ETV Bharat / bharat

बोले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- जनसंख्या बढ़ोतरी के मामले में अब देश में कानून बनना चाहिए - Union Minister Giriraj Singh

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 3:17 PM IST

केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को जोधपुर आए. वे भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस मौके पर उन्होंने जनसंख्या बढ़ोतरी को लेकर चिंता व्यक्त की. साथ ही इस पर देश व्यापी बहस का आह्वान किया.

Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह जोधपुर आए (PHOTO ETV Bharat Jodhpur)
केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को जोधपुर आए (Photo ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि आज भारत विश्व में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया. यह अवसर भी है, चुनौती भी है और विस्फोटक भी है. आने वाले दिनों में दुनिया की लगभग 20 प्रतिशत आबादी भारत में होगी.

उन्होंने कहा कि हमारे पास मात्र 4 प्रतिशत जमीन है. दो ढाई प्रतिशत पानी है, इसलिए इस पर अब देश में कोई कानून बनना चाहिए और निश्चित रूप से सड़क से लेकर संसद तक इस पर बहस होनी चाहिए. केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जोधपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार विकास के नए आयाम तय कर रही है. राजस्थान के लिए भी वस्र मंत्रालय कोई कसर नहीं छोड़ेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के बाद अगर कोई सर्वाधिक रोजगार देने वाला कोई क्षेत्र है तो वह है टेक्सटाइल हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र है.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांभर में देखा नमक का कारोबार, लखपति दीदी योजना पर कही यह बात

जोधपुर हैंडीक्राफ्ट के लिए एक बहुत बड़ा केंद्र है. यहां काफी संभावनाएं हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने वस्त्र मंत्री का स्वागत किया. वस्त्र मंत्री एयरपोर्ट से वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाले भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के लिए रवाना हुए. वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. रविवार को वे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में नवनिर्मित हॉस्टल केंपस का लोकार्पण करेंगे.

केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को जोधपुर आए (Photo ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि आज भारत विश्व में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया. यह अवसर भी है, चुनौती भी है और विस्फोटक भी है. आने वाले दिनों में दुनिया की लगभग 20 प्रतिशत आबादी भारत में होगी.

उन्होंने कहा कि हमारे पास मात्र 4 प्रतिशत जमीन है. दो ढाई प्रतिशत पानी है, इसलिए इस पर अब देश में कोई कानून बनना चाहिए और निश्चित रूप से सड़क से लेकर संसद तक इस पर बहस होनी चाहिए. केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जोधपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार विकास के नए आयाम तय कर रही है. राजस्थान के लिए भी वस्र मंत्रालय कोई कसर नहीं छोड़ेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के बाद अगर कोई सर्वाधिक रोजगार देने वाला कोई क्षेत्र है तो वह है टेक्सटाइल हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र है.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांभर में देखा नमक का कारोबार, लखपति दीदी योजना पर कही यह बात

जोधपुर हैंडीक्राफ्ट के लिए एक बहुत बड़ा केंद्र है. यहां काफी संभावनाएं हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने वस्त्र मंत्री का स्वागत किया. वस्त्र मंत्री एयरपोर्ट से वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाले भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के लिए रवाना हुए. वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. रविवार को वे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में नवनिर्मित हॉस्टल केंपस का लोकार्पण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.