हल्द्वानी: चार दिनों पहले आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले व्यक्ति ने 25 जून को घर पर ही आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे परिजन हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां आज सोमवार एक जुलाई को उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की उम्र करीब 38 साल है, जिसका नाम अजय कुमार है, जो यूपी के मुरादाबाद जिले के फतेहउल्लाह गंज ठाकुरद्वारा का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि 25 जून की रात कर्ज से परेशान होकर अजय कुमार ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसका पहले मुरादाबाद में इलाज चल रहा था, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन यहां भी डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए.
परिजनों ने बताया कि अजय की चार साल पहले शादी हुई थी. शादी के लिए उसने कर्ज लिया था. कर्ज चुकाने के साथ-साथ मासिक कमेटी की किस्तें भी भर रहा था. अजय मजदूरी करता था. परिवार में उसकी पत्नी बबिता और दो बेटियां हैं.
परिजनों के मुताबिक 25 जून की रात अजय ने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तभी घरवालों की नजर उस पर पड़ गई थी. जिसके बाद वो उसे हॉस्पिटल लेकर गए थे, लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच पाई और चार दिनों के इलाज के बाद हल्द्वानी में अजय की मौत हो गई.
पढ़ें--