर वाहन से पहुंचा जा सकता है. पहाड़ों की शांत वादियों के बीच इस स्थान पर आपको ऐसा अनुभव होगा, कि नैनीताल अगर आप पहले आए हैं तो आप इस बात का जिक्र जरूर करेंगे कि भला अब तक इस स्थान पर आप क्यों नहीं पहुंचे. भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में बसे इस स्थान पर पहुंच कर आप बेहद सुकून महसूस करेंगे. यह स्थान नैनीताल शहर से महज 8 किलोमीटर दूर है. यहां पर आपको साहसिक पर्यटक के साज-ओ-सामान भी उपलब्ध हो जाएंगे. होटल और अच्छी प्रॉपर्टी भी इस पूरे इलाके में आपको मिल जाएगी. नए साल के मौके पर पूरे नैनीताल जिले में कई जगहों पर प्रोग्राम आयोजित होते हैं. इस जगह पर भी होटल मालिकों ने अच्छी खासी व्यवस्था पर्यटकों के लिए की है.

चम्पावत का लोहाघाट नेचर का भण्डार: उत्तराखंड के कुमाऊं में ही चंपावत जिले में लोहाघाट भी बेहद खूबसूरत स्थानों में से एक है. वैसे तो दूर होने की वजह से ज्यादा पर्यटक यहां पर नहीं जाते, लेकिन अगर आप कुछ समय निकालकर इस स्थान पर पहुंचेंगे तो आप देवदार और चीड़ के वृक्षों के बीच बसे खूबसूरत स्थान को बेहद पसंद करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के लिहाज से भी इस स्थान का अलग महत्व है. पर्यटकों को बीते कुछ सालों में इस स्थान ने अपनी और खूब खींचा है. नए साल के मौके पर यहां पर भी होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे की बुकिंग में अच्छा खासा इजाफा देखा जा रहा है. लिहाजा अगर आप कोई नया स्थान ट्राई करना चाह रहे हैं, तो लोहाघाट भी आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है. यहां पर आपको पर्वतों के अलावा लोहावती नदी, ग्रामीण परिवेश के होमस्टे और इतिहास से जुड़ी हुई कई जानकारियां और स्थान मिल जाएंगे.

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से लेकर हिमालय की चोटी तक: इसी तरह से आप अगर नेचर को प्रेम करते हैं तो नैनीताल के पास ही अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर पर्यटक स्थल आपके लिए नए साल के मौके पर एक खूबसूरत डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां पर स्थित जीरो प्वाइंट जगह हो या बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ऐसे स्थान हैं, जहां पर आप नए साल का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. जंगल, पर्वत और हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों का दीदार आप इस पर्यटक स्थल से कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्थान पर पहुंचने से पहले आपको और भी कई खूबसूरत और जाने-माने स्थलों के दीदार भी हो जाएंगे. लिहाजा अगर आप यहां का प्लान बना रहे हैं, तो कम से कम दिल्ली से तीन दिनों के लिए अपने पास रहने के इंतजाम जरूर रखें.

अब कुछ खास हुआ है यहां इंतजाम: अंत में हम आपको एक और जानकारी दे दें कि अगर आप उत्तराखंड की टिहरी लेक को पहले घूम चुके हैं, तो इस नए साल के मौके पर यह स्थान भी आपको बेहद पसंद आ सकता है. बीते कुछ महीनो में यहां पर भी कई तरह के बदलाव हुए हैं. लिहाजा नए साल के मौके पर टिहरी में भी होटल से जुड़े कारोबारियों ने पर्यटकों के लिए अच्छी खासी व्यवस्था की हुई है.

