ETV Bharat / bharat

Modi 3.0 का पहला बजट पेश, जानिए राजस्थान को क्या है उम्मीद - Union Budget 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज संसद में पेश हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश की. नई सरकार बनने के बाद यह Modi 3.0 का पहला बजट पेश हुआ. जिसे लेकर राजस्थान को भी बड़ी उम्मीदें हैं.

Modi 3.0 का पहला बजट आज
Modi 3.0 का पहला बजट आज (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 11:27 AM IST

जयपुर: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट से देश के सभी राज्यों को उम्मीदें हैं. इसमें प्रदेश के सभी वर्ग के लोग भी निगाह लगाकर इंतजार कर रहे हैं. खास तौर पर उद्योग और व्यापार को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि 5 साल के बाद फिर से केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार है. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को महिलाओं किसान और गांव वालों के लिए बेहतर बता चुकी हैं. जाहिर है कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है ऐसे में यहां दिल्ली मुंबई फ्रेट कॉरिडोर और बाड़मेर में पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स जैसे प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलने की उम्मीद रहेगी.

पेयजल को लेकर विशेष राज्य का दर्जा : राजस्थान में लंबे समय से पेयजल को लेकर जनता ने हर सरकार के समक्ष मांग रखी है. लिहाजा इस बजट में पेयजल परियोजनाओं को लेकर राजस्थान के लिहाज से कोई बड़ी घोषणा संभव हो सकती है. पाकिस्तान बहकर जाने वाले पानी को पश्चिमी राजस्थान के जिलों तक पहुंचाने के लिए सरकार इस बजट में किसी परियोजना का ऐलान कर सकती है. इसी तरह से पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट के लिए भी बजट में वित्तीय आवंटन की राह खोली जा सकती है. जल जीवन मिशन को लेकर राजस्थान में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर नई रणनीति का खाका भी बनाया जा सकता है.

पढ़ें: संसद में आज पेश होगा आम बजट... जानिए महिला वित्त मंत्री से क्या है प्रदेश की महिलाओं को उम्मीदें - Budget 2024 Expectation

बिजली को लेकर भी उम्मीद : राजस्थान में ऊर्जा संकट के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार सोलर एनर्जी पर अपना फोकस रख सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट में पश्चिमी राजस्थान समेत बाकी हिस्सों में सौर ऊर्जा को लेकर ज्यादा से ज्यादा बिजली उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नई स्कीम का ऐलान किया जा सकता है. ताकि घर-घर की छत से ऊर्जा उत्पादन के जरिए बिजली संकट को कम किया जा सके. सरकार सोलर प्रोजेक्ट को लेकर सब्सिडी का दायरा भी बढ़ा सकती है.

रेल परियोजनाओं को लेकर भी इंतजार : राजस्थान की लिहाज से निर्मला सीतारमण के सातवें बजट ने रेल प्रोजेक्ट्स को लेकर भी घोषणा संभव है. टोंक में रेलवे लाइन का इंतजार खत्म हो सकता है. वहीं खाटू श्याम जी और सालासर में रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे के बाद अब वित्तीय आवंटन भी किया जा सकता है. प्रमुख शहरों को लंबी दूरी की नई गाड़ियों के अलावा विद्युतीकरण और रेलमार्गों के दोहरीकरण को लेकर भी बड़ी घोषणाएं संभव है.

पढ़ें: केंद्रीय बजट से बीकानेर को रेल फाटकों की समस्या, पोटाश खनन और सेरेमिक हब को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद - Union Budget 2024

युवाओं को भी बड़ी उम्मीद : मौजूदा वक्त में हर सरकार से युवा वर्ग नौकरियों की उम्मीद कर रहा है. उम्मीद है कि इस बजट में रक्षा क्षेत्र को लेकर अग्नि वीर जैसी योजना में सैनिकों के लिए ज्यादा वित्तीय लाभ देने का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अवसर पैदा करने वाले क्षेत्रों को भी बजट का आवंटन बढ़ा कर दिया जा सकता है.

किसान को भी है इंतजार : प्रदेश के किसानों को भी नरेंद्र मोदी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं. इस बजट में श्री अन्न प्रोजेक्ट के तहत मोटे अनाज यानी मिलेट्स में शामिल बाजरे को लेकर बड़ी घोषणा के इंतजार में है. प्रदेश के किसान समर्थन मूल्य पर खरीद और बाजरा आधारित फूड प्रोडक्ट्स को लेकर यूनिट स्थापित करने के मसले पर केंद्र की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रहे हैं. इसके अलावा नेहरू क्षेत्र के किसानों को भी पाइपलाइन में चल रहे प्रोजेक्ट्स को लेकर सिंचाई के पानी पर केंद्र के बड़े फैसले का इंतजार रहेगा.

