ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों पर बना रोडमैप - छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों

Congress Screening Committee दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इस मीटिंग में शामिल हुए. Lok Sabha Elections

Congress Screening Committee
दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 7:46 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर: नई दिल्ली में कांग्रेस स्कीनिंग कमेटी की रविवार को बैठक हुई. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हुई. इस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुल 11 सीटो पर नाम तय कर लिया गया है. कुछ सीटों को लेकर पैनल भी बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम फैसला अब कांग्रेस सीईसी की बैठक में लिया जाएगा.

टीएस सिंहदेव ने मीटिंग के बारे में मीडिया को बताया: इस मीटिंग पर मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि"छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सभी 11 सीटों पर मंथन का दौर चला है. चर्चा पूरी हुई है. अंतिम फैसला अब CEC की बैठक में होगा. स्क्रीनिंग कमेटी का काम पूरा हो गया है. मैं पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ूंगा. लेकिन पार्टी राज्य के बड़े चेहरे को चुनाव में उतार सकती है."

मोदी पर सिंहदेव का हमला: आस्था के पवित्र स्थानों का महत्व नहीं समझ पाए पीएम मोदी के कांग्रेस के इन आरोपों पर सिंहदेव ने मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "मोदी जी गुजरात से हैं. वह गुजरात के बारे में भूल गए हैं. सोमनाथ मंदिर का दोबारा निर्माण कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हुआ था. मोदी जी को यह नहीं भूलना चाहिए. लगता है कि वो अपने गुजरात के बारे में भूल गए"

रजनी पाटिल ने क्या कहा: इस मीटिंग के बारे में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन रजनी पाटिल ने भी मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर नाम तय हो गए हैं. CEC अब अंतिम फैसला करेगी. चुनाव में जीत को लेकर मेगा मंथन हुआ है. हम चुनाव अच्छे से जीतेंगे. कई सीटों पर पैनल बनाया गया है."

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बयान: इस मीटिंग पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने दावा किया कि" छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. सभी सीटों पर जीतने वाले दावेदारों का नाम तय किया गया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव हारी है. लेकिन वोटों का प्रतिशत कांग्रेस का इंटैक्ट है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी से सिर्फ एक परसेंट वोट कम मिले हैं. साय सरकार और मोदी सरकार दोनों फेल है. राज्य सरकार ने अब तक अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है. सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाना बीजेपी का काम है. धरातल पर छत्तीसगढ़ के लोग दुखी हैं. इसलिए लोगों को कांग्रेस से आशाएं हैं. हम भूपेश बघेल के काम पर वोट मांगेंगे"

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी ने करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद से लगातार कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर फोकस कर रही है. अब ऐसे में देखना होगा कि स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के फैसलों को कब तक अमली जामा पहनाया जाता है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा दावा, मोदी सरकार को INDI अलायंस देगी पटखनी

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपनी पार्टी के बूथ एजेंट की तुलना 'कुत्ते' से की, भाजपा ने की निंदा

नई दिल्ली/रायपुर: नई दिल्ली में कांग्रेस स्कीनिंग कमेटी की रविवार को बैठक हुई. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हुई. इस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुल 11 सीटो पर नाम तय कर लिया गया है. कुछ सीटों को लेकर पैनल भी बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम फैसला अब कांग्रेस सीईसी की बैठक में लिया जाएगा.

टीएस सिंहदेव ने मीटिंग के बारे में मीडिया को बताया: इस मीटिंग पर मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि"छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सभी 11 सीटों पर मंथन का दौर चला है. चर्चा पूरी हुई है. अंतिम फैसला अब CEC की बैठक में होगा. स्क्रीनिंग कमेटी का काम पूरा हो गया है. मैं पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ूंगा. लेकिन पार्टी राज्य के बड़े चेहरे को चुनाव में उतार सकती है."

मोदी पर सिंहदेव का हमला: आस्था के पवित्र स्थानों का महत्व नहीं समझ पाए पीएम मोदी के कांग्रेस के इन आरोपों पर सिंहदेव ने मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "मोदी जी गुजरात से हैं. वह गुजरात के बारे में भूल गए हैं. सोमनाथ मंदिर का दोबारा निर्माण कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हुआ था. मोदी जी को यह नहीं भूलना चाहिए. लगता है कि वो अपने गुजरात के बारे में भूल गए"

रजनी पाटिल ने क्या कहा: इस मीटिंग के बारे में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन रजनी पाटिल ने भी मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर नाम तय हो गए हैं. CEC अब अंतिम फैसला करेगी. चुनाव में जीत को लेकर मेगा मंथन हुआ है. हम चुनाव अच्छे से जीतेंगे. कई सीटों पर पैनल बनाया गया है."

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बयान: इस मीटिंग पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने दावा किया कि" छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. सभी सीटों पर जीतने वाले दावेदारों का नाम तय किया गया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव हारी है. लेकिन वोटों का प्रतिशत कांग्रेस का इंटैक्ट है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी से सिर्फ एक परसेंट वोट कम मिले हैं. साय सरकार और मोदी सरकार दोनों फेल है. राज्य सरकार ने अब तक अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है. सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाना बीजेपी का काम है. धरातल पर छत्तीसगढ़ के लोग दुखी हैं. इसलिए लोगों को कांग्रेस से आशाएं हैं. हम भूपेश बघेल के काम पर वोट मांगेंगे"

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी ने करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद से लगातार कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर फोकस कर रही है. अब ऐसे में देखना होगा कि स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के फैसलों को कब तक अमली जामा पहनाया जाता है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा दावा, मोदी सरकार को INDI अलायंस देगी पटखनी

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपनी पार्टी के बूथ एजेंट की तुलना 'कुत्ते' से की, भाजपा ने की निंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.