रखें इस बात का ध्यान: ध्यान रहे आप किसी भी पर्यटक स्थल पर अगर जा रहे हैं, तो पहले होटल और होमस्टे में रुकने की व्यवस्था ऑनलाइन या ऑफलाइन जरूर देखें. इसके साथ ही पहाड़ों पर गाड़ी चलाते हुए शराब या किसी भी नशे का सेवन न करें. अपने वाहन से जा रहे हैं तो धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाएं. दरअसल इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी तो होती ही है, साथ ही पाला भी पड़ता है. पाले से सड़क पर फिसलन होती है. ऐसे में वाहन स्किड करते हैं. तो इन सावधानियों के साथ अपने क्रिसमस और नए साल के टूर का भरपूर आनंद लीजिए.
ये भी पढ़ें:

देहरादून (किरनकांत शर्मा): क्रिसमस और नए साल के मौके पर हर कोई चाहता है कि जाने वाले साल को अच्छे से विदा किया जाए. आने वाले साल का स्वागत भी पूरे जोश के साथ किया जाए. नए साल के मौके पर अमूमन लोग घर से बाहर जाकर इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. अगर आप भी क्रिसमस और नए साल के मौके पर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि उत्तराखंड की वादियों में साल का आगाज करें, तो आपके जेहन में नैनीताल और मसूरी के अलावा एक या दो ऐसे और पर्यटक स्थल ही आते होंगे. आज हम आपको उत्तराखंड के कुछ अनदेखे और अनछुए पर्यटक स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां पर आप भीड़भाड़ से दूर नए साल का आगाज कुदरत की गोद में सेलिब्रेट कर सकते हैं.

ऋषिकेश में मिले भीड़ तो ये स्थान है सबसे बेहतर: सबसे पहले बात कर लेते हैं ऋषिकेश की. अमूमन लोग ऋषिकेश में गंगा किनारे बैठकर, घूमकर वापस चले जाते हैं. नए साल के मौके पर इन जगहों पर अच्छी खासी भीड़ रहती है. अगर आप चाहते हैं कि नए साल का सेलिब्रेशन कम समय में और बेहतर तरीके से किया जाए, तो ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित शिवपुरी में जा सकते हैं.

Uttarakhand Unknown tourist places
उत्तराखंड के अनदेखे, अनछुए पर्यटक स्थलों का आनंद लीजिए (PHOTO- ETV BHARAT)

ऋषिकेश से लगभग 35 मिनट का सफर तय करके आप जब शिवपुरी पहुंचने हैं, तो आपको एक तरफ गंगा की धारा दिखाई देगी और दूसरी तरफ होटल, रिसॉर्ट, बंजी जंपिंग और अलग-अलग एक्टिविटी के साधन आपके यहां पर मिल जाएंगे. आप यहां पर नए साल के मौके पर फैमिली और कपल दोनों के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं. होटल और होमस्टे के अलावा यहां पर जो सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आता है वह है यहां का कैंपसाइट. गंगा की लहरों के नजदीक बने कैंप, क्रिसमस और नए साल के मौके पर बोनफायर यहां आने वाले पर्यटकों के टूर को यादगार बना देते हैं. यहां पर आप ऋषिकेश की भीड़ से दूर बेहतरीन समय बिता सकते हैं.

ऋषिकेश और राजधानी के नजदीक ये है बेहद खूबसूरत जगह: ऋषिकेश और राजधानी देहरादून के ही नजदीक ही एक और ऐसी जगह है, जहां पर बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं. अब इस स्थान पर स्थानीय और आसपास के लोगों की भीड़ अचानक बढ़ने लगी है. देहरादून के नजदीक मालदेवता स्थित पिकनिक प्वाइंट पर बीते कुछ समय में ही अच्छे खासे लग्जरी होटल और रिजॉर्ट बन गए हैं. यहां पर आप दो पर्वतों के बीच से बहती हुई नदी के किनारे क्रिसमस और नए साल के जश्न को दोगुना एन्जॉय कर सकते हैं. खास बात यह है कि राजधानी देहरादून और ऋषिकेश से यह इलाका बेहद नजदीक है. बीते दो से तीन सालों में इस जगह को लोगों ने खूब पसंद किया है. नदी किनारे बने होटल रेस्टोरेंट और छोटे-छोटे कैंप पर्यटकों को खूब भा रहे हैं. लिहाजा नए साल के मौके पर अगर आपको लगता है कि आप भीड़ भाड़ से अलग एक बेहतर टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो यह स्थान भी आपके लिए मुफीद साबित हो सकता है.

