भोपाल। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को पाकिस्तान से फोन करके उनकी लोकेशन पूछी गई. पहले एक नंबर से फोन आया, लेकिन जब सवाल का जवाब नहीं दिया गया, तो थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से सुरक्षा अधिकारी को फोन आया और फिर वही सवाल दोहराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और एडीजी इंटेलिजेंस को दी गई है.
पूछा बताओ आपकी लोकेशन क्या है
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यालय ने जानकारी दी कि उमा भारती के सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन किए गए. उन्होंने बार-बार सुरक्षा अधिकारी से उनकी लोकेशन पूछी, उन्होंने बताया कि वे क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए आने के लिए लोकेशन जानना चाहते हैं. उन दोनों व्हाट्सअप नंबरों को जब ट्रू कॉलर आईडी पर सर्च किया गया, तो एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन का पाया गया. जबकि दूसरा नंबर दुबई के अब्बास का निकला. यह पूरी जानकारी सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने व्हाट्सअप नंबरों और नाम सहित प्रदेश के मुखिया और एजीडी इंटेलिजेंस को तुरंत भेज दी है.
अयोध्या कांड से जुड़ी रही हैं उमा
उमा भारती अयोध्या आंदोलन से जुड़ी रही हैं. उनका नाम बाबरी विध्वंस कांड से भी जुड़ता रहा है. प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती को 2012 में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. तब वे उत्तर प्रदेश के चरखारी विधानसभा से विधायक थीं. उस वक्त श्यामला हिल्स स्थित उनके लैंडलाइन पर दो दिनों तक धमकी भरे फोन आए थे. जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.