कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के गुगलधर इलाके में आज शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह सुबह सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार समेत कई सामग्रियां बरामद की हैं. अभी भी सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है.
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया एकाउंट 'एक्स' पर यह जानकारी दी गई है. बता दे, गुगलधर में एनकाउंटर की शुरुआत तब हुई जब सेना को यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने उन्हें घेर लिया. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया.
OP GUGALDHAR, #Kupwara
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 4, 2024
On 04 Oct 2024, based on intelligence about infiltration attempt, a joint operation by the #IndianArmy and @JmuKmrPolice was launched at Gugaldhar, Kupwara. Alert troops spotted suspicious activity and challenged, leading to exchange of firing with… pic.twitter.com/64ZCSoiOEj
सेना ने इस पर बयान देते हुए कहा कि जब्त किए गए हथियार और अन्य सामग्रियों से साफ पता चलता है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक मे थे. इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय सेना ने चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया कर रही है. किसी बड़ी आतंकी साजिश से पहले ही सेना उनके मंसूबों पर पानी फेर देती है.
बता दें, शुक्रवार 4 अक्टूबर को कुपवाड़ा में सेना को जानकारी मिली कि यहां कुछ आतंकी छिपे हैं. तुरंत इलाके को घेर लिया गया. सुरक्षाबलों ने वहां कुछ हरकतें देखीं और फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की कोशिशें नाकाम हो गईं.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़