पटना : पूरे देश में छठ उत्सव की धूम है. लोग महापर्व मनाने के लिए तैयारी में जुटे हैं. छठ पर्व के दौरान बड़े पैमाने पर फल की खरीदारी होती है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि छठ के समान की खरीदारी सोच समझकर करें. वहीं से खरीददारी करें जो छठ के सामान की पवित्रता का ख्याल रखता हो.
'पवित्रता का ख्याल रखना जरूरी' : छठ उत्सव को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छठ त्यौहार के दौरान होने वाले खरीदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि छठ त्यौहार में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं की खरीदारी सोच समझ कर करें.
''छठ त्यौहार पवित्रता का त्यौहार है और लोगों को पवित्रता की चिंता करनी चाहिए. छठ पर्व के दौरान अगर आप फल-फूल या अन्य सामान खरीदने जा रहे हैं तो वैसे दुकानदार से खरीदें जो छठ की महत्ता को समझें और पवित्रता का ख्याल रखें.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
विशेष समुदाय की तरफ इशारा : गिरिराज सिंह का इशारा समुदाय विशेष की तरफ था और उनका कहना था कि कुछ लोग छठ पर्व के प्रति पवित्रता का भाव नहीं रखते हैं. इस वजह से उनके दुकान से खरीदारी नहीं करनी चाहिए. बिहार में लोक आस्था का महान पर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. सूर्य उपासना के इस त्यौहार में पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है. छठ व्रती दो दिनों तक बिना अन्न-जल ग्रहण किये रहती हैं. छठ उत्सव में इस्तेमाल होने वाले फल की खरीदारी भी जोरों पर है. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने निकल रहे हैं.
सूर्योपासना का महापर्व छठ : बता दें कि 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की आज से नहाय खाय के साथ शुरूआत हो गई है. कल खरना है और परसों शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर चौथे दिन की सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. इन चार दिनों तक शुद्धता के साथ छठ व्रत को पूरा करना होता है.
ये भी पढ़ें-