ETV Bharat / bharat

बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 41 दिनों में ही कर लिए सवा करोड़ लोगों ने दर्शन - baba mahakaal

Ujjain mahakaleshwar devotees record : 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं पर इस वर्ष की शुरुआत में ही भक्तों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Ujjain mahakaleshwar devotees record
बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 8:45 AM IST

बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उज्जैन. नव वर्ष की शुरुआत से ही लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल (Mahakal) के दर्शन किए हैं. इसके बाद भी उसी रफ्तार से श्रद्धालुओं के आने और दर्शन का सिलसिला जारी है. यही वजह है कि भोलेनाथ के भक्त साल के शुरुआती 41 दिनों में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, 1 जनवरी से लेकर 10 फरवरी 2024 तक 1 करोड़ 20 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं.

महाकाल लोक निर्माण के बाद रिकॉर्ड तोड़ दर्शन

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain mahakaleshwar mandir) में श्री महाकाल महालोक के निर्माण के बाद दर्शनार्थिंयों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी मंदिर में श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन की व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखते हैं। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने कहा, श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य रूप से भी प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख से 02 लाख भक्त दर्शन के लिए आते हैं, वहीं विशेष पर्व के दिनों व अवकाश के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है.

विशेष दिनों में बन रहे दर्शन के नए रिकॉर्ड

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने आगे कहा, 31 दिसम्बर 2023 व 01 जनवरी 2024 को ही भगवान की चलित भस्म आरती में लगभग 45 हजार और प्रातः 06 बजे से रात्रि शयन आरती तक लगभग 8 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए थे. वहीं 15 जनवरी 2024 मकर संक्रान्ति के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए. इसी प्रकार 26,27 व 28 जनवरी 2024 को लगभग 10 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए.

Ujjain mahakaleshwar devotees record
बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Read more -

17 से 22 जनवरी के बीच पहुंचे लाखों भक्त

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आगे बताया गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवतर पर 17 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक महाकाल मंदिर में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान भी लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस प्रकार 1 जनवरी 2024 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक 1 करोड़ 20 लाख भक्त महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अल सुबह भस्म आरती के साथ ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है.

बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उज्जैन. नव वर्ष की शुरुआत से ही लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल (Mahakal) के दर्शन किए हैं. इसके बाद भी उसी रफ्तार से श्रद्धालुओं के आने और दर्शन का सिलसिला जारी है. यही वजह है कि भोलेनाथ के भक्त साल के शुरुआती 41 दिनों में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, 1 जनवरी से लेकर 10 फरवरी 2024 तक 1 करोड़ 20 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं.

महाकाल लोक निर्माण के बाद रिकॉर्ड तोड़ दर्शन

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain mahakaleshwar mandir) में श्री महाकाल महालोक के निर्माण के बाद दर्शनार्थिंयों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी मंदिर में श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन की व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखते हैं। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने कहा, श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य रूप से भी प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख से 02 लाख भक्त दर्शन के लिए आते हैं, वहीं विशेष पर्व के दिनों व अवकाश के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है.

विशेष दिनों में बन रहे दर्शन के नए रिकॉर्ड

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने आगे कहा, 31 दिसम्बर 2023 व 01 जनवरी 2024 को ही भगवान की चलित भस्म आरती में लगभग 45 हजार और प्रातः 06 बजे से रात्रि शयन आरती तक लगभग 8 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए थे. वहीं 15 जनवरी 2024 मकर संक्रान्ति के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए. इसी प्रकार 26,27 व 28 जनवरी 2024 को लगभग 10 लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए.

Ujjain mahakaleshwar devotees record
बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Read more -

17 से 22 जनवरी के बीच पहुंचे लाखों भक्त

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आगे बताया गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवतर पर 17 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक महाकाल मंदिर में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान भी लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस प्रकार 1 जनवरी 2024 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक 1 करोड़ 20 लाख भक्त महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अल सुबह भस्म आरती के साथ ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.