ETV Bharat / bharat

नहीं काम आई दुआ...चाकूबाजी में घायल छात्र ने तोड़ा दम, 24 घंटे के लिए बढ़ाई गई नेटबंदी, आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद - Udaipur Violence - UDAIPUR VIOLENCE

Injured Student Dies in Hospital : उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र ने सोमवार को दम तोड़ दिया. मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी भी बांधी थी. अगले 24 घंटे के लिए नेटबंदी बढ़ाई गई है. मंगलवार को शहर के स्कूल-कॉलेज एहतियातन बंद रहेंगे.

चाकूबाजी घटना में घायल छात्र ने तोड़ा दम
चाकूबाजी घटना में घायल छात्र ने तोड़ा दम (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 9:34 AM IST

अस्पताल के बाहर भी जमा होने लगी भीड़ (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र ने दम तोड़ दिया. उसका एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी. छात्र की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल छावनी बन गया. अस्पताल के बाहर भी भीड़ जमा हो गई. हालात को देखते हुए उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए नेटबदी बढ़ाई गई है. वहीं, प्रशासन के आदेश से मंगलवार को शहर के स्कूल-कॉलेज एहतियात बंद रहेंगे. हालांकि, आज यानी मंगलवार को आयोजित होने वाली परीक्षाएं यथावत रहेंगी.

पढ़ें. उदयपुर चाकूबाजी घटना में प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर चला बुलडोजर, 24 घंटे और बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि छात्र का निधन होने की सूचना मिली है. उसे बचाने का पूरा प्रयास किया गया था. जयपुर और कोटा से भी स्पेशल डॉक्टर की टीम आई थी, लेकिन इसके बावजूद भी हम उसको बचा नहीं पाए. वहीं, बेटे की मौत के बाद मां चीख-चीख कर हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रही है. इस बीच अस्पताल छावनी बन गई है, बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. उधर, छात्र की मौत की खबर सुनरकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए इमरजेंसी गेट के सामने एकत्रित हो गए.

भगवान परिवार जनों को शक्ति दें. मैं अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. कानून अपना काम कर रहा है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया, उसे कठोर से कठोर सजा मिले. : बाबूलाल खराड़ी, कैबिनेट मंत्री

सरकार ने और चिकित्सकों ने छात्र को बचाने के लिए सभी संभव उपाय किए थे. सिर्फ परिवार का बच्चा ही नहीं गया, हम सभी लोग छात्र की मृत्यु से दुखी हैं. जयपुर से भी डॉक्टरों की टीम बुलाई गई थी, लेकिन फिर भी उसे नहीं बचा पाए. सरकार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मकान पर बुलडोजर चला दिया है, लेकिन इसकी पुख्ता व्यवस्था हो कि जल्द से जल्द आरोपी को सजा मिले. परिवार को सरकार से जितनी मदद की जा सकती है उसकी कोशिश की जा रही है. आज रक्षा बंधन का त्योहार है. बड़ी संख्या महिलाएं बाजार में हैं, इसलिए शांति बनाए रखें. : गुलाबचंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब

छात्र के परिजनों के साथ पूरा उदयपुर शहर है. छात्र को बचाने के लिए सरकार ने कई तरह के प्रयास किए. बाहर से डॉक्टर बुलाए गए. उदयपुर के सभी डॉक्टर लगे रहे. सभी लोगों ने उसके स्वस्थ होने की दुआ भी मांगी, लेकिन छात्र हमारे बीच नहीं रहा. परिवार को सभी तरह की मदद मिलेगी. मैं अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें : राजेंद्र भट्ट, उदयपुर संभागीय आयुक्त

पढ़ें. 24 घंटे के लिए उदयपुर में और बढ़ाई गई नेटबंदी..आज रात 10 बजे तक नेट रहेगा बंद

ये था घटनाक्रम : 16 अगस्त को दोनों छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी. आरोपी छात्र ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि होमवर्क कॉपी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था. हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी छात्र ने लंच के दौरान अपने स्कूटी में चाकू रख लिया और जैसे ही लंच हुआ उसने छात्र पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी छात्र अपनी स्कूटी से फरार हो गया. घटना के बाद छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने कपासन चित्तौड़गढ़ से एक मेले के दौरान 400 में एक चाकू खरीदा था. आरोपी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया है.

