उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते के महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के सामने महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार अचानक गिर गई. मलबे में कई लोग दब गए. जिनमें दो लोगों की मौत की खबर है. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को मलबे से निकाल लिया है. मंदिर प्रशासन समिति के कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए थे. घटना पर सीएम मोहन यादव ने 'X' हैंडल पर ट्वीट कर दुख जताया है.
मंदिर के सामने स्कूल की दीवार गिरी
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में आफत की बारिश जारी है. शुक्रवार को भी तेज बारिश हो रही है. इसी बीच शाम को महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के सामने महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मलबे में करीब 12 लोग दब गए. सूचना मिलते हीम पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. रात होने के चलते टीम को रेस्क्यू में परेशानी आई. मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर एसपी प्रदीप शर्मा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.
उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से स्थानीय दो लोगों की मृत्यु की अत्यंत ही दुःखद घटना हुई है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 27, 2024
बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों…
यह एक प्राकृतिक आपदा-मंदिर पुजारी
महाकाल मंदिर आशीष पुजारी का कहना है कि, यहां एक दुखद हादसा हुआ है, यह एक प्राकृतिक आपदा ही कही जाएगी. बारिश के कारण मंदिर के चार नंबर गेट के सामने वाली दीवार गिर गई. हम सब लोग अस्पताल के अंदर हैं. शासन प्रशासन व्यवस्थाओं को बनाने में लगा हुआ है. कुछ लोगों के घायल होने की संभावना है.'' उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह का कहना है कि, ''महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा स्कूल की बाउंड्रीवाल गिर गई है. मलबे में दबने से 22 साल की फरहीन और 27 वर्षीय अजय की मौत हो गई है. जबकि 2 घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. मामले में जांच की जाएगी की दीवार किन कारणों से गिरी है, एसडीएम मामले की जांच करेंगे.''