Uttarakhand Unknown tourist places
उत्तराखंड क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए परफेक्ट जगह है (PHOTO- ETV BHARAT)

लैंसडाउन में अभी कर लें बुकिंग: पौड़ी जिले में भी दो ऐसे स्थान हैं, जहां पर पर्यटक अगर एक बार पहुंचे, तो दोबारा इसी जगह पर आने का उनका मन करता है. बात अगर लैंसडाउन की करें, तो इस जगह पर वैसे तो पर्यटकों की संख्या सीजन में अच्छी खासी रहती है, लेकिन अगर आप समय से क्रिसमस और नए साल के मौके पर यहां पर होटल या होमस्टे में बुकिंग करवा लेते हैं, तो यह स्थान भी आपको बेहद पसंद आएगा. बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और बेहद ठंडा मौसम यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. अंग्रेजों के जमाने की बनी इमारतें और आसपास बनी छोटी-छोटी झीलें पर्यटकों को खूब भाती हैं. नए साल के मौके पर इस जगह पर भी पर्यटकों के लिए कई तरह के प्रोग्राम रखे जाते हैं.

खिर्सू की खूबसूरती और शांत वादी: पौड़ी गढ़वाल में ही श्रीनगर या लैंसडाउन के रास्ते ही एक और जगह पर आप पहुंच सकते हैं. यहां तक जाने के लिए भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा. भीड़भाड़ से दूर एक अच्छी शाम बिताने के लिए पौड़ी जिले का खिरसू सबसे अच्छा विकल्प है. उत्तराखंड में जब बर्फबारी होती है तो इस जगह पर भी आपको बर्फबारी देखने के लिए मिल जाएगी. वैसे तो अभी तक यहां पर गढ़वाल मंडल विकास निगम का एक गेस्ट हाउस था, लेकिन इस जगह की खूबसूरती और आसपास की सुंदर वादियों को देखते हुए कई लोगों ने इस जगह पर अच्छा खासा इन्वेस्ट किया है. अब इस स्थान पर होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और होमस्टे बनकर तैयार हो गए हैं. यहां पर भी आप उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों और ठंडे मौसम का आनंद ले सकते हैं.

हर की दून के रास्ते में मिलेगी खास जगह: राजधानी देहरादून से ही गुजरते हुए आप अगर उत्तरकाशी की तरफ जाएंगे तो एक और स्थान आपको नए साल के मौके पर बेहद अलग और मनमोहन लगेगा. इस स्थान का नाम है हर की दून. उत्तरकाशी जिले के यमुना और उसकी सहायक नदी के पास ये घाटी वैसे तो अपनी ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन नए साल और क्रिसमस के जश्न की तैयारी इसके आसपास भी खूब चल रही है. उत्तरकाशी जिले के हर्षिल या हर की दून में जाकर पर्यटक नए साल का जश्न मना सकते हैं. यहां पर भी होटल और रेस्टोरेंट व्यापारियों ने पर्यटकों के स्वागत के लिए कई तरह की व्यवस्था कर रखी है. यह उन इलाकों में से एक है, जहां पर बीते दिनों सबसे पहले बर्फबारी हुई थी. आसपास की घाटी लोगों का मन मोह लेती है. ऐसे में यह स्थान भी आपको भीड़ भाड़ से अलग तो रखेगा ही, साथ ही साथ एक अलग अनुभव का एहसास भी कराएगा.

Uttarakhand Unknown tourist places
उत्तराखंड में नदी किनारे कई पर्यटक स्थल हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

नैनीताल के नजदीक यहां की शाम होती है बेहद खास: अगर आप कुमाऊं के नैनीताल पर्यटक स्थल की तरफ जाना चाहते हैं और अगर आपको लगे कि भीड़भाड़ से अलग नैनीताल का ही आनंद लेना है, तो नैनीताल के पास ही एक ऐसा स्थान है. यहां पर आपको नैनी झील की तरह ही आनंदित करने वाली एक झील तो मिलेगी ही, साथ ही साथ नए साल के जश्न का पूरा का पूरा मजा आपको सरिता ताल में भी मिलेगा. नैनीताल से इस स्थान की दूरी ज्यादा नहीं है. यहां पर टैक्सी और टू व्हीलर वाहन से पहुंचा जा सकता है. पहाड़ों की शांत वादियों के बीच इस स्थान पर आपको ऐसा अनुभव होगा, कि नैनीताल अगर आप पहले आए हैं तो आप इस बात का जिक्र जरूर करेंगे कि भला अब तक इस स्थान पर आप क्यों नहीं पहुंचे. भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में बसे इस स्थान पर पहुंच कर आप बेहद सुकून महसूस करेंगे. यह स्थान नैनीताल शहर से महज 8 किलोमीटर दूर है. यहां पर आपको साहसिक पर्यटक के साज-ओ-सामान भी उपलब्ध हो जाएंगे. होटल और अच्छी प्रॉपर्टी भी इस पूरे इलाके में आपको मिल जाएगी. नए साल के मौके पर पूरे नैनीताल जिले में कई जगहों पर प्रोग्राम आयोजित होते हैं. इस जगह पर भी होटल मालिकों ने अच्छी खासी व्यवस्था पर्यटकों के लिए की है.