पढे़ं. स्कूली छात्र चाकूबाजी मामला : दो छात्रों के झगड़े की घटना में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

3 दिन बाद तोड़ा दम : घटना के बाद से ही जिले में तनाव का माहौल बन गया है. पूरे जिले में नेटबंदी की गई है. वहीं, छात्र के इलाज के लिए जयपुर और कोटा से स्पेशल डॉक्टर भी बुलाए गए थे. छात्र की मौत से कुछ देर पहले उसकी बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी और अपने भाई की स्वस्थ होने की दुआ की थी. फिलहाल, पूरे शहर में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

अस्पताल के बाहर भी जमा होने लगी भीड़ (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र ने दम तोड़ दिया. उसका एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी. छात्र की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल छावनी बन गया. अस्पताल के बाहर भी भीड़ जमा हो गई. हालात को देखते हुए उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए नेटबदी बढ़ाई गई है. वहीं, प्रशासन के आदेश से मंगलवार को शहर के स्कूल-कॉलेज एहतियात बंद रहेंगे. हालांकि, आज यानी मंगलवार को आयोजित होने वाली परीक्षाएं यथावत रहेंगी.

पढ़ें. उदयपुर चाकूबाजी घटना में प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर चला बुलडोजर, 24 घंटे और बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि छात्र का निधन होने की सूचना मिली है. उसे बचाने का पूरा प्रयास किया गया था. जयपुर और कोटा से भी स्पेशल डॉक्टर की टीम आई थी, लेकिन इसके बावजूद भी हम उसको बचा नहीं पाए. वहीं, बेटे की मौत के बाद मां चीख-चीख कर हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रही है. इस बीच अस्पताल छावनी बन गई है, बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. उधर, छात्र की मौत की खबर सुनरकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए इमरजेंसी गेट के सामने एकत्रित हो गए.

भगवान परिवार जनों को शक्ति दें. मैं अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. कानून अपना काम कर रहा है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया, उसे कठोर से कठोर सजा मिले. : बाबूलाल खराड़ी, कैबिनेट मंत्री

सरकार ने और चिकित्सकों ने छात्र को बचाने के लिए सभी संभव उपाय किए थे. सिर्फ परिवार का बच्चा ही नहीं गया, हम सभी लोग छात्र की मृत्यु से दुखी हैं. जयपुर से भी डॉक्टरों की टीम बुलाई गई थी, लेकिन फिर भी उसे नहीं बचा पाए. सरकार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मकान पर बुलडोजर चला दिया है, लेकिन इसकी पुख्ता व्यवस्था हो कि जल्द से जल्द आरोपी को सजा मिले. परिवार को सरकार से जितनी मदद की जा सकती है उसकी कोशिश की जा रही है. आज रक्षा बंधन का त्योहार है. बड़ी संख्या महिलाएं बाजार में हैं, इसलिए शांति बनाए रखें. : गुलाबचंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब

छात्र के परिजनों के साथ पूरा उदयपुर शहर है. छात्र को बचाने के लिए सरकार ने कई तरह के प्रयास किए. बाहर से डॉक्टर बुलाए गए. उदयपुर के सभी डॉक्टर लगे रहे. सभी लोगों ने उसके स्वस्थ होने की दुआ भी मांगी, लेकिन छात्र हमारे बीच नहीं रहा. परिवार को सभी तरह की मदद मिलेगी. मैं अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें : राजेंद्र भट्ट, उदयपुर संभागीय आयुक्त

पढ़ें. 24 घंटे के लिए उदयपुर में और बढ़ाई गई नेटबंदी..आज रात 10 बजे तक नेट रहेगा बंद

ये था घटनाक्रम : 16 अगस्त को दोनों छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी. आरोपी छात्र ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि होमवर्क कॉपी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था. हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी छात्र ने लंच के दौरान अपने स्कूटी में चाकू रख लिया और जैसे ही लंच हुआ उसने छात्र पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी छात्र अपनी स्कूटी से फरार हो गया. घटना के बाद छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने कपासन चित्तौड़गढ़ से एक मेले के दौरान 400 में एक चाकू खरीदा था. आरोपी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया है.

पढे़ं. स्कूली छात्र चाकूबाजी मामला : दो छात्रों के झगड़े की घटना में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

3 दिन बाद तोड़ा दम : घटना के बाद से ही जिले में तनाव का माहौल बन गया है. पूरे जिले में नेटबंदी की गई है. वहीं, छात्र के इलाज के लिए जयपुर और कोटा से स्पेशल डॉक्टर भी बुलाए गए थे. छात्र की मौत से कुछ देर पहले उसकी बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी और अपने भाई की स्वस्थ होने की दुआ की थी. फिलहाल, पूरे शहर में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Aug 20, 2024, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.