जयपुर: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के पहले आम बजट से देश के सभी राज्यों को उम्मीदें हैं. इसमें प्रदेश के सभी वर्ग के लोग भी निगाह लगाकर इंतजार कर रहे हैं. खास तौर पर उद्योग और व्यापार को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि 5 साल के बाद फिर से केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार है. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को महिलाओं किसान और गांव वालों के लिए बेहतर बता चुकी हैं. जाहिर है कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है ऐसे में यहां दिल्ली मुंबई फ्रेट कॉरिडोर और बाड़मेर में पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स जैसे प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलने की उम्मीद रहेगी.

पेयजल को लेकर विशेष राज्य का दर्जा : राजस्थान में लंबे समय से पेयजल को लेकर जनता ने हर सरकार के समक्ष मांग रखी है. लिहाजा इस बजट में पेयजल परियोजनाओं को लेकर राजस्थान के लिहाज से कोई बड़ी घोषणा संभव हो सकती है. पाकिस्तान बहकर जाने वाले पानी को पश्चिमी राजस्थान के जिलों तक पहुंचाने के लिए सरकार इस बजट में किसी परियोजना का ऐलान कर सकती है. इसी तरह से पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट के लिए भी बजट में वित्तीय आवंटन की राह खोली जा सकती है. जल जीवन मिशन को लेकर राजस्थान में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर नई रणनीति का खाका भी बनाया जा सकता है.

पढ़ें: संसद में आज पेश होगा आम बजट... जानिए महिला वित्त मंत्री से क्या है प्रदेश की महिलाओं को उम्मीदें - Budget 2024 Expectation

बिजली को लेकर भी उम्मीद : राजस्थान में ऊर्जा संकट के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार सोलर एनर्जी पर अपना फोकस रख सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट में पश्चिमी राजस्थान समेत बाकी हिस्सों में सौर ऊर्जा को लेकर ज्यादा से ज्यादा बिजली उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नई स्कीम का ऐलान किया जा सकता है. ताकि घर-घर की छत से ऊर्जा उत्पादन के जरिए बिजली संकट को कम किया जा सके. सरकार सोलर प्रोजेक्ट को लेकर सब्सिडी का दायरा भी बढ़ा सकती है.

रेल परियोजनाओं को लेकर भी इंतजार : राजस्थान की लिहाज से निर्मला सीतारमण के सातवें बजट ने रेल प्रोजेक्ट्स को लेकर भी घोषणा संभव है. टोंक में रेलवे लाइन का इंतजार खत्म हो सकता है. वहीं खाटू श्याम जी और सालासर में रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे के बाद अब वित्तीय आवंटन भी किया जा सकता है. प्रमुख शहरों को लंबी दूरी की नई गाड़ियों के अलावा विद्युतीकरण और रेलमार्गों के दोहरीकरण को लेकर भी बड़ी घोषणाएं संभव है.

पढ़ें: केंद्रीय बजट से बीकानेर को रेल फाटकों की समस्या, पोटाश खनन और सेरेमिक हब को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद - Union Budget 2024

युवाओं को भी बड़ी उम्मीद : मौजूदा वक्त में हर सरकार से युवा वर्ग नौकरियों की उम्मीद कर रहा है. उम्मीद है कि इस बजट में रक्षा क्षेत्र को लेकर अग्नि वीर जैसी योजना में सैनिकों के लिए ज्यादा वित्तीय लाभ देने का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अवसर पैदा करने वाले क्षेत्रों को भी बजट का आवंटन बढ़ा कर दिया जा सकता है.

किसान को भी है इंतजार : प्रदेश के किसानों को भी नरेंद्र मोदी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं. इस बजट में श्री अन्न प्रोजेक्ट के तहत मोटे अनाज यानी मिलेट्स में शामिल बाजरे को लेकर बड़ी घोषणा के इंतजार में है. प्रदेश के किसान समर्थन मूल्य पर खरीद और बाजरा आधारित फूड प्रोडक्ट्स को लेकर यूनिट स्थापित करने के मसले पर केंद्र की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रहे हैं. इसके अलावा नेहरू क्षेत्र के किसानों को भी पाइपलाइन में चल रहे प्रोजेक्ट्स को लेकर सिंचाई के पानी पर केंद्र के बड़े फैसले का इंतजार रहेगा.

Last Updated : Jul 23, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.