चम्पावत का लोहाघाट नेचर का भण्डार: उत्तराखंड के कुमाऊं में ही चंपावत जिले में लोहाघाट भी बेहद खूबसूरत स्थानों में से एक है. वैसे तो दूर होने की वजह से ज्यादा पर्यटक यहां पर नहीं जाते, लेकिन अगर आप कुछ समय निकालकर इस स्थान पर पहुंचेंगे तो आप देवदार और चीड़ के वृक्षों के बीच बसे खूबसूरत स्थान को बेहद पसंद करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के लिहाज से भी इस स्थान का अलग महत्व है. पर्यटकों को बीते कुछ सालों में इस स्थान ने अपनी और खूब खींचा है. नए साल के मौके पर यहां पर भी होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे की बुकिंग में अच्छा खासा इजाफा देखा जा रहा है. लिहाजा अगर आप कोई नया स्थान ट्राई करना चाह रहे हैं, तो लोहाघाट भी आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है. यहां पर आपको पर्वतों के अलावा लोहावती नदी, ग्रामीण परिवेश के होमस्टे और इतिहास से जुड़ी हुई कई जानकारियां और स्थान मिल जाएंगे.

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से लेकर हिमालय की चोटी तक: इसी तरह से आप अगर नेचर को प्रेम करते हैं तो नैनीताल के पास ही अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर पर्यटक स्थल आपके लिए नए साल के मौके पर एक खूबसूरत डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां पर स्थित जीरो प्वाइंट जगह हो या बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ऐसे स्थान हैं, जहां पर आप नए साल का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. जंगल, पर्वत और हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों का दीदार आप इस पर्यटक स्थल से कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्थान पर पहुंचने से पहले आपको और भी कई खूबसूरत और जाने-माने स्थलों के दीदार भी हो जाएंगे. लिहाजा अगर आप यहां का प्लान बना रहे हैं, तो कम से कम दिल्ली से तीन दिनों के लिए अपने पास रहने के इंतजाम जरूर रखें.

अब कुछ खास हुआ है यहां इंतजाम: अंत में हम आपको एक और जानकारी दे दें कि अगर आप उत्तराखंड की टिहरी लेक को पहले घूम चुके हैं, तो इस नए साल के मौके पर यह स्थान भी आपको बेहद पसंद आ सकता है. बीते कुछ महीनो में यहां पर भी कई तरह के बदलाव हुए हैं. लिहाजा नए साल के मौके पर टिहरी में भी होटल से जुड़े कारोबारियों ने पर्यटकों के लिए अच्छी खासी व्यवस्था की हुई है.

रखें इस बात का ध्यान: ध्यान रहे आप किसी भी पर्यटक स्थल पर अगर जा रहे हैं, तो पहले होटल और होमस्टे में रुकने की व्यवस्था ऑनलाइन या ऑफलाइन जरूर देखें. इसके साथ ही पहाड़ों पर गाड़ी चलाते हुए शराब या किसी भी नशे का सेवन न करें. अपने वाहन से जा रहे हैं तो धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाएं. दरअसल इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी तो होती ही है, साथ ही पाला भी पड़ता है. पाले से सड़क पर फिसलन होती है. ऐसे में वाहन स्किड करते हैं. तो इन सावधानियों के साथ अपने क्रिसमस और नए साल के टूर का भरपूर आनंद लीजिए.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.